DMCA.com Protection Status World Cup: ‘यह सबसे खराब..’ धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर बवाल, जोस बटलर ने मैच से 1 दिन पहले उठाए सवाल – News Market

World Cup: ‘यह सबसे खराब..’ धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर बवाल, जोस बटलर ने मैच से 1 दिन पहले उठाए सवाल

World Cup: 'यह सबसे खराब..' धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर बवाल, जोस बटलर ने मैच से 1 दिन पहले उठाए सवाल

[ad_1]

हाइलाइट्स

इंग्लैंड को पहले मैच में न्यूजीलैंड से मिली थी शिकस्त.
इंग्लैंड-बांग्लादेश के बीच मुकाबला धर्मशाला में होगा.

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में रोमांच चरम पर पहुंच चुका है, सभी टीमों ने एक-एक मुकाबला खेल लिया है. कुछ टीमों ने जीत के साथ मेगा इवेंट का आगाज किया तो कुछ को पहले मैच में ही हार झेलनी पड़ी. इस लिस्ट में 2019 की वर्ल्ड कप चैंपियन टीम इंग्लैंड का नाम भी शामिल है. इंग्लैंड को पहले मुकाबले में कीवी टीम से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी. जिसके बाद जोस बटलर एंड कंपनी 10 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ इस हार से उबरने के विचार में है. दोनों टीमें मंगलवार को धर्मशाला में आमने-सामने होंगी. लेकिन मुकाबले से पहले धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

पहले मुकाबले में हार झेलने के बाद इंग्लैंड के लिए दूसरा मुकाबला काफी अहम साबित होगा. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टीम ने धर्मशाला में अभ्यास किया. जिसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जोस बटलर ने धर्मशाला की आउटफील्ड को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा, ‘आउटफील्ड को लेकर चिंताए हैं. मेरे मुताबिक यह खराब आउटफील्ड है. ऐसे आउटफील्ड पर फील्डिंग के दौरान काफी सावधानी बरतनी होगी. आप प्रत्येक रन बचाने के लिये डाइव लगाना चाहते हैं लेकिन इसपर उससे बचना होगा. यह उस तरह की आउटफील्ड नहीं है जैसी आईपीएल के दौरान देखने को मिलती है.’

चोट कहीं पर भी लग सकती है- जोस बटलर

बटलर ने आगे कहा, ‘चोट तो कहीं पर भी लग सकती है. इस स्टेडियम पर थोड़ा सावधान रहने की आवश्यकता है. आप एक रन बचाने के लिए डाइव लगाते हैं. यह स्पष्ट रूप से आदर्श नहीं है, जिस तरह की आउटफील्ड है. लेकिन हम इसे एक बहाने के रूप में उपयोग नहीं करेंगे, हम इसे अनुकूलित करेंगे. निश्चित रूप से यदि आपको ऐसा लगता है कि आपको खुद को रोकना पड़ रहा है, यह वह जगह नहीं है जहां आप एक टीम के रूप में या एक खिलाड़ी के रूप में या विश्व कप मैच में रहना चाहते हैं.’

World Cup: न्यूजीलैंड टीम में फंसा पेच, ‘भारतवंशी’ ऑलराउंडर्स के बीच जगह को लेकर मारामारी, कौन मारेगा बाजी?

उन्होंने आगे कहा, ‘आप मैदान में सहज होना चाहते हैं, यदि आप एक गेंद देखते हैं तो आप उसके लिए डाइव लगाना चाहते हैं. इसलिए ईमानदारी से कहूं तो यह अद्वितीय है. मुझे पता है कि यह दोनों टीमों के लिए समान होगा. उम्मीद है, दोनों तरफ से किसी को भी दुर्भाग्यपूर्ण चोट नहीं लगेगी.’

Tags: England cricket team, Jos Buttler, World cup 2023

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *