DMCA.com Protection Status Surya Grahan 2024: क्या सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखने पर अंधे हो जाते हैं लोग? क्या कहता है विज्ञान, एक्सपर्ट ने दिया ये उत्तर – News Market

Surya Grahan 2024: क्या सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखने पर अंधे हो जाते हैं लोग? क्या कहता है विज्ञान, एक्सपर्ट ने दिया ये उत्तर

Surya Grahan 2024: क्या सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखने पर अंधे हो जाते हैं लोग? क्या कहता है विज्ञान, एक्सपर्ट ने दिया ये उत्तर

[ad_1]

Solar Eclipse Damage Eye: जब-जब सूर्य ग्रहण होता है तब-तब यह चर्चा चलने लगती है कि सूर्य ग्रहण के दौरान यदि नंगी आंखों से सूर्य भगवान को देखेंगे तो क्या होगा. कई बार इसे लेकर बड़े-बुजुर्ग तो यहां तक चेतावनी दे देते हैं कि इस बार सूर्य ग्रहण बहुत बड़ा होने वाला है, इसलिए इस दौरान बाहर भी नहीं निकलना चाहिए. पर इस बात में कितनी सच्चाई है और इसे लेकर विज्ञान क्या कहता है. न्यूयॉर्क में नॉर्थवेल ऑन लांन्ग आइलैंड में काम करने वाले आंखों के विशेषज्ञ डॉ. मैथ्यू र्गोस्की ने इस बात को विस्तार से बताया है. उन्होंने फॉक्स न्यूज से बात करते हुए बताया है कि यह सच है कि यदि आप नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य को देखेंगे तो इससे आंखों की रोशनी पर बहुत बुरा असर पड़ेगा. यहां तक कि यदि आप तेज सूर्य ग्रहण को नंगी आंखों से देखेंगे तो इससे आंखों में परमानेंट डैमेज भी हो सकता है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
डॉ. मैथ्यू ने बताया कि यह इतना कम समय में होगा कि आपको पता भी नहीं चलेगा. आंखों पर सूर्य ग्रहण का असर सेकेंड से कम समय में हो जाएगा. न्यूयॉर्क आई एंड इयर अस्पताल में आंखों के सर्जन डॉ. अवनीश देवभक्ता ने बताया कि यदि आप सूर्य ग्रहण को बिना किसी प्रोटेक्शन के नंगी आंखों से देखेंगे तो इस बात की ज्यादा आशंका है कि आपकी आंखों में हमेशा के लिए ब्लाइंड स्पॉट हो जाए यानी पूर्ण अंधता हो जाए. उन्होंने कहा कि बेशक सूर्य ग्रहण बहुत उत्सुकता पैदा करता हो लेकिन यह नुकसानदेह भी कम नहीं है.

किस तरह डैमेज होती है आंखें
डॉ. देवभक्ता ने बताया कि सूर्य की किरणें अपने आप में बहुत पावरफुल है. इससे अल्ट्रावायलेट किरणें भी निकलती है. अगर आप नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण को देखेंगे तो इससे रेटिना में बेहद रेयर इंज्युरी हो सकती है. इसे सोलर रेटिनोपैथी कहते हैं. जामा जर्नल में प्रकाशित एक रिपोर्ट में भी कहा गया है कि 2017 में एक 20 साल की लड़की ने नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण देखा जिसके बाद उसे सोलर रेटिनोपैथी हो गई. सोलर रेटिनोपैथी तब होती है जब सूर्य से आए बहुत मजबूत अल्ट्रावायलेट रेज आंखों की रेटिना पर सीधा प्रहार करने लगते हैं. चूंकि ग्रहण के समय अल्ट्रावायलेट किरणें बहुत ज्यादा प्रबल होती है, इसलिए यह रेटिना को तेजी से प्रभावित करती है. इस कारण आंखों में धुंधलापन, ब्लाइंड स्पॉट, रोशनी के प्रति संवेदनशीलता, आंखों में विकृति जैसे लक्षण दिखने लगते हैं. यानी अगर आप नंगी आंखों से सूर्य ग्रहण को देखेंगे तो इससे आपकी आंखों पर गंभीर असर होगा और इससे आंखों में धुंधलापन, रेटिना डैमेज और यहां तक कि अंधापन भी हो सकता है. इसलिए बिना प्रोटेक्शन के नंगी आंखों से कभी भी सूर्य ग्रहण को न देखें.

इसे भी पढ़ें-पेट की तपिश और उबलते तापमान का मुकाबला करने में बेजोड़ हैं ये 6 फल और सब्जियां, शरीर के रोम-रोम में पहुंचा जाएगा ठंडक

इसे भी पढ़ें-नींद की दवा बनाम इस पौधे की जड़ : किसमें कितना है दम, होश उड़ा देंगी ये बातें

Tags: Health, Health News, Lifestyle, Trending news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *