DMCA.com Protection Status हीट स्ट्रोक का मुंहतोड़ जवाब है ये शरबत, गर्मी की करेगा ऐसी-तैसी, रोज पिएं एक गिलास, कई रोगों की एक दवा – News Market

हीट स्ट्रोक का मुंहतोड़ जवाब है ये शरबत, गर्मी की करेगा ऐसी-तैसी, रोज पिएं एक गिलास, कई रोगों की एक दवा

हीट स्ट्रोक का मुंहतोड़ जवाब है ये शरबत, गर्मी की करेगा ऐसी-तैसी, रोज पिएं एक गिलास, कई रोगों की एक दवा

[ad_1]

रांची. गर्मी से फिलहाल लोगों का हाल-बेहाल है. ऐसे में इस समय डाइट का खास ख्याल रखना काफी जरूरी हो जाता है. गर्मी में खाना भी ज्यादा नहीं खिलाता, ऐसे में लोगों को जूस और फलों का सेवन खूब करना चाहिए, जिससे डिहाइड्रेशन की समस्या पैदा न हो. गर्मी के मौसम में बेल का शरबत अमृत माना गया है. इसके एक नहीं अनेक फायदे हैं, जिसे आपको जरूर जानना चाहिए.

रांची के आयुर्वेदिक डॉ. वीके पांडे (विनोबा भावे यूनिवर्सिटी से BAMS व झारखंड सरकार में मेडिकल ऑफिसर) बताते हैं कि बेल का शरबत इस भीषण गर्मी में तमाम तरह की शारीरिक दिक्कतों के लिए रामबाण है. कायदे से इस समय हर दिन एक गिलास बेल के शरबत का सेवन जरूर करना चाहिए. क्योंकि बेल की तासीर काफी ठंडा होती है. इसमें कम से कम 95% पानी होता है, जिससे शरीर में जाकर यह चमत्कारिक रूप से काम करता है.

गर्मी में है फायदेमंद
डॉ. वीके पांडे बताते हैं कि दरअसल 95% पानी होने की वजह से बेल के शरबत का सेवन करने से शरीर में पानी की कमी नहीं होती. बॉडी 24 घंटे हाइड्रेट रहती है, जिससे अधिक प्यास लगने की समस्या या फिर बॉडी में इलेक्ट्रोलाइट इंबैलेंस होने की समस्या नहीं होती. आप हमेशा एक्टिव महसूस करेंगे. इसके अलावा इसमें विटामिन A, B, C, जिंक, मैग्नीशियम, पोटेशियम व आयरन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इस वजह से एक तो आपकी इम्यूनिटी सिस्टम मजबूत रहेगी और शरीर में कमजोरी जैसी समस्या नहीं होगी. यह आपको सीधे हीट स्ट्रोक से भी बचाता है.

हर दिन करें सेवन
डॉ. वीके पांडे बताते हैं कि क्योंकि बेल में शुगर न के बराबर होती है, इसलिए डायबिटीज पेशेंट से लेकर बच्चे तक इस शरबत का सेवन कर सकते हैं. शरबत बनाने के लिए बस आपको एक बेल लेना है और उसके गुदा भाग को निकाल कर अगर आप उसमें हल्की चीनी डालना चाहते हैं तो डालकर मिक्सी में पीस लें. इसे बनाना भी बड़ा आसान है.

कितनी ही कहानियां हैं हमारे आसपास, हमारे गांव में-हमारे शहर में. किसी की सफलता की कहानी, किसी के गिरने की और उसके उठने की कहानी, किसान की कहानी, शहर की किसी परंपरा या किसी मंदिर की कहानी, रोजगार देने वाले की कहानी, किसी का सहारा बनने वाले की कहानी…इन कहानियों को दुनिया के सामने लाना, यही तो है लोकल-18. इसलिए आप भी हमसे जुड़ें. हमें बताएं अपने आसपास की कहानी. हमें वॉट्सऐप करें हमारे नंबर पर,  08700866366

Tags: Food 18, Health benefit, Local18, Ranchi news, Summer Food

Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *