DMCA.com Protection Status रात में डिनर के बाद आप भी करते हैं ये गलतियां? न करें ये काम, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, डॉक्टर से जानें सही तरीका – News Market

रात में डिनर के बाद आप भी करते हैं ये गलतियां? न करें ये काम, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, डॉक्टर से जानें सही तरीका

रात में डिनर के बाद आप भी करते हैं ये गलतियां? न करें ये काम, शरीर बन जाएगा बीमारियों का घर, डॉक्टर से जानें सही तरीका

[ad_1]

Health Mistakes You Are Making After Dinner: भाग-दौड़ भरी जिंदगी में लोग देर रात तक काम करते हैं और उसके थककर घर आते हैं और खाना खाते हैं और सो जाते हैं. लेकिन यह तरीका सही नहीं है. आधुनिक गतिहीन लाइफस्टाइल के कारण डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, मोटापा, हार्ट डिजीज आदि बीमारियां बढ़ने लगी है. देर रात भोजन करना वैसे भी नुकसानदेह है. इसपर लोग रात में खाना खाने के बाद कई तरह की गलतियां करते हैं. इससे और ज्यादा परेशानी बढ़ जाती है. ऐसे में यह जानना जरूरी है कि रात में खाने के बाद आप क्या-क्या गलतियां कर रहे हैं. रात में डिनर के बाद की आदतों को लेकर हमने अपोलो अस्पताल बेंगलुरु की चीफ क्लिनिकल न्यूट्रिशनिस्ट डॉ. प्रियंका रोहतगी से बात की.

01

1. देर रात डिनर करना-डॉ. प्रियंका रोहतगी बताती है कि देर रात भोजन करना सबसे खराब तरीका है. देर रात तक जागने से कई तरह के हार्मोन में बदलाव होने लगता है जिसका नकारात्मक असर हमारे शरीर पर पड़ता है. इस स्थिति में देर रात डिनर करने से सबसे पहले डाइजेशन बिगड़ सकता है. इससे मेटोबोलिज्म स्लो हो सकता है और आप मोटापा के शिकार हो सकते हैं. Image: Canva

02

2. खाने के तुरंत बाद बेड पर जाना-अधिकांश लोग रात में डिनर के तुरंत पर बेड पर लेट जाते हैं. डिनर के तुरंत बाद बेडपर जाना बहुत बड़ी गतली है. इससे भोजन पचाने के लिए आवश्यक एंजाइम निकल नहीं पाते हैं और कई तरह की परेशानियां हो सकती है. इसलिए रात में डिनर के तुरंत बाद बेड पर न लेटें. कोशिश करें कुछ देर इधर-उधर करें या कम से कम कुर्सी पर बैठ ही जाएं.Image: Canva

03

3. खाने के बाद स्क्रीन टाइम-आजकल शायद ही कोई ऐसा होगा जो रात में सोने के समय बिस्तर पर मोबाइल न देखता होगा. लेकिन रात में किसी भी तरह का स्क्रीन टाइम शरीर के लिए बेहद नुकसानदेह है. जैसे ही बिस्तर पर सोते समय हम मोबाइल की स्क्रीन हमारे आंखों के सामने होगी, हमारा बायलॉजिकल क्लॉक में गड़बड़ियां होने लगेगी. स्क्रीन के प्रभाव से कॉर्टिसोल हार्मोन रिलीज होगा जो तनाव और अवसाद को बढ़ा देगा. इससे नींद की गुणवत्ता भी खराब होगी और सुबह-सुबह आपको निराशा भी होगी. इसलिए रात में खाना खाने के बाद कम से कम एक घंटे तक बेड पर नहीं जाना चाहिए.Image: Canva

04

4. सिगरेट-शराब-वैसे तो सिगरेट-शराब हमेशा ही खराब चीज है लेकिन रात में डिनर के बाद यदि आप सिगरेट-शराब का सेवन करते हैं तो इससे कई तरह की बीमारियों के आप शिकार हो जाएंगे. डिनर के बाद सिगरेट-शराब का सेवन पेट में एसिड रिफलेक्स, हार्ट बर्न, इनडाइजेशन की समस्या पेदा करेगा. लंबे समय तक ऐसा करने से कई बीमारियां हो सकती है.Image: Canva

05

5. वॉक न करना-रात में डिनर करने के बाद यदि तुरंत बेड पर जाकर सो जाते हैं तो यह भी गलत तरीका है. अगर फिट रहना है कि रात में डिनर के बाद कम से कम 10 मिनट तक वॉक जरूर करें. इससे थकान होगी तो बेहतर और सुकून भरी नींद आएगी.Image: Canva

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *