DMCA.com Protection Status IPL 2024 Purple Cap: बुमराह को कंपनी देने को तैयार दिल्ली का पेसर, नई गेंद से लेता है विकेट, टी20 वर्ल्ड कप… – News Market

IPL 2024 Purple Cap: बुमराह को कंपनी देने को तैयार दिल्ली का पेसर, नई गेंद से लेता है विकेट, टी20 वर्ल्ड कप…

IPL 2024 Purple Cap: बुमराह को कंपनी देने को तैयार दिल्ली का पेसर, नई गेंद से लेता है विकेट, टी20 वर्ल्ड कप...

[ad_1]

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम की तस्वीर बदल सकती है. इस टी20 लीग के जरिए कई खिलाड़ी, खासकर तेज गेंदबाज भारतीय टीम में अपना दावा ठोक रहे हैं. इनमें खलील अहमद, अर्शदीप सिंह जैसे पेसर शामिल हैं. खलील और अर्शदीप दोनों ही आईपीएल 2024 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और पर्पल कैप की रेस में जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को चुनौती दे रहे हैं.

आईपीएल 2024 में शुक्रवार को दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजायंट्स का मुकाबला हुआ. लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की लेकिन टीम को यह फैसला रास नहीं आया. दिल्ली कैपिटल्स के पेसर खलील अहमद ने पावरप्ले के भीतर ही ओपनर क्विंटन डिकॉक और देवदत्त पडिक्कल का विकेट लेकर लखनऊ सुपरजायंट्स को बैकफुट पर धकेल दिया.

IPL 2024: महंगे खिलाड़ियों ने लगाई वाट, 17.5 करोड़ी बना बोझ, 11.5 करोड़ी ने डुबोई नैया, मजबूर फ्रेंचाइजी प्लान B…

इसके साथ ही खलील अहमद ने आईपीएल 2024 में अपने विकेटों की संख्या 9 पहुंचा दी. बाएं हाथ के पेसर खलील ने ज्यादातर विकेट नई गेंद से पावरप्ले के दौरान ली हैं. टूर्नामेंट में अब सिर्फ जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल ही उनसे ज्यादा विकेट ले सके हैं. पंजाब किंग्स के अर्शदीप सिंह और गुजरात टाइटंस के मोहित शर्मा भी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. इन दोनों ने अब तक 8-8 विकेट ले लिए हैं.

टी20 वर्ल्ड कप इस साल जून में होना है. इस टूर्नामेंट के लिए भारतीय टीम की घोषणा एक मई को हो सकती है. भारतीय टीम में बैटिंग और ऑलराउंडर को लेकर कोई समस्या नहीं दिखती है. लेकिन तेज गेंदबाजी को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है. जसप्रीत बुमराह को छोड़ दें तो और किसी तेज गेंदबाज का वर्ल्ड कप खेलना तय नहीं दिख रहा है. मोहम्मद शमी चोटिल हैं, जबकि मोहम्मद सिराज बेरंग हैं. ऐसे में खलील अहमद और अर्शदीप सिंह का बेहतरीन प्रदर्शन टीम इंडिया में उनका दावा मजबूत करता है.

Tags: IPL 2024, Jasprit Bumrah, Khaleel ahmed, Purple Cap, T20 World Cup

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *