DMCA.com Protection Status अमृत समान है फाइबर से भरपूर ये हरी सब्‍जी, साल में मिलती है सिर्फ 60 द‍िन, प्रोटीन का है खजाना – News Market

अमृत समान है फाइबर से भरपूर ये हरी सब्‍जी, साल में मिलती है सिर्फ 60 द‍िन, प्रोटीन का है खजाना

अमृत समान है फाइबर से भरपूर ये हरी सब्‍जी, साल में मिलती है सिर्फ 60 द‍िन, प्रोटीन का है खजाना


Hara Chana Health Benefits: हरी सब्‍ज‍ियों के कई सारे हेल्‍थ बेनीफ‍िट हैं, ये बात तो हम सब को पता है. लेकिन पूरे साल में महज कुछ ही द‍िनों के ल‍िए म‍िलने वाली एक सब्‍जी ऐसी है, जि‍सके फायदे आप सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे. ये सब्‍जी है हरा चना, ज‍िसे आम भाषा में छोल‍िया (Chholiya) कहते हैं. वहीं मध्‍यप्रदेश में इसे न‍िघोना कहा जाता है. आजकल वैसे तो सारी सब्‍ज‍ियां आजकल हर सीजन में म‍िलने लगी हैं. लेकिन हरा चना एक ऐसी सब्‍जी है जो स‍िर्फ जनवरी-फरवरी की ठंड में ही बाजार में मि‍लता है. ऐसे में इन कुछ ही द‍िनों के ल‍िए आने वाले छोल‍िया को आपको जरूर खाना चाहिए.

मुंबई की क्‍लीनिकल डाइटीशियन, डॉ. महर पंजवानी बताती हैं कि इस हरे चने (Green Chickpeas) की सबसे अच्‍छी बात ये है कि चाहे आप कच्‍चा खाएं या पका कर ये दोनों तरह से स्‍वाद‍िष्‍ट लगता है. छोल‍िया में काफी ज्‍यादा मात्रा में फाइबर होता है. हरे चने में प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है और क्‍योंकि ये प्‍लांट-बेस्‍ड प्रोटीन है, इसल‍िए ये वीगन डाइट वालों के लि‍ए बेस्‍ट है. प्रोटीन के साथ-साथ इसमें व‍िटाम‍िन A, C, E और व‍िटाम‍िन k भरपूर मात्रा में होता है. हरे चले में भरपूर फाइबर के साथ आपको मैग्‍नेश‍ियम, पोटेश‍ियम, कैल्‍श‍ियम जैसे पोषक तत्‍व होते हैं.

हरे चने में उपलब्‍ध पोषण तत्‍व

आधा कप हरा चना में

  1. 19.3 ग्राम प्रोटीन
  2. 17.6 ग्राम डाइट्री फाइबर
  3. 6 ग्राम फैट
  4. 10 ग्राम नेचुरल शुगर
  5. व‍िटामिन्‍स और म‍िनरल्‍स होते हैं.

अगर हरे चने की तुलना अन्‍य बीन्‍स से करें तो आप पाएंगे कि ये उनसे कहीं ज्‍यादा हेल्‍दी और फायदेमंद होती है. इससे आपका डाइजेशन बेहतर होता है. ये अन्‍य लाइफस्‍टाइल बीमारियों से भी बचाने में मदद करता है. हरा चना वीगन और वेज‍िटेरियन लोगों के लि‍ए एक कमाल का व‍िकल्‍प है. इसमें मौजूद व‍िटाम‍िन बी इसे प्रेग्‍नेंट मह‍िलाओं के ल‍िए एक बेहतरीन भोजन बनाता है.

ये भी पढ़ें:  Raw Papaya: पका नहीं, कुछ दिन कच्चा पपीता खाकर देखें, सेहत को मिलेंगे ढेरों लाभ, 6 बीमारियों की हमेशा के लिए हो जाएगी छुट्टी

ये भी पढ़ें:  हाई कोलेस्ट्रॉल की ओर इशारा करते हैं पैर के ये लक्षण, भूलकर भी न करें इग्नोर वरना गंभीर परेशानी में पड़ सकते हैं आप

Tags: Health, Health benefit, Vegetable



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *