DMCA.com Protection Status IPL: 40 ओवर 549 रन, सबसे बड़ा स्कोर, ज्यादा छक्के, तेज शतक… डीके-हेड के तूफान में उड़े 5 महारिकॉर्ड – News Market

IPL: 40 ओवर 549 रन, सबसे बड़ा स्कोर, ज्यादा छक्के, तेज शतक… डीके-हेड के तूफान में उड़े 5 महारिकॉर्ड

IPL: 40 ओवर 549 रन, सबसे बड़ा स्कोर, ज्यादा छक्के, तेज शतक... डीके-हेड के तूफान में उड़े 5 महारिकॉर्ड

[ad_1]

नई दिल्ली. आईपीएल 2024 में सोमवार को रिकॉर्डतोड़ मैच खेला गया. सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के इस मुकाबले में जैसे रनों का तूफान आ गया. चौकों-छक्कों की ऐसी बारिश इससे पहले कभी नहीं देखी गई. आईपीएल ही नहीं टी20 क्रिकेट में इससे पहले एक मैच में इतने रन नहीं बने. रनों के इस तूफान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम 262 रन बनाने के बावजूद 25 रन से यह मुकाबला हार गई.

विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (Royal Challengers Bengaluru) ने सोमवार को अपने घरेलू मैदान चिन्नास्वामी स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) के बैटर्स के लिए जैसे पहले बैटिंग जैसे लॉटरी लगी हो. उन्होंने भर-भर के रन लूटे.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बैटर्स ने भी अच्छा जवाब दिया, हालांकि, वे अपनी टीम को जिता नहीं सके. मैच में कुल 81 बाउंड्रीज (43 चौके + 38 छक्के)लगीं, जो आईपीएल के एक मैच में सबसे अधिक हैं.

IPL 2024 RR vs KKR: युजी के निशाने पर आईपीएल का सबसे बड़ा रिकॉर्ड! जो बड़े-बड़े दिग्गज नहीं कर पाए वह आज…

आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर
20 ओवर के बाद जब सनराइजर्स हैदराबाद की पारी रुकी तो स्कोर बोर्ड पर स्कोर 3 विकेट पर 287 रन था. यह आईपीएल के 17 साल में किसी भी टीम का सबसे बड़ा स्कोर था. पहले यह रिकॉर्ड 3 विकेट पर 277 रन का था, जो सनराइजर्स हैदराबाद ने ही मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया था.

हैदराबाद के लिए सबसे तेज शतक
सनराइजर्स हैदराबाद के ऑस्ट्रेलियन ओपनर ट्रेविस हेड (Travis Head) ने इस मैच में 41 गेंद पर 102 रन की पारी खेली. उन्होंने 39वीं गेंद पर शतक पूरा किया. यह सनराइजर्स हैदराबाद के किसी बैटर का सबसे तेज शतक है.

एक मैच में सबसे ज्यादा रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने सनराइजर्स हैदराबाद के 287 रन के जवाब में 7 विकेट पर 267 रन बनाए. इस तरह उसे 25 रन से हार का सामना करना पड़ा. हैदराबाद की इस जीत और बेंगलुरू की हार में टी20 मैच के सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड भी बन गया. इस मुकाबले में कुल 549 रन बने. यह आईपीएल समेत किसी भी टी20 मैच की दोनों पारियों को मिलाकर सबसे ज्यादा रन हैं.

Unique Record: क्रिकेट स्क्वॉड या ‘ब्रदर ब्रिगेड!’, जब ODI में एक टीम से खेलीं भाइयों की 4 जोड़‍ियां, न्यूजीलैंड से हुआ सामना

एक पारी में सबसे अधिक छक्के
सनराइजर्स हैदराबाद के बैटर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के खिलाफ 22 छक्के लगाए. यह आईपीएल में किसी एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के का रिकॉर्ड है. बेंगलुरू की टीम ने भी जवाब में 16 छक्के लगाए. इस तरह मैच में कुल 38 छक्के लगे. यह आईपीएल में एक मैच में सबसे अधिक छक्कों का रिकॉर्ड है. इससे पहले सिर्फ एक बार ही ऐसा हुआ है कि किसी एक मैच (सनराइजर्स हैदराबाद बनाम मुंबई इंडियंस) में 38 छक्के लगे हों.

4 बॉलर 50 रन के पार
हैदराबाद के बैटर्स के कहर का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि टी20 क्रिकेट में ऐसा पहली बार देखने को मिली कि किसी टीम के एक-दो नहीं, चार गेंदबाजों ने एक ही मैच में 50 रन से ज्याद लुटा दिए. रीस टॉप्ली ने 68 और विजयकुमार विशक ने 64 रन खर्च किए. लॉकी फर्ग्युसन के 4 ओवर में 52 और यश दयाल के 4 ओवर के स्पेल में 51 रन बने.

Tags: Dinesh karthik, IPL 2024, Number Game, Rcb, Sunrisers Hyderabad, Travis Head

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *