DMCA.com Protection Status IPL 2024: सब ठीक चल रहा था, फिर एक शख्स आया और खेल पलट दिया… हार के बाद सामने आया पंड्या का दर्द – News Market

IPL 2024: सब ठीक चल रहा था, फिर एक शख्स आया और खेल पलट दिया… हार के बाद सामने आया पंड्या का दर्द

IPL 2024: सब ठीक चल रहा था, फिर एक शख्स आया और खेल पलट दिया... हार के बाद सामने आया पंड्या का दर्द

[ad_1]

मुंबई. इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पंड्या ने चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ हार के बाद स्वीकार किया कि लक्ष्य हासिल किया जा सकता था. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराणा ने मैच में अंतर पैदा किया. सीएसके ने आईपीएल 2024 के 30वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (एमआई) को 20 रन से हराया.

चेन्नई सुपरकिंग्स के 207 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस की टीम मथीशा पथिराणा (28 रन पर चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी के सामने रोहित शर्मा की 63 गेंद में पांच छक्कों और 11 चौकों से नाबाद 105 रन की पारी के बावजूद छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी. रोहित ने ईशान किशन (23) के साथ पहले विकेट के लिए 70 और तिलक वर्मा के साथ तीसरे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की लेकिन मुंबई को जीत नहीं दिला सके.

IPL 2024: कीमत 7 करोड़ से ज्यादा, पर प्लेइंग XI में नहीं मिल रही जगह, कोई बेंच पर बैठा तो कोई एक मैच…

विराट या रोहित… IPL में किसने बनाए ज्यादा रन, किसके शतक ज्यादा, स्ट्राइक रेट में कौन बेहतर… जानें हर सवाल का जवाब

कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (40 गेंद, 69 रन, पांच छक्के, पांच चौके) और शिवम दुबे (38 गेंद में नाबाद 66 रन, दो छक्के, 10 चौके) ने इससे पहले अर्धशतक जड़ने के अलावा तीसरे विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की जिससे सुपरकिंग्स ने चार विकेट पर 206 रन बनाए. महेंद्र सिंह धोनी ने अंत में चार गेंद में तीन छक्कों से नाबाद 20 रन की पारी खेलकर टीम का स्कोर 200 रन पार पहुंचाया.

हार्दिक पंड्या ने मैच के बाद कहा, ‘निश्चित रूप से लक्ष्य हासिल किया जा सकता था लेकिन उन्होंने काफी अच्छी गेंदबाजी की और पथिराणा ने अंतर पैदा किया. वे अपनी योजनाओं को लेकर काफी चतुर थे और उन्होंने लंबी बाउंड्री का अच्छी तरह इस्तेमाल किया.’

पंड्या ने कहा, ‘उन्होंने इसे भांप लिया और विकेट के पीछे उनके पास ऐसा व्यक्ति (एमएस धोनी) है जो बताता है कि क्या चीज काम कर रही है. गेंद थोड़ी रुककर आ रही थी और वे अपना पलड़ा भारी करने में सफल रहे. पथिराणा के आने तक हम अच्छी तरह से लक्ष्य की ओर बढ़ रहे थे.’ (इनपुट भाषा)

Tags: Hardik Pandya, IPL 2024, Mumbai indians

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *