DMCA.com Protection Status 30 की उम्र के बाद महिलाएं करें 6 काम, हमेशा दिखेंगी यंग और ब्‍यूटीफुल – News Market

30 की उम्र के बाद महिलाएं करें 6 काम, हमेशा दिखेंगी यंग और ब्‍यूटीफुल

30 की उम्र के बाद महिलाएं करें 6 काम, हमेशा दिखेंगी यंग और ब्‍यूटीफुल

[ad_1]

हाइलाइट्स

स्किन को परफेक्‍ट रखने के लिए आप हेल्‍दी डाइट का सेवन करें.
आप रोज रात में कम से कम 8 घंटे की नींद जरूर पूरा करें.

Anti-Aging Tips After 30: हर उम्र की महिलाओं का यह सपना होता है कि वह हमेशा खूबसूरत और फिट दिखे. लेकिन उम्र के लक्षण को हम रोक नहीं सकते क्‍योंकि ये एक नेचुरल प्रोसेस है.  हालांकि अगर महिला होने के नाते अगर आप अपनी सेहत पर शुरुआती दिनों से ही ध्‍यान दें और अपना सही तरीके से देखभाल करें तो उम्र से पहले आप एजिंग के लक्षणों को कम कर सकते हैं. यही नहीं, अगर आप 30 की उम्र से ही अपने स्किन को लेकर सचेत रहें तो यह रिंकल और फाइनलाइन की समस्‍या को दूर कर सकता है. यहां हम बता रहे हैं कि आप किस तरह नेचुरल तरीके से उम्र के असर की रफ्तार को कम कर सकते हैं.

30 की उम्र के बाद इन बातों का रखें ख्‍याल
पानी खूब पियें
फिटडे
के मुताबिक, पानी की कमी होने पर शरीर में मेटाबॉलिज्‍म कम होने लगता है, शरीर में पानी की कमी होने लगती है और यह स्किन की फ्लेक्सिबिलिटी को प्रभावित करती है. इसलिए अपने पानी के इंटेक पर नजर रखें और भरपूर पानी पियें.

वर्कआउट करें
अगर आप 30 की उम्र के बाद भी रेग्‍युलर वर्कआउट करें, स्‍ट्रेंथ ट्रेनिंग करें तो यह आपके आपके मसल्‍स को कमजोर नहीं होने देते और चेहरे व शरीर पर यूथनेस बना रहता है.

धूप से बचें
ब्रायन मावर डर्मोटोलॉजी
के मुताबिक, अर्ली एजिंग का सबसे बड़ा कारण यूवी क‍िरणें. ऐसे में रोज एसपीएफ 30 सनस्‍क्रीन का इस्‍तेमाल जरूर करें और सनग्‍लास का प्रयोग करें.

ये भी पढ़ें: पर्सनालिटी को बनाना है अट्रैक्टिव, महिलाएं 4 आदतों को बनाएं लाइफ का हिस्सा, एटीट्यूड में भी आएगी पॉजिटिविटी

अल्‍कोहल स्‍मोकिंग से बचें
ये दोनों ही आदतें स्किन पर रिंकल की वजह होती हैं. यह स्किन कैंसर का कारण भी बन सकता है. ऐसे में जहां तक हो अल्‍कोहल और स्‍मोकिंग से खुद को दूर रखें.

भरपूर सोएं
30 की उम्र के बाद भरपूर सोना काफी जरूरी होता है. आप कम से कम 8 घंटे की नींद रात में जरूर पूरा करें. इसके अलावा सोने और जागते समय स्किन केयर का ध्‍यान रखें.

ये भी पढ़ें: 60 साल की होने जा रही हैं? इस तरह से रखें सेहत का ख्याल, बनी रहेंगी एकदम फिट

हेल्‍दी डाइट जरूरी
स्किन को परफेक्‍ट रखने के लिए आप हेल्‍दी डाइट का सेवन करें. इसके लिए भरपूर फल, सब्जियां, अनाज आदि खाने में शामिल करें.

इस तरह आप लंबी उम्र तक खुद को फिट रख सकेंगी और हेल्‍दी रहने की वजह से आपकी स्किन और बालों की समस्‍या भी दूर रहेगी.

Tags: Lifestyle, Skin care, Women

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *