DMCA.com Protection Status इस दिन लगेगा आयुष्मान हेल्थ मेला, कैंसर से लेकर इन बीमारियों का होगा फ्री इलाज – News Market

इस दिन लगेगा आयुष्मान हेल्थ मेला, कैंसर से लेकर इन बीमारियों का होगा फ्री इलाज

इस दिन लगेगा आयुष्मान हेल्थ मेला, कैंसर से लेकर इन बीमारियों का होगा फ्री इलाज

[ad_1]

कृष्ण कुमार/नागौर. वर्तमान समय में कई प्रकार की बीमारियों का खतरा मंडरा रहा है जिसके कारण राज्य व केंद्र सरकार द्वारा जगह-जगह पर हैल्थ चैकअप कैम्प लगाकर लोगों की जांच की जा रही है. वही, स्क्रीनिंग भी की जाती है. इसको देखते हुए नागौर जिले में 23 व 30 सितंबर को हेल्थ मेले का आयोजन किया जाएगा. इस मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं देंगे मेले में जाकर लोग विशेषज्ञों से अपनी समस्याएं बता कर लाभ ले सकते हैं. वे अपनी बीमारियों के बारे में जानकारी के साथ मुफ्त इलाज भी ले सकेंगे. जिले मे आयुष्मान मेले का आयोजन शनिवार को किया जाएगा.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रलय केंद्र सरकार द्वारा आयुष्मान भव अभियान शुरु किया. सीएमएचओ डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि अभियान के तहत 17 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच प्रत्येक चयनित हेल्थ वैलनेस सेंटर स्तर पर कई बीमारियों की जांच, उपचार और निदान किया जाएगा.

इन बीमारियों का होगा चेकअप
सीएमएचओ महेश वर्मा ने बताया कि हेल्थ वैलनेस सेंटर स्तर पर जनसंख्या आधारित एनसीडी स्क्रीनिंग, हाईपरटेंशन, डायबिटीज और तीन कॉमन कैंसर, ओरल, ब्रेस्ट व सर्नवाइकल कैंसर जांच क इलाज किया जाएगा. जिले में 23 व 30 सितंबर को आयुष्मान सप्ताहिक हेल्थ मेलों का आयोजन समस्त सीएचसी, पीएचसी व आयुष्मान भारत उप स्वास्थ्य केन्द्र स्तर पर किया जाएगा. डॉ. महेश वर्मा ने बताया कि जो मरीज इन रोगों से पीड़ित है उनका चैकअप करके सही निदान व उपचार किया जाएगा. वही, मरीजों को दवाईयां भी दी जाएगी.

Tags: Health, Local18, Nagaur News, Rajasthan news

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *