DMCA.com Protection Status पहले इनकार फिर इकरार, जानें हरभजन और गीता की लव स्‍टोरी कैसे चढ़ी परवान – News Market

पहले इनकार फिर इकरार, जानें हरभजन और गीता की लव स्‍टोरी कैसे चढ़ी परवान

पहले इनकार फिर इकरार, जानें हरभजन और गीता की लव स्‍टोरी कैसे चढ़ी परवान

[ad_1]

नई दिल्‍ली. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) जितने प्रतिभावान थे उतना ही विवादों से उनका नाता रहा. महज 18 साल की उम्र में हरभजन ने टेस्‍ट डेब्‍यू किया और फिर लंबे समय तक टीम इंडिया की हर फॉर्मेट की टीम के सदस्‍य रहे. अपने चमकीले प्रदर्शन से ‘भज्‍जी’ ने भारतीय टीमों को कई यादगार जीत दिलाईं. हालांकि इस दौरान कई विवादों से भी उनका नाम जुड़ा जिसमें वर्ष 2008 की ऑस्‍ट्रेलिया सीरीज के दौरान एंड्यू साइमंड्स के खिलाफ कथित विवादित टिप्‍पणी और आईपीएल के दौरान श्रीसंथ को थप्‍पड़ मारने की घटना प्रमुख रही. अनुशासनहीनता के आरोप में हरभजन को बेंगलुरू स्थित राष्‍ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) से भी निकाला गया था. बहरहाल, वक्‍त गुजरने के साथ हरभजन अब संजीदा हो गए हैं. टीम इंडिया के अपने साथी गेंदबाज श्रीसंथ के साथ ‘स्‍लैपगेट’  मामले को लेकर तो वे सार्वजनिक तौर पर खेद जता चुके हैं.

हरभजन ने एक कार्यक्रम में कहा था, ‘जो हुआ वो गलत था. मैंने गलती की थी. मेरी वजह से भारतीय टीम के मेरे साथी को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी और मैं भी शर्मिंदा हुआ था. ऐसा नहीं होना चाहिए था. ‘ हरभजन ने कुछ साा  डेट करने के बाद अक्‍टूबर 2015 में एक्‍ट्रेस गीता बसरा (Geeta Basra) से शादी की है. इन दोनों की एक बेटी हिनाया हीर और बेटा जोवन वीर सिंह हैं. हरभजन की लवस्‍टोरी की बात करें तो यह ‘लव एट फर्स्‍ट साइट’ जैसी है. अपनी स्पिन गेंदबाजी से नामी बैटरों के विकेट उखाड़ने वाले भज्‍जी ने ‘द ट्रेन’ फिल्‍म के गाने ‘वो अजनबी’ में पहली बार गीता को देखा था और दिल दे बैठे थे.

बचपन की फ्रेंड ने गिराया वर्ल्‍ड चैंपियन क्रिकेटर का विकेट, दिल्‍ली में होती..

Harbhajan Singh, Harbhajan Singh's Love story, Geeta Basra, Harbhajan Singh and Geeta Basra Love story, Harbhajan Singh cricket career, हरभजन सिंह, हरभजन सिंह और गीता बसरा, हरभजन सिंह की लव स्‍टोरी, हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर

करियर का हवाला देकर गीता ने पहले कर दिया था मना
हरभजन ने एक इंटरव्‍यू के दौरान बताया था, ‘मैं उस वक्‍त लंदन में था जब यह गाना देखा. गाने के देखने के बाद मैंने अपने खास दोस्‍त युवराज सिंह से उस एक्‍ट्रेस (गीता) के बारे में पूछा था और मिलने की इच्‍छा जताई थी. बाद में बॉलीवुड फिल्‍म इंडस्‍ट्री के अपने कनेक्‍शन के जरिये मैं गीता का नंबर हासिल करने में सफल रहा था.’ भज्‍जी ने बताया, ‘इसके बाद मैंने गीता को मैसेज करके साथ कॉफी पीने का इनविटेशन दिया था लेकिन उनका कोई जवाब नहीं आया था.’

प्‍यार की पिच पर बोल्‍ड, दिलचस्‍प है KL राहुल और अथिया शेट्टी की लव स्‍टोरी

टी20 वर्ल्‍ड चैंपियन बनने पर फोन करके दी थी बधाई

इस लव स्‍टोरी में प्रोग्रेस तब हुई जब टीम इंडिया के टी20 वर्ल्‍डकप चैंपियन बनने पर गीता ने हरभजन को फोन करके बधाई दी. इसके बाद हरभजन ने गीता को IPL मैच देखने के लिए आमंत्रित किया लेकिन वे नहीं आई थीं. उनके नहीं आने से हरभजन को काफी दुख हुआ था. हालांकि बाद में इन दोनों के बीच करीबी बढ़ती गई. पूर्व ऑफ स्पिनर ने जब पहली बार गीता को प्रपोज किया तो उन्‍होंने करियर का हवाला देते हुए इनकार कर दिया था. वैसे इस इनकार के बावजूद दोनों के बीच नजदीकी बनी रही और सात साल तक डेटिंग के बाद ये 2015 में विवाह बंधन में बंधे. बता दें, भारतीय मूल की गीता का जन्‍म ब्रिटेन के पोर्ट्समाउथ में हुआ था.

भज्‍जी का मजाकिया स्‍वभाव गीता को है पसंद

Harbhajan Singh, Harbhajan Singh's Love story, Geeta Basra, Harbhajan Singh and Geeta Basra Love story, Harbhajan Singh cricket career, हरभजन सिंह, हरभजन सिंह और गीता बसरा, हरभजन सिंह की लव स्‍टोरी, हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर

कुछ साल पहले  ‘द कपिल शर्मा शो’ में गीता ने हरभजन की क्‍वालिटी के बारे में बताया था, ‘भज्‍जी बेहद मजाकिया हैं. वे हमेशा हंसाते रहते हैं.यदि एक लड़का, एक लड़की को हंसा सकता है तो यह सबसे बड़ी क्‍वालिटी होती है. दूसरी बात यह है कि ये (हरभजन) बाहर से जितना स्‍ट्रांग नजर आते हैं, वास्‍तव में दिल से उतने ही नरम हैं.’  हरभजन की ऐसी कौन सी बात है जो नापसंद है,यह पूछने पर गीता ने कहा था कि यह बेहद जिद्दी हैं.

इंडिया के FAB 4, पहले विकेट से लेकर दिल्ली में दोहरे शतक तक… गजब की समानता

भज्‍जी बोले-हमेशा ऑनेस्‍ट ओपिनियन देती हैंं गीता

Harbhajan Singh, Harbhajan Singh's Love story, Geeta Basra, Harbhajan Singh and Geeta Basra Love story, Harbhajan Singh cricket career, हरभजन सिंह, हरभजन सिंह और गीता बसरा, हरभजन सिंह की लव स्‍टोरी, हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर

 दूसरी ओर, हरभजन ने गीता की सबसे अच्‍छी बात पूछे जाने पर कहा था, ‘ इसका मेरे बारे में ओपिनियन दूसरे लोगों से अलग रहता है. यह अलग अंदाज यह मुझे देखती है. जिंदगी में बहुत से ऐसे लोग मिलते हैं जो आपको  क्रिकेटर और एक दोस्‍त के तौर पर जानते हैं. यह मुझे उस तर‍ह से जज करती है कि जो सही है वह सही है फिर चाहे वह मुझे अच्‍छा लगे या नहीं. वह ऑनेस्‍ट ओपिनियन देती है कि यहां पर तुम गलत हो. मैं गलत होता हूं तो यह मुझे गलत बताने से नहीं चूकती. गीता की कौन सी बात बदलना चाहते हैं, इस सवाल पर हरभजन ने कहा कि यह लेट बहुत होती है. कहीं भी जाना हो तो यह समय बहुत ज्‍यादा लगाती है.

‘मां तुझे सलाम’, खिलाड़ी जिन्‍होंने मां की प्रेरणा और प्रोत्‍साहन से छुई ऊंचाई

अब सियासत में आजमा रहे करियर

Harbhajan Singh, Harbhajan Singh's Love story, Geeta Basra, Harbhajan Singh and Geeta Basra Love story, Harbhajan Singh cricket career, हरभजन सिंह, हरभजन सिंह और गीता बसरा, हरभजन सिंह की लव स्‍टोरी, हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर

दिसंबर 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लेने वाले हरभजन ने भारत के लिए 103 टेस्‍ट, 236 वनडे और 28 टी20I खेले. टेस्‍ट क्रिकेट में 32.46 के औसत से 417, वनडे में 33.35 के औसत से 269 और टी20I में 25.32 के औसत से 25 विकेट उनके नाम पर दर्ज है. दुनिया की सर्वश्रेष्‍ठ टीम मानी जाने वाली ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वर्ष 2001 की टेस्‍ट सीरीज में उन्‍होंने तीन मैचों में 32 विकेट हासिल किए थे और भारत को सीरीज 2-1 से जिताने में अहम रोल निभाया था. क्रिकेट से संन्‍यास लेने के बाद हरभजन इस समय राजनीति में सक्रिय हैं और आम आदमी पार्टी से राज्‍यसभा सांसद हैं.

110 KG के आजम खेल रहे टी20I, भारीभरकम ये क्रिकेटर भी मैदान पर दिखा चुके जलवा

सीमित रहा गीता का फिल्‍मी करियर

Harbhajan Singh, Harbhajan Singh's Love story, Geeta Basra, Harbhajan Singh and Geeta Basra Love story, Harbhajan Singh cricket career, हरभजन सिंह, हरभजन सिंह और गीता बसरा, हरभजन सिंह की लव स्‍टोरी, हरभजन सिंह का क्रिकेट करियर

गीता बसरा की बात करें तो यह बॉलीवुड की कुछ फिल्‍मों में नजर आ चुकी हैं. 2006 में पहली बार वे फिल्‍म ‘दिल दिया है’  में नजर आई थीं. इन दोनों ही फिल्‍मों में मुख्‍य भूमिका में इमरान हाशमी थे. ‘रेलगाड़ी’, ‘जिला गाजियाबाद’ जैसी लोप्रोफाइल हिंदी फिल्‍मों के अलावा कुछ पंजाबी फिल्‍मों में वे काम कर चुकी है. एक-दो म्‍यूजिक वीडियो में भी गीता नजर आ चुकी हैं.

Tags: Cricket, Harbhajan singh, Off The Field

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *