DMCA.com Protection Status RCB प्लेऑफ के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई? जानिए पूरा गणित – News Market

RCB प्लेऑफ के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई? जानिए पूरा गणित

RCB प्लेऑफ के लिए कैसे कर सकती है क्वालीफाई? जानिए पूरा गणित

[ad_1]

हाइलाइट्स

आरसीबी को बाकी बचे 6 मैच बड़े अंतर से जीतने होंगे
आरसीबी को केकेआर के खिलाफ 1 रन से मिली दिल तोड़ने वाली हार
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू 8 में से 7 मैच गंवा चुकी है

नई दिल्ली. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू को कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ 1 रन से करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा. आईपीएल के 17वें सीजन में आरसीबी की यह 8 मैचों में सातवीं जीत है. इस हार के साथ आरसीबी की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें लगभग खत्म हो चुकी है. 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी ने पूरी जान लगा दी लेकिन आखिरी गेंद पर उसे हार मिली. आरसीबी ने विराट कोहली और कैप्टन फाफ डुप्लेसी के विकेट जल्दी गंवा दिए लेकिन रजत पाटीदार और विल जैक्स ने तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी कर टीम को मुकाबले में बनाए रखा. जैक्स 55 रन बनाकर आउट हुए वहीं पाटीदार ने 52 रन की पारी खेली.

आंद्रे रसेल (Andre Russell) ने एक ही ओवर में दोनों बल्लेबाजों को आउट कर आरसीबी (RCB) को बड़ा झटका दिया. इसके बाद आरसीबी का स्कोर 137 पर 2 विकेट से 6 विकेट पर 155 रन हो गया. आखिरी ओवर में आरसीबी को जीत के लिए 21 रन की जरूरत थी और कर्ण शर्मा ने मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) की शुरुआती चार गेंद पर तीन छक्के लगाकर रोमांच बढ़ा दिया. वह पांचवीं गेंद पर गेंदबाज को कैच देकर आउट हुए और आखिरी गेंद पर लॉकी फर्ग्यूसन दूसरा रन चुराने की कोशिश में रन आउट हो गए जिससे टीम लक्ष्य के करीब पहुंच कर चूक गई.

अंपायर इस तरह के घटिया फैसले लेने से पहले आंखें नहीं मूंद सकते… कोहली को आउट दिए जाने के बाद पूर्व क्रिकेटर्स का फूटा गुस्सा

कोहली आउट थे या नॉटआउट? केकेआर-आरसीबी मैच में जमकर हुआ बवाल, अंपायर पर फायर हुए विराट

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हार के बाद आरसीबी अब खुद अपने दम पर प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकती. एक टीम को प्लेऑफ में सीधे क्वालीफाई करने के लिए 8 मैचों में जीत जरूरी है जिससे 16 अंक के साथ वह प्लेऑफ में पहुंच सकती है. लीग में आरसीबी के पास अब सिर्फ 6 मैच बचे हैं. यदि आरसीबी अपने बाकी बचे 6 मैच जीतने में सफल रही तो उसके 14 अंक ही होंगे. ऐसे में वह 14 अंकों के साथ अपने बूते प्लेऑफ में क्वालीफाई नहीं कर सकती. आरसीबी को बाकी बचे मुकाबलों में बड़े अंतर से जीत दर्ज करने होंगे ताकि उसका नेटरनरेट बेहतर हो. यदि इनमें से एक भी मैच आरसीबी गंवाती है तो फिर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें धूमिल हो जाएंगी.

फिल सॉल्ट और कप्तान श्रेयस अय्यर की शानदार बल्लेबाजी के बाद आंद्रे रसेल (23/3) की अगुवाई में दबाव में गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आरसीबी को एक रन से शिकस्त दी. सॉल्ट ने 14 गेंद में सात चौके और तीन छक्के की मदद से 48 रन बनाए तो वहीं अय्यर ने 36 गेंद में 50 रन की पारी के दौरान सात चौके और एक छक्का लगाया जिससे केकेआर ने सात विकेट पर 222 रन बनाए. विल जैक्स (55 रन) और रजत पाटीदार (52 रन) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 48 गेंद में 102 रन की साझेदारी के दम पर आरसीबी ने पलटवार किया था लेकिन टीम ने 12वें और 13वें ओवर के अंदर चार विकेट गंवा दिए.

Tags: IPL 2024, IPL Playoff, Rcb, Royal Challengers Bangalore, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *