DMCA.com Protection Status गुनगुना पानी पीने से कब्ज ही नहीं, हेल्‍थ से जुड़ी 5 समस्याएं भी रहती हैं दूर, जानें पीने का असरदार तरीका – News Market

गुनगुना पानी पीने से कब्ज ही नहीं, हेल्‍थ से जुड़ी 5 समस्याएं भी रहती हैं दूर, जानें पीने का असरदार तरीका

गुनगुना पानी पीने से कब्ज ही नहीं, हेल्‍थ से जुड़ी 5 समस्याएं भी रहती हैं दूर, जानें पीने का असरदार तरीका

[ad_1]

हाइलाइट्स

गर्म पानी का सेवन करें तो यह तनाव और एंजायटी से आराम दिला सकता है.
साइनस की समस्‍या रहती है तो आप गुनगुना पानी का सेवन जरूर करें.

Benefits of Drinking lukewarm water: शोधों में पाया गया है कि अगर आप अपनी सेहत को सुधारना चाहते हैं तो ठंडे पानी की बजाय गुनगुने पानी (lukewarm water) को अपनी डाइट में शामिल कर लें. अगर आप हल्‍के गर्म तापमान के पानी को पिएंगे तो यह आपके ओवर ऑल हेल्‍थ को सुधारने में मदद कर सकता है. मेडिकल न्‍यूज टूडे के मुताबिक, दरअसल, जब आप पानी कम पीते हैं तो छोटी आंत भोजन में मौजूद पानी को अवशाेषित कर लेता है. इससे शरीर में डिहाइड्रेशन की समस्‍या शुरू हो जाती है. जब ये समस्‍या क्रोनिक हो जाती है तो इसकी वजह से कब्‍ज की समस्‍या शुरू हो जाती है. यही नहीं, इसकी वजह से ब्‍लोटिंग जैसी परेशानियां भी हमें परेशान करने लगती हैं. जब आप पानी को थोड़ा गर्म कर पीते हैं तो इससे फूड का ब्रेकडाउन तेजी से होता है. यह बाउल मूवमेंट को तेज कर कब्‍ज की समस्‍या को दूर करने का काम करता है.

गुनगुना पानी पीने के फायदे (Benefits of Drinking Lukewarm water)

बॉडी डिटॉक्‍स
जब आप पानी को गर्म करके पीते हैं तो इससे शरीर में गर्माहट महसूस होती है और शरीर से पसीना आने लगता है. इससे स्किन पोर्स पर मौजूद टॉक्सिन चीजें हटती हैं और पोर्स क्‍लीन हो जाते हैं. यही नहीं, पेट भी आसानी से साफ हो जाता है.

दर्द से आराम
दरअसल, जब आप गर्म पानी पीते हैं तो ब्‍लड वेन्‍स फैलता है, जिससे ब्‍लड सर्कुलेशन अच्‍छा होता है. ऐसा होने पर मसल्‍स में दर्द की समस्‍या दूर होती है और मसल्‍स रिलैक्‍स होता है.

वजन करे कम
जब आप पानी का तापमान 98.6 के आसपास रखते हैं और इसे पीते हैं तो यह आपके मेटाबॉलिज्‍म (metabolism) को 40 प्रतिशत तक बढ़ा देता है. इससे लगभग आधे घंटे या 40 मिनट तक भूख नहीं लगती.

इसे भी पढ़ें : 100 से ज्यादा बीमारियों की दवा है ये जंगली फल, सेवन करते ही क्लीन स्वीप होगी पेट की गंदगी, डायबिटीज भी रहेगा कंट्रोल

सर्दी से छुटकारा
अगर आपको बार-बार सर्दी लग जाती है या साइनस की समस्‍या रहती है तो आप गुनगुना पानी का सेवन करें. यह म्‍यूकस को मूव होने में तेजी से मदद करता है, जिससे नाक ब्‍लॉकेज की समस्‍या दूर हो जा सकती है.

तनाव करे दूर
शोधों में पाया गया है कि अगर आप गर्म पानी का सेवन करें तो यह तनाव और एंजायटी से आराम दिला सकता है. यह आपके मूड को भी बेहतर बनाने में मदद कर सकता है.

इसे भी पढ़ें-नहीं जा रही सर्दी-खांसी, चिंता छोड़िए, सिर्फ 4 टिप्स अपनाइए, शरीर के कोने-कोने से गलाकर निकाल देगा कफ

इस तरह पिएं
आप अगर भोजन करने से पहले गर्म पानी का सेवन करें तो आप ओवर ईटिंग से बचे रहेंगे और आपका वजन कम होगा. इसके अलावा, आप सुबह उठकर खाली पेट इसका सेवन करें तो कब्‍ज की समस्‍या से आराम मिलेगा. अगर आप स्‍ट्रेस में हैं तो चाय कॉफी की बजाय गर्म पानी का सेवन करें भी यह आपके तनाव को दूर कर आराम पहुंचा सकता है.

Tags: Drinking Water, Health, Healthy Diet, Lifestyle

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *