DMCA.com Protection Status World Cup Qualifier के बाद जिम्बाब्वे में T10 लीग, पठान ब्रदर्स खेलेंगे – News Market

World Cup Qualifier के बाद जिम्बाब्वे में T10 लीग, पठान ब्रदर्स खेलेंगे

World Cup Qualifier के बाद जिम्बाब्वे में T10 लीग, पठान ब्रदर्स खेलेंगे

[ad_1]

नई दिल्ली. जिम्बाब्वे में वर्ल्ड कप क्वालिफायर के बाद 20 जुलाई से जिम अफ्रो टी10 लीग खेली जाएगी. इसके पहले सीजन में कुल 5 टीमें हिस्सा लेंगी. भारत और पाकिस्तान के कई पूर्व दिग्गज इस टूर्नामेंट में चौके-छक्कों की बरसात करते नजर आएंगे. 2007 टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम में शामिल 4 खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. इसमें तेज गेंदबाज एस श्रीसंत, युसूफ और इरफान पठान और रॉबिन उथप्पा शामिल हैं. इनके अलावा स्टुअर्ट बिन्नी और पार्थिव पटेल भी जिम अफ्रो टी10 लीग के पहले सीजन में खेलते नजर आएंगे.

जिम अफ्रो टी10 लीग एक तरह से अबु धाबी में खेले जाने वाली टी10 लीग का ही हिस्सा है. इस टूर्नामेंट में 5 फ्रेंचाइजी हरारे हरिकेंस, बुलावायो ब्रेव्स, केपटाउन सैंप आर्म, डरबन कलंदर्स और जोबर्ग बफेलोज के बीच मुकाबले होंगे.

8 पाकिस्तानी खिलाड़ी भी खेलेंगे
इस टी10 लीग में कुल 8 पाकिस्तानी क्रिकेटर भी खेलते नजर आएंगे. सिर्फ बुलावायो ब्रेव्स ऐसी फ्रेंचाइजी है, जिसमें कोई पाकिस्तानी खिलाड़ी नहीं है, बाकी 4 फ्रेंचाइजी की तरफ से पाकिस्तानी खिलाड़ी उतरेंगे.  पाकिस्तान के पूर्व पेसर मोहम्मद आमिर डरबन कलंदर्स की तरफ से खलेंगे. डरबन टीम पीएसएल की लाहौर कलंदर्स फ्रेंचाइजी की सहायक कंपनी है.

मोहम्मद आमिर के अलावा जिम अफ्रो टी10 लीग में मिर्जा ताहिर बेग, आसिफ अली, तैयब अब्बास, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद हफीज और उस्मान शिनवारी जैसे खिलाड़ी खेलते नजर आएंगे.

कब से खेला जाएगा जिम अफ्रो टी10 लीग?
इस नए टूर्नामेंट का पहला सीज़न 20 से 29 जुलाई तक होगा. पहले सीजन के सभी मैच हरारे में होंगे. जब आयोजकों ने टीम मालिकों की घोषणा की थी तो लीग ने भारत और पाकिस्तान में सुर्खियां बटोरीं थीं. हरारे हरिकेन्स के ओनर बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त हैं जबकि डरबन कलंदर्स का मालिकाना हक लाहौर कलंदर्स टीम के मालिकों के पास है. बुलावायो ब्रेव्स और कैपटाउन सैंप आर्मी का मालिकाना हक अबुधाबी टी10 लीग की फ्रेंचाइजी चेन्नई ब्रेव्स और मॉरिसविल सैंप आर्मी के पास है.

Tags: Irfan pathan, Robin uthappa, S Sreesanth, T10 League, Yusuf pathan

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *