DMCA.com Protection Status 81वें मैच में पहला शतक… छक्के से पूरी की सेंचुरी.. उछला और मारा मुक्का – News Market

81वें मैच में पहला शतक… छक्के से पूरी की सेंचुरी.. उछला और मारा मुक्का

81वें मैच में पहला शतक... छक्के से पूरी की सेंचुरी.. उछला और मारा मुक्का

[ad_1]

हाइलाइट्स

शार्दुल बैटिंग और बॉलिंग में धमाकेदार प्रदर्शन कर रहे हैं
पहली पारी में 2 विकेट लेने के बाद ठोका शतक
तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल में मुंबई मजबूत

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर धीरे धीरे में लय में लौट रहे हैं. टीम इंडिया से ड्रॉप किए गए शार्दुल इस समय आईपीएल से पहले रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं. शार्दुल ने मुंबई की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ सेमीफाइनल में धमाकेदार शतक जड़कर अपनी टीम को मुश्किल से निकालकर मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. उन्होंने अपने करियर का पहला शतक जड़ा. दाएं हाथ के बल्लेबाज शार्दुल ठाकुर ने अपने 81वें फर्स्ट क्लास मैच में पहली सेंचुरी जड़ी. शार्दुल जब 91 रन पर थे तब उन्होंने चौका जड़कर स्कोर को 95 पर पहुंचाया. इसके बाद उन्होंने छक्का जड़कर अपने ही स्टाइल में शतक पूरा किया. हालांकि इस दौरान उनका सेलिब्रेशन खास चर्चा में रहा.

शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने 9वें नंबर पर उतरकर 104 गेंदों पर 109 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 4 छक्के शामिल थे. शार्दुल सिक्स के जरिए शतक ठोककर हवा में उछले और फिर हवा में मुक्का मारा और मुंबई (Mumbai vs Tamil Nadu) की ड्रेसिंगरूम की ओर उंगली दिखाई. हालांकि उनके शतक का जश्न टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी ताली बजाकर मनाया. शार्दुल ने पहले गेंदबाजी में 2 विकेट चटकाए और उसके बाद बैटिंग में भी हाथ दिखाए. पहली पारी में शार्दुल ने 2 विकेट चटकाए.

Record Alert: 5 वर्ल्ड कप जीते… संन्यास ले चुके बैटर ने रचा इतिहास, टी20 में सबसे तेज 9000 के आंकड़े को छुआ

इंग्लैंड की घटिया बल्लेबाजी पर वॉन ने उठाए सवाल, सेलेक्शन कमेटी को जमकर कोसा, कहा- 5वें नंबर पर इस बैटर की होगी वापसी

शार्दुल रणजी मैच के बाद आईपीएल पर फोकस करना चाहते हैं
तमिलनाडु को पहली पारी में 146 रन पर समेटने के बाद मुंबई ने पहली पारी में 9 विकेट पर 353 रन बना लिए हैं. मुंबई की बढ़त 207 रन की हो चुकी है. रहाणे एंड कंपनी को बड़ी बढ़त दिलाने में शार्दुल ठाकुर का अहम रोल रहा. शार्दुल का कहना है कि उनकी नजर अभी टीम इंडिया में वापसी पर नहीं है. उन्होंने कहा कि रणजी ट्रॉफी के बाद आईपीएल का आयोजन होगा. इसलिए उनका पूरा फोकस अब आईपीएल पर रहेगा.

शार्दुल ठाकुर का इंटरनेशनल करियर
32 वर्षीय शार्दुल ने 11 टेस्ट , 47 वनडे और 25 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने अपना पिछला टेस्ट मैच दिसंबर 2023 साउथ अफ्रीका दौरे पर मेजबान टीम के खिलाफ सेंचुरियन में खेला था. हालांकि उस टेस्ट में उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा . सेंचुरियन टेस्ट मैच में भारत को पारी की हार झेलनी पड़ी थी. उस टेस्ट की पहली पारी में शार्दुल ने 19 ओवर में 101 रन लुटा दिए थे. इसके बदले उन्हें एक विकेट मिला था. उसके बाद से वह टीम से बाहर हैं.

Tags: Ranji Trophy, Shardul thakur



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *