DMCA.com Protection Status ‘बकवास बंद करें’, पहले सेमीफाइनल की पिच के आलोचकों पर बरसे गावस्‍कर – News Market

‘बकवास बंद करें’, पहले सेमीफाइनल की पिच के आलोचकों पर बरसे गावस्‍कर

'बकवास बंद करें', पहले सेमीफाइनल की पिच के आलोचकों पर बरसे गावस्‍कर

[ad_1]

हाइलाइट्स

कहा, यह अच्‍छी पिच रही,इस पर करीब 730 रन बने
अब पिच की आलोचना करने वालों को मुंह बंद हो जाएगा
यदि पिच बदली भी गई तो यह टॉस से पहले किया गया

नई दिल्‍ली. महान क्रिकेटर सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar )ने भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वर्ल्‍डकप 2023 के सेमीफाइनल की पिच की आलोचना करने वालों को बेवकूफ करार दिया है.उन्‍होंने सपाट लहजे में कहा कि ऐसे लोगों को चर्चा में आने के लिए घरेलू टीम की आलोचना बंद करना चाहिए. बता दें, पहले सेमीफाइनल मुकाबले के पहले मुंबई के वानखेड़े स्‍टेडियम की पिच, ब्रिटिश अखबार में छपी एक रिपोर्ट के कारण चर्चा का केंद्र बन गई थी. डेली मेल की रिपोर्ट में आरोप लगाया गया था कि बीसीसीआई के कहने पर आखिरी मिनट में वानखेड़े स्‍टेडियम (Wankhede Stadium) की पिच में बदलाव किया गया. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने सेमीफाइनल के लिए ‘यूज्‍ड पिच’ के साथ जाने का फैसला किया जबकि पहले यह ‘ताजा पिच’ पर खेला जाना था.

रिपोर्ट के अनुसार, आईसीसी के पिच एडवाइजर एंडी एटकिंसन ने शुरुआत में वानखेड़े में सेमीफाइनल के लिए इस्तेमाल की जाने वाली अनयूज्‍ड पिच पर अंतिम मुहर लगा दी थी लेकिन बाद में फैसले को बदलकर मैच यूज्‍ड सरफेस पर करने का निर्णय लिया गया. इस पिच बदलाव विवाद (Pitch change Controversy) पर भारत के पूर्व कप्‍तान सुनील गावस्‍कर ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. गावस्‍कर ने उन लोगों को आड़े हाथ लिया है जो आरोप लगा रहे हैं कि भारत ने अपने फायदे के लिए पिच को बदला.

‘शमी ने जेब में बॉल छुपाया और उसी से …’, जानें पाक के पूर्व केप्‍टन क्‍यों कही यह बात

इस मैच में भारतीय टीम की 70 रन की जीत के बाद स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत मे उन्‍होंने कहा, ‘यह बैटिंग के लिए बहुत अच्छी पिच रही है.इस पर करीब 730 रन बने हैं.  वे सभी ‘बेवकूफ’जो पिच में बदलाव के बारे में बात कर रहे थे और कह रहे थे कि इससे भारतीय गेंदबाजों को फायदा होगा, उम्मीद है कि उनका मुंह अब बंद हो जाएगा. भारत पर सिर्फ इसलिए आरोप लगाना बंद करें क्योंकि इससे आपको लोगों की नजर में आने में मदद मिलती है. बकवास…’

पाकिस्तानी दिग्गज की भविष्यवाणी , कहा- रोहित शर्मा फाइनल में शतक लगाएंगे

उन्‍होंने कहा, ‘यदि पिच बदली भी गई थी तो यह दोनों टीमों के लिए टॉस से पहले ही किया गया था.ऐसा तो नहीं कि पारी के बीच में ऐसा कर दिया गया.दोनों टीमों के लिए पिच एक जैसी थी. आप अच्छी टीम हैं, आप उस पिच पर खेलते हैं और जीतते हैं.और भारत ने ऐसा किया है.इसलिए पिचों के बारे में बात करना बंद करें.’

Tags: IND vs NZ, India vs new zealand, Sunil gavaskar, Wankhede stadium

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *