DMCA.com Protection Status VIDEO: ‘शराब नहीं, स्मोकिंग नहीं..’ गौतम गंभीर की तेज याददाश्त का क्या है राज? खुद बताया डाइट चार्ट – News Market

VIDEO: ‘शराब नहीं, स्मोकिंग नहीं..’ गौतम गंभीर की तेज याददाश्त का क्या है राज? खुद बताया डाइट चार्ट

VIDEO: 'शराब नहीं, स्मोकिंग नहीं..' गौतम गंभीर की तेज याददाश्त का क्या है राज? खुद बताया डाइट चार्ट

[ad_1]

नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2011 में टीम इंडिया के लिए अहम योगदान देने वाले गौतम गंभीर कई बार चर्चा में रहते हैं. गंभीर मैदान में ही धुरंधर नहीं हैं बल्कि उनकी तेज याददाश्त के भी चर्चे तेज रहते हैं. कई बार गंभीर बिना देखे ही रिकॉर्ड्स गिनाते नजर आते हैं. पूर्व दिग्गज ने अब अपनी तेज याददाश्त का राज खोल दिया है. एक फैन के पूछने पर उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसका राज बताया. तेज याददाश्त को लेकर हाल ही में उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

एक मैच के दौरान कमेंटेटर्स के साथ चर्चा करते वक्त जतिन सप्रू ने गंभीर का एक टेस्ट लिया था. उन्होंने गंभीर से विराट कोहली के बारे में सवाल किया था. जिसका गंभीर ने सटीक उत्तर दिया और जतिन सप्रू हैरान थे. गौतम गंभीर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक टैग फैंस के साथ शेयर किया है. जिसके साथ वे गंभीर से कोई भी सवाल कर सकते हैं. इसी टैग में एक फैन ने गंभीर से उनकी शार्प मेमोरी को लेकर सवाल कर दिया. जिसपर गंभीर ने बताया कि वे तेज याददाश्त के लिए क्या करते हैं. उन्होंने कहा, ‘स्वस्थ उबाऊ डाइट. नो एल्कोहल, नो स्मोकिंग.’

Gautam Gambhir Sharp memory, Gautam Gambhir Diet, Virat Kohli, Virat Kohli Stats, Virat Kohli Century, Gautam Gambhir, Gautam Gambhir vs Virat Kohli, Gautam Gambhir and virat kohli, virat and gambhir controversy, Cricket News in Hindi, Cricket News, IPL 2024, विराट कोहली, गौतम गंभीर

विराट कोहली की 50वीं सेंचुरी पर सटीक जवाब

जतिन सप्रू ने गंभीर से सवाल किया था कि वर्ल्ड कप के दौरान विराट कोहली ने अपनी 50वीं वनडे सेंचुरी किस गेंदबाज के खिलाफ पूरी की. जिसके बाद गंभीर ने जवाब दिया, ‘लॉकी फर्ग्यूसन’. इतना ही नहीं, जब सभी हैरान थे तो गंभीर ने कहा, ‘तो ये आप बार-बार दिखाना कि मुझे सबकुछ याद रहता है. लड़ाई मेरी सिर्फ ऑन द फील्ड है.’

गौतम गंभीर और विराट कोहली की कंटोवर्सी जगजाहिर है. आईपीएल 2023 में दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी बहस देखने को मिली थी. जिसके बाद उन्हें जुर्माना भी भरना पड़ गया था. नवीन उल हक भी इस लड़ाई का केंद्र साबित हुए थे.

Tags: Gautam gambhir, Off The Field



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *