DMCA.com Protection Status कौन हैं तन्मय अग्रवाल? 147 गेंद पर तिहरा शतक जमा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड – News Market

कौन हैं तन्मय अग्रवाल? 147 गेंद पर तिहरा शतक जमा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

कौन हैं तन्मय अग्रवाल? 147 गेंद पर तिहरा शतक जमा बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

[ad_1]

नई दिल्ली. भारतीय बल्लेबाजों का दुनियाभर में बोलबाला देखने को मिलता है. विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे अनुभवी बैटर कोई ना कोई रिकॉर्ड अपने नाम करते रहते हैं. उनके पीछे से युवाओं की फौज तैयार हो रही है जो इंटरनेशनल क्रिकेट में धमाका करने को बेकरार है. मौजूदा रणजी ट्रॉफी के मुकाबले में शुक्रवार 26 जनवरी को एक ऐसी ही पारी देखने को मिली जिसने वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ डाला. तन्मय अग्रवाल दुनिया में सबसे तेज तिहरा शतक बनाने वाले बैटर बन गए हैं. छक्कों चौकों की बौछार करते हुए इस बैटर ने कई दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया.

रणजी ट्रॉफी में 26 जनवरी 2024 खेला गया अरुणाचल प्रदेश और हैदराबाद के बीच का मुकाबला इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है. एक दिन के खेल में ही तन्मय अग्रवाल ने धुंआधार अंदाज में गेंदबाजों की पिटाई करते हुए ट्रिपल सेंचुरी जमा दी. इस धमाकेदार तिहरा शतक को जमाते हुए तन्मय ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. महज 147 गेंद पर 21 छक्के और 33 चौके की मदद से इस बैटर ने 323 रन ठोक डाले.

कौन हैं तन्मय अग्रवाल

28 साल के तन्मय का जन्म आंध्र प्रदेश में तीन मई 1995 को हुआ था. क्रिकेट की तरफ छोटी उम्र में ही रुझान पैदा होने पर माता पिता ने उनको इस खेल की तरफ बढ़ाया. तन्मय की धमाकेदार खेल की नतीजा था कि उन्होंने हैदराबाद अंडर-14 टीम में जगह बनाई. अंडर-16, अंडर-19, अंडर-22 और अंडर-25 में टीम में वह जगह बनाने में कामयाब हुए. साल 2014 में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी टीम सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में भी तन्मय ने जगह बनाई. 56 फर्स्ट क्लास मैचों में 3500 से अधिक रन बनाए हैं.



रिचर्ड्स और सहवाग का रिकॉर्ड ध्वस्त

तन्मय ने अब साउथ अफ्रीका के मार्को माराइस 191 रन पर बनाए तिहरे शतक के रिकॉर्ड को 147 रन पर बनाकर तोड़ डाला. इस कारनामे को वेस्टइंडीज के महान बैटर विव रिचर्ड्स ने 244 गेंद पर अंजाम दिया था. एक दिन में 300 रन बनाकर तन्मय ने भारतीय दिग्गज वीरेंद्र सहवाग को भी पीछे छोड़ दिया. 2009 में उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ब्रेबॉर्न टेस्ट में एक दिन में 284 रन बनाए गए थे.

Tags: Ranji Trophy, Virender sehwag



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *