DMCA.com Protection Status ODI में सर्वश्रेष्‍ठ औसत वाले मौजूदा बैटरों में गिल का जलवा,टॉप-4 में तीन एशिय – News Market

ODI में सर्वश्रेष्‍ठ औसत वाले मौजूदा बैटरों में गिल का जलवा,टॉप-4 में तीन एशिय

ODI में सर्वश्रेष्‍ठ औसत वाले मौजूदा बैटरों में गिल का जलवा,टॉप-4 में तीन एशिय

[ad_1]

Highest career batting average in ODI: शॉर्टर फॉर्मेट के क्रिकेट, फिर चाहे यह टी20 हो या वनडे, में लगातार अच्‍छा प्रदर्शन करना आसान नहीं होता. इस तरह के क्रिकेट में टीम के पास सीमित संख्‍या में गेंदें होती हैं और बैटर्स के समक्ष आते ही स्‍कोर से तेजी से आगे बढ़ाने की कठिन चुनौती होती है. यही कारण है कि वनडे और टी20I दोनों ही फॉर्मेट में काफी कम बैट्समैन 50 या इससे ऊपर का रन औसत बरकरार रख पाए हैं. वनडे की बात करें तो मौजूदा क्रिकेटरों में भारत के शुभमन गिल (Shubman Gill) का बैटिंग औसत (कम से कम 20 पारी खेलने वाले बैटर शामिल) सर्वश्रेष्‍ठ है. यही नहीं, उनका स्‍ट्राइक रेट भी 100 के ऊपर है.

01

वनडे में सर्वश्रेष्‍ठ बैटिंग औसत नीदरलैंड्स के बैटर रयान टेन डोसचेटे (Ryan ten Doeschate) के नाम पर है लेकिन वे इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. वर्ष 2006 से 2011 तक नीदरलैंड्स के लिए खेले इस बैटर ने 33 मैचों की 32 पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 67.00 के औसत से 1541 रन बनाए थे जिसमें पांच सैकड़े शामिल रहे. मौजूदा क्रिकेटरों में गिल वनडे में सर्वश्रेष्‍ठ बैटिंग औसत वाले बल्‍लेबाज हैं, उन्‍होंने 24 मैचों में चार बार नाबाद रहते हुए 65.55 के औसत से 1311 रन (स्‍ट्राइक रेट 107.10)बनाए हैं. गिल का अब तक टॉप स्‍कोर 208 रन है और पांच शतक वे वनडे में लगा चुके हैं. AP

02

दक्षिण अफ्रीका के 34 वर्षीय रासी वान डेर दुसेन (Rassie van der Dussen) वनडे में औसत के मामले में दूसरे स्‍थान पर हैं. दाएं हाथ के इस बैटर ने अब तक 45 मैचों की 39पारियों में 10 बार नाबाद रहते हुए 60.58 के औसत और 89.68 के स्‍ट्राइक रेट से 1757 रन बनाए हैं. वनडे में चार शतक और 11 शतक उनके नाम पर दर्ज हैं और 134 रन सर्वोच्‍च स्‍कोर है. (फोटो-Twitter)

03

पाकिस्‍तान के बाबर आजम (Babar Azam) मौजूदा बल्‍लेबाजों की इस सूची में तीसरे स्‍थान पर हैं. पाकिस्‍तान टीम के कप्‍तान ने 100 वनडे की 98 पारियों में 12 बाद नाबाद रहते हुए 59.17 के औसत से 5089 रन (स्‍ट्राइक रेट 89.24) बनाए हैं. वनडे में अब तक 18 सैकड़े जड़ चुके बाबर का सर्वोच्‍च स्‍कोर 158 रन है. (Babar Azam/Instagram)

04

भारत के विराट कोहली की छवि ‘चेज मास्‍टर’ की है. उन्‍होंने 274 मैचों की 265 पारियों में 40 बार नाबाद रहते हुए 57.32 के औसत से 12 हजार 898 रन (स्‍ट्राइक रेट 93.62) बनाए हैं. सचिन तेंदुलकर के वनडे में सबसे अधिक सेंचुरी (49) के रिकॉर्ड से विराट महज तीन सेंचुरी दूर हैं. विराट ने अब तक वनडे में 46 शतक और 65 अर्धशतक लगाए हैं. इस दौरान 183 उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है. (AP)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *