DMCA.com Protection Status 5 टिप्स से पानी को बनाएं पीने योग्य, 50 रुपये से भी कम आएगा खर्चा, RO की तरह हो जाएगा शुद्ध – News Market

5 टिप्स से पानी को बनाएं पीने योग्य, 50 रुपये से भी कम आएगा खर्चा, RO की तरह हो जाएगा शुद्ध

5 टिप्स से पानी को बनाएं पीने योग्य, 50 रुपये से भी कम आएगा खर्चा, RO की तरह हो जाएगा शुद्ध

[ad_1]

हाइलाइट्स

स्वस्थ्य रहने के लिए काफी साफ पानी पीना बेहद जरूरी है, क्योंकि दूषित पानी आपको बीमार कर सकता है.
मिट्टी का घड़ा अथवा मटके का प्रयोग करके आप अपने पानी को RO मशीन की तरह पीने योग्य बना सकते हैं.

Water Purifying Tips: साफ पानी (Purify Water) पीना स्वस्थ्य रहने के लिए काफी जरूरी होता है. इसको पीने से शरीर को ऊर्जा मिलती है. वहीं, दूषित पानी किसी को भी बीमार करने के लिए काफी है. दूषित पानी हैजा, मलेरिया जैसी कई बीमारियों की वजह बन सकता है. इसके लिए ज्यादातर घरों में पानी को पीने योग्य बनाने के लिए RO मशीन का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन कई लोग इसका खर्चा अफोर्ड नहीं कर सकते, लेकिन साफ पानी पीना तो हर किसी की चाह होती है. इसके लिए लोग अलग-अलग तरह के तरीके अपनाते हैं. यदि आप ऐसे ही बेहतरीन उपाय खोज रहे हैं तो इन आसान टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. इन टिप्स की मदद से आप घर पर ही बिना RO मशीन को पीने योग्य बना सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे-

पानी शुद्ध करने के 5 आसान उपाय

उबालकर: हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक, पानी को उबालकर पीना सबसे पुराना और आसान तरीका है. ऐसा करने से पानी कीटाणुरहित हो जाता है और RO मशीन की भी जरूरत नहीं पड़ती है. यह कारगर तरीका हमारे बड़े-बुजुर्ग करते आ रहे हैं. इस तरीके अपनाने के लिए पीने के पानी को किसी बड़े बर्तन में रखकर गर्म करें. जब पानी गर्म होकर उबलने लगे तो गैस को बंद कर दें. इसके बाद पानी को ठंडा करने के लिए रख दें. इससे पानी में मौजूद कीटाणु मर जाएंगे और पानी पीने योग्य हो जाएगा.

मिट्टी का घड़ा: सेहत को दुरुस्त रखने के लिए घड़े का पानी पीना काफी फायदेमंद माना जाता है. बता दें कि, मिट्टी के बने घड़े में मृदा के चमत्कारी गुण होते हैं, जो पानी को शुद्ध बनाने के साथ मिनरल्स देने का काम करते हैं. इस पानी को पीने से हमारे शरीर से विषैले तत्व नष्ट होते हैं और इम्युनिटी बूस्ट होती है. यह पानी पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में भी मदद करता है. साथ ही शरीर में टेस्टोस्टेरॉन का लेवल भी बढ़ता है. इसके लिए आप घड़े में बालू, चारकोल को डालने के बाद उसमें पानी भर दें. फिर घड़े के मुंह को कपड़े से कवर कर दें. ऐसा करने से आपका पानी पूरी तरह से शुद्ध हो जाएगा. बाजार में यह 50 रुपये से कम में भी मिल जाएगा.

पोर्टेबल फिल्टर: पानी को RO की तरह पूरी तरह शुद्ध बनाना है तो पोर्टेबल फिल्टर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि बाजार में कई ऐसे पोर्टेबल फिल्टर मिल जाते हैं जो RO मशीन की तरह ही काम करते हैं. हालांकि इनकी कीमत थोड़ा अधिक हो सकती है. लेकिन आप मेरे बताए तरीके से इसको कम लागत में बना सकते हैं. इसके लिए आप एक बाल्टी लें, जिसमें एक छेद हो. अब उसे एक्टिवेटेड कार्बन, ग्रेवल व प्ले सैंड के साथ जोड़ सकते हैं और इसे अपने पीने वाले पानी के आगे कनेक्ट कर सकते हैं. इससे पानी की अशुद्धियां समाप्त हो जाएंगी.

ये भी पढ़ें:  तुलसी के साथ जरूर लगाएं ये 5 पौधे, घर में आएगी पॉजिटिविटी, स्ट्रेस फ्री होगा आपका ब्रेन, नींद भी आएगी अच्छी

टेबलेट्स: आप पानी को फिल्टर करने के लिए कुछ टेबलेट्स जैसे क्लोरीन डाइऑक्साइड, आयोडिन आदि का भी प्रयोग कर सकते हैं. इससे पानी शुद्ध और बैक्टीरिया से मुक्त हो जाएगा. हालांकि इस प्रक्रिया को अपनाने से पहले आप टेबलेट्स के पैकेट पर लिखे दिशा-निर्देशों को अवश्य पढ़ें. उन दिशा-निर्देशों के साथ ही इन टेबलेट्स को पानी में मिलाएं. ऐसा करने से आपका पानी शुद्ध हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:  बाढ़-बारिश में जानलेवा है दूषित पानी, भूलकर भी ना करें सेवन, बरतें ये सावधानियां, बीमारियों से बने रहेंगे दूर

फिटकरी: पानी को पीने योग्य बनाने के लिए आप फिटकरी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह बेहद आसान और सस्ता तरीका है. बता दें कि, फिटकरी से पानी साफ करने के लिए पहले हाथ धो लें. इसके बाद फिटकरी लेकर पानी की मात्रा के हिसाब से पानी में घुमाएं. हालांकि, ध्यान रखें कि पानी जब हल्का सफेद दिखने लगे तो फिटकरी घुमाना बंद कर दें. आप चाहें तो फिटकरी को कपड़े में लपेट कर भी पानी में घुमाया जा सकता है. इससे पानी में मौजूद गंदगी नीचे बैठ जाएगी और पानी साफ हो जाएगा. यह उपाय 50 रुपये से बहुत कम में हो जाएगा.

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *