DMCA.com Protection Status IPL 2024 में कई बुजुर्ग क्रिकेटर, इसमें से कई अगले सीजन से नहीं आएंगे नजर! – News Market

IPL 2024 में कई बुजुर्ग क्रिकेटर, इसमें से कई अगले सीजन से नहीं आएंगे नजर!

CSK vs GT: एमएस धोनी के कैच पर फिदा हुए सुरेश रैना, कहा- टाइगर अभी जिंदा है...VIDEO

[ad_1]

नई दिल्‍ली. कहा जाता है कि उम्र महज एक नंबर है.आईपीएल 2024 (IPL 2024) के सीजन में कई ऐसे प्‍लेयर भी जलवा दिखा रहे हैं जिनकी उम्र 40 वर्ष से अधिक और या इसके आसपास है. इनमें से कुछ खिलाड़ी तो अपने प्रदर्शन से युवा प्‍लेयर्स को भी चुनौती दे रहे हैं. IPL 2024 के सबसे अधिक उम्र के खिलाड़ी एमएस धोनी है जो इसी साल 7 जुलाई को 43 वर्ष के हो जाएंगे. चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स को अपनी कप्‍तानी में 5 बार चैंपियन बनाने वाले धोनी इस बार कप्‍तान के बजाय प्‍लेयर के तौर पर नजर आ रहे हैं. टीम की नेतृत्‍व की जिम्‍मेदारी अब युवा ऋतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई हैं.

धोनी के अलावा मोहम्‍मद नबी, अमित मिश्रा, फाफ डुप्‍लेसी और दिनेश कार्तिक जैसे प्‍लेयर भी टूर्नामेंट में हैं जो 37 वर्ष के आंकड़े को पार कर चुके हैं. धोनी और कार्तिक तो आईपीएल 2024 उनका आखिरी सीजन होने का संकेत दे चुके हैं. माना जा रहा है कि 37+ के हो चुके कुछ अन्‍य खिलाड़ी भी आईपीएल के अगले सीजन में नजर नहीं आएंगे.

नजर डालते हैं आईपीएल के टॉप 7 उम्रदराज प्‍लेयर्स पर..

आईपीएल के सबसे कामयाब कप्‍तान MSD

IPL के शुरुआती वर्ष 2008 से एमएस धोनी (MS Dhoni) टूर्नामेंट का हिस्‍सा हैं. जुलाई 1981 में जन्‍मे धोनी ज्‍यादातर समय चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स के ही साथ रहे हैं लेकिन स्‍पॉट फिक्सिंग मामले में CSK के दो साल के लिए बैन होने के बाद वे 2016 और 2017 में रॉयल पुणे सुपरजायंट्स से खेले थे. 2016 में वे RPS के कप्‍तान थे लेकिन इस सीजन में टीम के छठे स्‍थान पर रहने के बाद धोनी की जगह स्‍टीव स्मिथ को अगले सीजन में टीम का कप्‍तान बनाया गया था. IPL में अब तक धोनी ने 255 मैचों में 39.09 के औसत से 5121 रन (24 अर्धशतक) बनाए हैं जिसमें नाबाद 84 रन सर्वोच्‍च स्‍कोर है. विकेटकीपर के तौर पर वे 184 शिकार कर चुके हैं जिसमें 142 कैच और 42 स्‍टंपिंग हैं.आईपीएल के 2024 सीजन के 5 मैचों में की 3 पारियों में तीनों बार नाबाद रहते हुए उन्‍होंने 39 रन बनाए हैं.

बैटर जिसका एक रिकॉर्ड दो दशक बाद भी कायम, आखिरी टेस्‍ट में जड़ा था दोहरा शतक

आईपीएल में सर्वाधिक हैट्रिक ‘मिश्राजी’ के नाम

IPL 2024, Cricket, MS Dhoni, Amit Mishra, Faf du Plessis, Dinesh Karthik, Wriddhiman Saha, Mohammad Nabi,Shikhar Dhawan, आईपीएल 2024, क्रिकेट, एमएस धोनी, अमित मिश्रा, फाफ डु प्‍लेसी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक

दाएं हाथ के रिस्‍ट स्पिनर अमित मिश्रा (Amit Mishra) आईपीएल में तीन हैट्रिक लेने वाले इकलौते गेंदबाज हैं. लखनऊ सुपरजायंट्स टीम के स्पिन बॉलर 41 वर्षीय ‘मिश्राजी’ को मौजूदा सीजन में अब तक कोई मैच खेलने का मौका नहीं मिला है. पहले सीजन यानी वर्ष 2008 से ही आईपीएल खेल रहे इस रिस्‍ट स्पिनर ने अब तक दिल्‍ली कैपिटल्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपरजायंट्स का प्रतिनिधित्‍व किया है और 161 मैचों में 23.84 के औसत से 173 विकेट लिए हैं और टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 बॉलर्स में हैं.

146 में सिर्फ 3 बार… टेस्‍ट में टॉप-4 बैटर्स ने जड़े शतक, पहली बार भारत ने..

डु प्‍लेसी ने पिछले सीजन में जड़े थे सर्वाधिक छक्‍के

IPL 2024, Cricket, MS Dhoni, Amit Mishra, Faf du Plessis, Dinesh Karthik, Wriddhiman Saha, Mohammad Nabi,Shikhar Dhawan, आईपीएल 2024, क्रिकेट, एमएस धोनी, अमित मिश्रा, फाफ डु प्‍लेसी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक

आईपीएल 2024 में रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु के कप्‍तान फाफ डु प्‍लेसी (Faf du Plessis) इसी वर्ष जुलाई में 40 वर्ष के हो जांएगे.आईपीएल 2023 में रनों के मामले में शुभमन गिल के बाद दूसरे नंबर के बैटर डुप्‍लेसी (730 रन) ने सर्वाधिक 36 छक्‍के लगाए थे. हालांकि इस सीजन में उनका बैट अब तक खामोश है. RCB के कप्‍तान डु प्‍लेसी ने अब तक 5 मैचों में 21.8 के औसत से 109 रन बनाए हैं. आईपीएल में ओवरऑल रिकॉर्ड की बात करें तो 2012 से इस टूर्नामेंट में खेल रहे डु प्‍लेसी ने अब तक सीएसके, रॉयल पुणे सुपरजायंट्स और आरसीबी की ओर से खेलते हुए 135 मैचों में 4242 रन बनाए हैं जिसमें 33 अर्धशतक हैं.

महान हरफनमौला कपिल देव का टेस्‍ट रिकॉर्ड जो 40 साल बाद भी नहीं टूटा

देश के बेहतरीन विकेटकीपरों में गिने जाते हैं साहा

IPL 2024, Cricket, MS Dhoni, Amit Mishra, Faf du Plessis, Dinesh Karthik, Wriddhiman Saha, Mohammad Nabi,Shikhar Dhawan, आईपीएल 2024, क्रिकेट, एमएस धोनी, अमित मिश्रा, फाफ डु प्‍लेसी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक

गुजरात टाइटंस के विकेटकीपर बैटर ऋद्धिमान साहा (Wriddhiman Saha) का क्रिकेट करियर भी अंतिम दौर में है. 39 वर्ष से अधिक उम्र के साहा के लिए मौजूदा सीजन बैटर के तौर पर खास नहीं रहा है. चार मैचों में 19.00 के औसत से महज 76 रन उनके खाते में आए हैं. देश के बेहतरीन विकेटकीपरों में शुमार साहा पूर्व में पंजाब किंग्‍स, कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से भी खेल चुके हैं. 2008 से आईपीएल टीम का हिस्‍सा रहे बंगाल के इस विकेटकीपर बैटर ने अब तक 165 मैचों में 2874 रन बनाए हैं जिसमें एक शतक और 13 अर्धशतक हैं.

7 क्रिकेटर जिनके पिता ही थे पहले ‘गुरु’, करियर की ‘उड़ान’ में रहा खास रोल

बॉल-बैट, दोनों से ही नबी हैं उपयोगी

IPL 2024, Cricket, MS Dhoni, Amit Mishra, Faf du Plessis, Dinesh Karthik, Wriddhiman Saha, Mohammad Nabi,Shikhar Dhawan, आईपीएल 2024, क्रिकेट, एमएस धोनी, अमित मिश्रा, फाफ डु प्‍लेसी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक

अफगानिस्‍तान के हरफनमौला मोहम्‍मद नबी (Mohammad Nabi) इसी साल एक जनवरी को 39 वर्ष के हुए हैं. वे आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस टीम के सदस्‍य हैं. आईपीएल में 2017 से खेल रहे नबी सनराइजर्स टीम के भी सदस्‍य रह चुके हैं. 18 मैचों के छोटे आईपीएल करियर में 180 रन बनाने के साथ-साथ 13 विकेट भी लिए हैं.मौजूदा सीजन में केवल एक मैच खेला जिसमें बैटिंग का मौका नहीं मिला. बॉलिंग में दो ओवर फेंकने के बावजूद कोई विकेट नहीं ले सके.

IPL 2024: करोड़ों का बॉलर टीम पर ‘बोझ’, हर सीजन में गिर रहा प्रदर्शन का ग्राफ

फिनिशर के रोल में DK खेल चुके कई बेजोड़ पारियां

IPL 2024, Cricket, MS Dhoni, Amit Mishra, Faf du Plessis, Dinesh Karthik, Wriddhiman Saha, Mohammad Nabi,Shikhar Dhawan, आईपीएल 2024, क्रिकेट, एमएस धोनी, अमित मिश्रा, फाफ डु प्‍लेसी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक

विकेटकीपर बैटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) के नाम पर आईपीएल में कुछ बेहतरीन पारियां हैं. फिनिशर के रोल में ऊंचा स्‍ट्राइक रेट रखते हुए उन्‍होंने यह छोटी लेकिन बेहद महत्‍वपूर्ण पारियां खेली हैं. टीम इंडिया की ओर से खेलते हुए एमएस धोनी की छाया तले ‘दबे’ रहे DK पहले सीजन से ही आईपीएल टीम का हिस्‍सा हैं. मौजूदा सीजन में आरसीबी टीम के सदस्‍य कार्तिक ने 5 मैचों की चार पारियों में दो बार नाबाद रहते हुए 45 के औसत और 173.07 के स्‍ट्राइक रेट से 90 रन बनाए हैं. आईपीएल के 247 मैचों में 26 के औसत और 133.31 के स्‍ट्राइक रेट से 4606 रन बना चुके हैं जिसमें 20 अर्धशतक हैं. 1 जून को 39 वर्ष पूरे करने वाले कार्तिक इस सीजन के बाद IPL से संन्‍यास ले सकते हैं.

क्रिकेटर जिन्‍हें IPL में हार्दिक पंड्या की तरह हूटिंग का होना पड़ा शिकार

रनों के मामले में विराट ही हैं ‘गब्‍बर’ से आगे

IPL 2024, Cricket, MS Dhoni, Amit Mishra, Faf du Plessis, Dinesh Karthik, Wriddhiman Saha, Mohammad Nabi,Shikhar Dhawan, आईपीएल 2024, क्रिकेट, एमएस धोनी, अमित मिश्रा, फाफ डु प्‍लेसी, शिखर धवन, दिनेश कार्तिक

बाएं हाथ के बैटर शिखर धवन (Shikhar Dhawan) रनों के मामले में आईपीएल के नंबर दो बैटर हैं. पिछले साल 5 दिसंबर को 38 वर्ष पूरे कर चुके  ‘गब्‍बर’ से अधिक रन इस टूर्नामेंट में विराट कोहली ने ही बनाए हैं. आईपीएल के मौजूदा सीजन में पंजाब की फ्रेंचाइजी के कप्‍तान शिखर अब तक 5 मैचों में 30.4 के औसत से 152 रन बना चुके हैं. शिखर 2008 से आईपीएल खेल रहे हैं और पंजाब किंग्‍स से पहले दिल्‍ली, मुंबई और सनराइजर्स का हिस्‍सा रहे हैं. 222 मैचों में 35.25 के औसत और 127.14 के स्‍ट्राइक रेट से 6769 रन उनके नाम पर हैं जिसमें दो शतक और 51 अर्धशतक हैं. (*आंकड़े आईपीएल 2024 के 23 मैचों तक के )

Tags: Amit mishra, Cricket, Faf du Plessis, IPL, IPL 2024, Mohammad Nabi, Ms dhoni, Wriddhiman saha

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *