DMCA.com Protection Status IPL 2024: रोहित शर्मा के करीबी हार्दिक के समर्थन में आए, कहा-तमीज में रहें… – News Market

IPL 2024: रोहित शर्मा के करीबी हार्दिक के समर्थन में आए, कहा-तमीज में रहें…

IPL 2024: मुंबई इंडियंस का नंबर-1 बैटर अनफिट, 7 अप्रैल से पहले खेल पाना मुश्किल, मुश्किल में हार्दिक ब्रिगेड!

[ad_1]

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन में मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे हार्दिक पंड्या को फैंस ने जमकर अपना निशाना बनाया है. रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर टीम मैनेजमेंट ने उनके यह जिम्मेदारी दी है. फैंस इस वजह से नाखुश हैं और हार्दिक को की मैच के दौरान हूटिंग करते नजर आए. अनुभवी स्पिनर आर अश्विन ने खराब दौर से जुझ रहे हार्दिक पंड्या का बचाव किया जिन्हें अहमदाबाद और हैदराबाद में दर्शकों का कोपभाजन बनना पड़ा है.

अश्विन ने सोशल मीडिया पर और मैदान में दर्शकों के पंड्या को लेकर शत्रुतापूर्ण बर्ताव के लिये प्रशंसकों की जंग और सिनेमाई संस्कृति के माहौल को दोषी ठहराया. पंड्या इस सत्र में रोहित शर्मा की जगह मुंबई इंडियंस के कप्तान बने हैं. अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक सवाल के जवाब में कहा ,‘प्रशंसकों की जंग तहजीब के दायरे में होनी चाहिए. लोगों को यह नहीं भूलना चाहिए कि ये खिलाड़ी किस देश के लिए खेलते हैं, हमारे देश के लिए. फिर क्रिकेटर के साथ खराब बर्ताव करने की क्या जरूरत है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ मेरी समझ से परे है. अगर आपको कोई खिलाड़ी पसंद नहीं है और उसकी आलोचना कर रहे हैं तो टीम को स्पष्टीकरण देने की क्या जरूरत है.’’ पंड्या को गुजरात टाइटंस के खिलाफ पहले मैच में दर्शकों की नाराजगी झेलनी पड़ी थी क्योंकि वह गुजरात टीम छोड़कर मुंबई टीम के कप्तान बन गए थे. इसी तरह हैदराबाद जैसे तटस्थ स्थान पर भी उन्हें इसी बर्ताव का सामना करना पड़ा था.

अश्विन ने कहा ,‘‘यह क्रिकेट है और सिनेमाई संस्कृति भी है. मुझे पता है कि मार्केटिंग, पोजिशनिंग और ब्रांडिंग जैसी चीजे हैं. मैं उन सबसे सहमत हूं. लेकिन मैं इसमें भरोसा नहीं रखता लेकिन इसमें पड़ने में बुराई भी नहीं है.’’

Tags: Hardik Pandya, IPL 2024, Mumbai indians, R ashwin, Rohit sharma

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *