DMCA.com Protection Status IND vs ENG: ‘मेरा लक्ष्य 100 टेस्ट..’ अजिंक्य रहाणे टेस्ट प्लान से बाहर, फिर भी वापसी के लिए भरी हुंकार – News Market

IND vs ENG: ‘मेरा लक्ष्य 100 टेस्ट..’ अजिंक्य रहाणे टेस्ट प्लान से बाहर, फिर भी वापसी के लिए भरी हुंकार

IND vs SA: टीम इंडिया की हार के बाद अजिंक्य रहाणे का पोस्ट वायरल, लिखा- रेस्ट के दिन...

[ad_1]

हाइलाइट्स

अजिंक्य रहाणे टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप और टी20 वर्ल्ड कप पर फोकस कर रही है. भारतीय टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में शानदार अंदाज में टक्कर दी. सीरीज 1-1 से ड्रॉ साबित हुई और रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम ने इतिहास रचा. लेकिन जब इतिहास की बात होती है तो हमें याद आते हैं अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane). साल 2020-21 सीजन के दौरान ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में रहाणे ने टीम इंडिया को यादगार जीत दिलाई. अब वही रहाणे भारतीय टीम के टेस्ट प्लान से बाहर चल रहे हैं. लेकिन इसके बावजूद रहाणे हार मानने को तैयार नहीं हैं.

अजिंक्य रहाणे के आईपीएल 2023 में आतिशी प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में वापसी का मौका मिला. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए रहाणे को टीम में जगह मिली. रहाणे इस बड़े मंच पर वन मैन आर्मी साबित हुए. इसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज दौरे पर मौका मिला लेकिन यहां उनका बल्ला नहीं चला. इसके बाद साउथ अफ्रीका दौरे से उन्हें दरकिनार कर दिया गया. वहीं, अब इंग्लैंड के खिलाफ जब टेस्ट सीरीज का ऐलान हुआ तो रहाणे को एक बार फिर टीम में जगह नहीं मिली. लेकिन वे हार मानने को तैयार नहीं हैं, उन्होंने साफ किया है कि उनका फोकस 100 टेस्ट पर है.

रहाणे ने अभी तक खेले 85 टेस्ट मैच

अजिंक्य रहाणे ने अभी तक अपने करियर में 85 टेस्ट मैच खेले हैं. जहां उन्होंने 12 शतक और 26 अर्धशतकों के दम पर 5077 रन ठोके हैं. मौजूदा समय में स्टार बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में मुंबई टीम की कप्तानी कर रहे हैं. उन्होंने जीत के साथ इस सीजन की शुरुआत करने के बाद कहा, ‘मेरा लक्ष्य रणजी ट्रॉफी और 100 टेस्ट मैचों में खेलने का बड़ा उद्देश्य दोनों सुरक्षित करना है.’

जब धोनी ने लिया था सबसे बड़ा रिस्क, ICC इवेंट में 2 खिलाड़ियों पर खेला दांव, 7 साल कांपे विरोधियों के पांव

रहाणे ने आगे कहा, ‘मेरा ध्यान मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन करने और प्रत्येक गेम में एक समय में एक कदम उठाने पर है. हम एक समय में एक ही गेम पर ध्यान दे रहे हैं. यह होम-अवे प्रारूप है इसलिए परिस्थितियां बदलती रहती हैं. हमें इस समय बने रहना होगा, कोशिश करनी होगी और देखना होगा कि विकेट कैसे हैं.’

Tags: Ajinkya Rahane, IND vs ENG, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *