DMCA.com Protection Status इंग्लैंड क्या आज जीत दर्ज कर सकेगा? बेयरस्टो विवाद के बीच दोनों के बीच ठनी – News Market

इंग्लैंड क्या आज जीत दर्ज कर सकेगा? बेयरस्टो विवाद के बीच दोनों के बीच ठनी

इंग्लैंड क्या आज जीत दर्ज कर सकेगा? बेयरस्टो विवाद के बीच दोनों के बीच ठनी

[ad_1]

नई दिल्ली. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज का तीसरा मुकालबा रोमांचक मोड़ पर है. हेडिंग्ले में खेले जा रहे मैच की बात करें, तो चौथे दिन शनिवार को बारिश के कारण पहले 2 सत्र का खेल नहीं हो सका. तीसरे सेशन में ऑस्ट्रेलिया की टीम दूसरी पारी में 224 रन बनाकर आउट हो गई. ट्रेविस हेड ने एक बार फिर 77 रन की अहम पारी खेली और टीम का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाया. इस तरह से इंग्लिश टीम को 251 रन का लक्ष्य मिला है. चौथे दिन का खेल खत्म होने पर टीम ने बिना विकेट के 27 रन बना लिए थे. इस तरह से उसे रविवार को मैच के अंतिम दिन 224 रन और बनाने हैं. सभी 10 विकेट शेष हैं. 5 मैचों की सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से आगे है. ऐसे में बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड को वापसी करने के लिए यह मैच जीतना होगा.

मैच के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 116 रन से आगे खेलना शुरू किया. मिचेल मार्श के रूप में टीम ने दिन का पहला विकेट खोया. वे 28 रन बनाकर तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स का शिकार हुए. दूसरे टेस्ट में जाॅनी बेयरस्टो के स्टंपिंग विवाद के कारण दोनों ही टीमें हर हाल में यह मैच जीतना चाहती हैं. इसके बाद एलेक्स केरी भी 5 रन बनाकर वोक्स की गेंद पर बोल्ड हो गए. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 6 विकेट पर 139 रन हो गया.

पहले स्टार्क फिर मर्फी के साथ साझेदारी
ट्रेविस हेड ने पहले मिचेल स्टार्क के साथ 7वें विकेट के लिए 29 रन जोड़े. फिर टॉड मर्फी के साथ 9वें विकेट के लिए 41 रन जोड़कर स्कोर को 200 रन के पार पहुंचाया. पूरी टीम 224 रन पर सिमट गई. हेड ने 112 गेंद पर 77 रन बनाए. 7 चौका और 3 छक्का लगाया. स्टार्क ने 16 तो मर्फी ने 11 रन बनाए. इंग्लैंड की ओर से स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स को 3-3 विकेट मिला. मार्क वुड और मोईन अली ने भी 2-2 विकेट अपने नाम किए. वुड ने पहली पारी में 5 विकेट झटके थे. मैच की बात करें ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 263 तो इंग्लैंड ने 237 रन बनाए थे.

यशस्वी जायसवाल की प्लेइंग-XI में जगह पक्की, 9 खिलाड़ियों का खेलना तय, 2 जगह के लिए दिखेगी जंग

चौथे दिन का खेल खत्म होने पर इंग्लैंड ने 5 ओवरों में बिना विकेट के 27 रन बना लिए थे. बेन डकेट 19 गेंद पर 18 रन बनाकर नाबाद हैं. उन्होंने अब तक 3 चौका जड़ा है. इसके अलावा जैक क्रॉले 11 गेंद पर 9 रन बनाकर डटे हुए हैं. जो रूट से लेकर बेन स्टोक्स तक मैच में अहम रहने वाले हैं. स्टोक्स ने पहली पारी में महत्वपूर्ण 80 रन बनाए थे.

Tags: Ashes, Australia, England

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *