DMCA.com Protection Status IVPL में रेड कारपेट दिल्ली की कमान संभालेंगे हर्शल गिब्स, 6 टीमों में होगी भिड़ंत, जानें कब से शुरू होंगे मुकाबले – News Market

IVPL में रेड कारपेट दिल्ली की कमान संभालेंगे हर्शल गिब्स, 6 टीमों में होगी भिड़ंत, जानें कब से शुरू होंगे मुकाबले

IVPL में रेड कारपेट दिल्ली की कमान संभालेंगे हर्शल गिब्स, 6 टीमों में होगी भिड़ंत, जानें कब से शुरू होंगे मुकाबले

[ad_1]

देहरादून: दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज हर्शल गिब्स लंबे समय बाद मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं और वह इंडियन वेटरन प्रीमियर लीग (आईवीपीएल) में रेड कारपेट दिल्ली टीम की कमान संभालेंगे. क्रीज पर अपने आक्रामक अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले गिब्स के पास काफी अनुभव है और वह रेड कारपेट दिल्ली की कप्तानी करते वक्त अपने अनुभव और कौशल का बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं. उनकी उपस्थिति से आईवीपीएल में रोमांचक बढ़ेगा जिसका आयोजन 23 फरवरी से तीन मार्च तक देहरादून के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होगा.

रेड कारपेट दिल्ली टीम में गिब्स के अलावा अफगानिस्तान के पूर्व क्रिकेटर असगर अफगान, श्रीलंका के आलराउंडर थिसारा परेरा और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर जैसे दिग्गज शामिल हैं. इनके अलावा टीम में पूर्व आईपीएल चैंपियन मनविंदर बिस्ला भी मौजूद होंगे जिससे टीम काफी मजबूत दिख रही है. आईवीपीएल में शिरकत करने को लेकर हर्शल गिब्स ने कहा, ‘मैं इस बात की घोषणा करते हुए काफी रोमांचित हूं कि मैं आइवीपीएल में खेलने जा रहा हूं. मैं रेड कारपेट दिल्ली का प्रतिनिधित्व करूंगा और आप सभी से मिलने के लिए इंतजार नहीं कर पा रहा हूं.’

Aus vs Wi: वेस्टइंडीज ने बचाई लाज, आखिरी टी20 में ऑस्ट्रेलिया को बुरी तरह रौंदा, लेकिन हुआ बड़ा नुकसान

इस लीग का आयोजन भारतीय वेटरन क्रिकेट बोर्ड (बीवीसीआई) द्वारा आयोजित किया जा रहा है और इसका प्रबंध 100 स्पोर्ट्स करेगा. सहवाग, मुनाफ पटेल, सुरेश रैना, रजत भाटिया, क्रिस गेल, प्रवीण कुमार, युसू्फ पठान, हर्शल गिब्स के जैसे कई अन्य दिग्गज क्रिकेटरों के साथ आईवीपीएल क्रिकेट का रोमांच लेकर आएगा.इस लीग में वीवीआईपी उत्तर प्रदेश, राजस्थान लीजेंड्स, रेड कारपेट दिल्ली, छत्तीसगढ़ वारियर्स, तेलंगाना टाइगर्स और मुंबई चैंपियंस जैसी टीमें हिस्सा लेंगा. प्रत्येक टीमों में क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी होंगे और साथी ही क्षेत्रीय खिलाड़ी भी रहेंगे. हर टीम में दुनिया के चार से पांच दिग्गज खिलाड़ी शामिल होंगे. इसके मैचों का सजीव प्रसारण भारत में यूरोस्पोर्ट चैनल, डीडी स्पोर्ट्स और फैनकोड पर होगा. राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले मैचों के टिकट जल्द ही उपलब्ध होंगे.

रेड कारपेट दिल्ली टीम : हर्शल गिब्स (कप्तान), असगर अफगान, थिसारा परेरा, इमरान ताहिर, अभिमन्यु मिथुन, राजीव त्यागी, जीतेंद्र कुमार, शाजिल बी, कपिल राणा, विक्रम धनराज बात्रा, बाबूराव यादव, आशु शर्मा, युजवेंद्र सिंह, अमित शर्मा, आशीष शर्मा, मनविंदर बिस्ला, राकेश तांदेल, विक्रांत यादव, अमित तोमर

आईकान खिलाड़ी : असगर अफगान, थिसारा परेरा, इमरान ताहिर, अभिमन्यु मिथुन
रिजर्व खिलाड़ी : पंकज त्यागी, दीपक सीएम केरला, मनीष त्यागी

Tags: Herschelle Gibbs, South africa

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *