DMCA.com Protection Status IPL 2024 में रिकॉर्ड तोड़ रही टीम का अचानक बुरा हाल, पकड़ी गई सबसे बड़ी कमजोरी – News Market

IPL 2024 में रिकॉर्ड तोड़ रही टीम का अचानक बुरा हाल, पकड़ी गई सबसे बड़ी कमजोरी

IPL 2024 में रिकॉर्ड तोड़ रही टीम का अचानक बुरा हाल, पकड़ी गई सबसे बड़ी कमजोरी

[ad_1]

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में धमाका कर रही टीम अचानक से मुंह के बल गिर पड़ी है. धुंआधार बल्लेबाजी के दम पर जीत का चौका लगाने वाली सनराइजर्स हैदराबाद को पिछले दो मैच में हार का सामना करना पड़ा है. कमाल की बात यह है कि इस टीम ने इस सीजन में आईपीएल इतिहास के सबसे बड़े स्कोर के रिकॉर्ड को दो बार तोड़ा. अब सनराइजर्स से निपटने का तरीका विरोधी टीमों को मिलता नजर आ रहा है. इस कमजोरी पर कोच डेवियल विटोरी भी चिंता जता चुके हैं.

IPL 2024 की सबसे विस्फोटक बल्लेबाजी क्रम लेकर उतरी टीम ने रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन करने के बाद अचानक से बेहद निराशाजनक खेल दिखाना शुरू कर दिया है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने हराया और अब चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी करारी हार का सामना करना पड़ा. लगातार बड़े स्कोर खड़ा कर रही टीम को आरसीबी ने 35 जबकि चेन्नई ने 78 रन के बड़े अंतर से हराया.

रिकॉर्ड तोड़ रही टीम की कमजोरी आई सामने
सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रन बनाकर आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. इसके 20 दिन के बाद ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 287 रन बनाकर इसे फिर से तोड़ डाला. टीम को अब तक टूर्नामेंट में चार हार मिली है जिसमें तीन लक्ष्य का पीछा करते हुए मिली. कोलकाता ने 4 रन से हराया था जबकि आरसीबी 35 और चेन्नई ने 78 रन भी उसे धोया. जिन 5 मुकाबले में टीम को जीत मिली है उसमें से 4 में पहले बल्लेबाजी करते हुए दर्ज की है.

पहले बल्लेबाजी करते हुए बड़ा स्कोर
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जमकर हंगामा मचाया है. तीन मुकाबले में इस टीम ने 250 रन से उपर का स्कोर खड़ा किया है. इसमें से मुंबई के खिलाफ 277 रन और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ 287 रन का रिकॉर्ड स्कोर शामिल है.

Tags: Chennai super kings, IPL 2024, IPL Playoff, Royal Challengers Bangalore, Sunrisers Hyderabad

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *