DMCA.com Protection Status IPL 2024: छक्‍कों के मामले में सनराइजर्स के दो बैटर ही पूरी गुजरात टीम पर भारी – News Market

IPL 2024: छक्‍कों के मामले में सनराइजर्स के दो बैटर ही पूरी गुजरात टीम पर भारी

IPL 2024: छक्‍कों के मामले में सनराइजर्स के दो बैटर ही पूरी गुजरात टीम पर भारी

[ad_1]

नई दिल्‍ली. इंडियन प्रीमियर लीग के 2024 सीजन (IPL 2024) में फैंस को अब तक कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं. टूर्नामेंट में जोरदार ‘रन वर्षा’ के बीच 25 मैचों में अब तक 727 चौके और 436 छक्‍के लग चुके हैं. छक्‍कों की इस रेस में मुंबई इंडियंस (MI) के बैटर इस समय सबसे आगे हैं. वैसे किसी एक बैटर के छक्‍कों की बात करें तो सनराइजर्स (SRH) के हेनरिक क्‍लासेन और राजस्‍थान रॉयल्‍स के रियान पराग ने अब तक सबसे ज्‍यादा 17 और अभिषेक शर्मा ने 16 छक्‍के लगाए हैं. सनराइजर्स के दो बैटर क्‍लासेन और पराग ही गुजरात टाइटंस की पूरी टीम से ज्‍यादा छक्‍के लगा चुके हैं.  शुभमन गिल की GT टीम शिद्दत से  ‘सिक्‍सर किंग’ की कमी महसूस कर रही. GT की ओर से अब तक केवल 26 छक्‍के ही लगे हैं.

सनराइजर्स के हेनरिक क्‍लासेन (Heinrich Klaasen) और अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) के छक्‍कों का जोड़ 33 है जो कि गुजरात की फ्रेंचाइजी की ओर से इस सीजन में अब तक लगाए गए छक्‍कों से ज्‍यादा है.

IPL 2024 में खेल रहे कई बुजुर्ग क्रिकेटर, इसमें से कई अगले सीजन से नहीं आएंगे नजर

छक्‍कों में क्‍लासेन और रियान पराग सबसे आगे
छक्‍के लगाने के मामले में क्‍लासेन और राजस्‍थान रॉयल्‍स के रियान पराग (Riyan Parag) सबसे आगे हैं.यह दोनों बैटर पांच-पांच मैचों में 17-17 छक्‍के लगा चुके हैं. दूसरे स्‍थान पर सनराइजर्स के अभिषेक शर्मा (16) और तीसरे स्‍थान पर लखनऊ सुपरजायंट्स के निकोलस पूरन (15) हैं. कोलकाता नाइटराइडर्स के सुनील नरेन और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के टी स्‍टब्‍स 14-14 छक्‍कों के साथ इस सूची में संयुक्‍त रूप से चौथे स्‍थान पर बने हुए हैं. छक्‍के लगाने वाली टीमों की लिस्‍ट में मुंबई इंडियंस के बाद दूसरे स्‍थान पर सनराइजर्स की टीम है. इन दोनों टीमों के बैटरों ने ही अब तक 50 से ज्‍यादा छक्‍के (आंकड़े IPL के 25 मैचों के बाद तक के) जड़े हैं.

सौरव गांगुली जब ‘सरदारजी’ का  वेश ब नाकर घर से बाहर निकले, जानें क्‍या था माजरा

GT की ओर से कम छक्‍के लगने का कारण
गुजरात टाइटंस की ओर से इस सीजन में कम छक्‍के लगने का कारण हार्दिक पंड्या की अनुपलब्‍धता और डेविड मिलर का टीम के छह मैचों में से केवल तीन में ही खेलना माना जा सकता है. ये दोनों ही प्‍लेयर छक्‍के लगाने के लिए मशहूर हैं. आईपीएल 2022 में मिलर ने 23 और पंड्या ने 12 छक्‍के लगाए थे. पंड्या इस सीजन में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्‍सा नहीं हैं. वे मुंबई इंडियंस से जुड़ चुके हैं.

‘उसे सांस तो लेने दे’, जब विराट ने जडेजा की ली ‘फिरकी’ , IPL 2014 के 5 फनी मोमेंट्स

IPL 2024 में अब तक किस टीम ने कितने छक्‍के लगाए
सनराइजर्स हैदराबाद-55
लखनऊ सुपरजायंट्स- 38
कोलकाता नाइटराइडर्स-49
दिल्‍ली कैपिटल्‍स-47
गुजरात टाइटंस-26
मुंबई इंडियंस-59
राजस्‍थान रॉयल्‍स-38
पंजाब किंग्‍स-38
रॉयल चैंलेजर्स बेंगलुरु-49
चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स-37
…………………………………………..
कुल 436 छक्‍के

समान स्‍कोर, आखिरी ओवर और छक्‍का..भारत Vs पाकिस्‍तान के दो मैचों में कई बातें एक जैसी

टूट सकता है एक सीजन के सर्वाधिक 6 का रिकॉर्ड
अब तक लग रहे छक्‍कों को देखते हुए इस बार टूर्नामेंट के एक सीजन के लगे सर्वाधिक छक्‍कों का रिकॉर्ड टूट सकता है. आईपीएल 2024 में अब तक 25 मैचों में 436 छक्‍के (औसतन प्रति मैच 17.44 छक्‍के) लगे हैं. इस सीजन में कुल 74 मैच (राउंड रॉबिन, प्‍लेऑफ और फाइनल को मिलाकर) खेले जाने हैं. यदि आगे के मैचों में भी औसतन प्रति मैच 17 छक्‍के (राउंड फिगर) लगने का सिलसिला बरकरार रहा तो इस सीजन में छक्‍कों की संख्‍या 1250 के आसपास पहुंच सकती है और एक सीजन में सर्वाधिक छक्‍कों का रिकॉर्ड टूट सकता है. आईपीएल के एक सीजन में सर्वाधिक छक्‍कों का रिकॉर्ड 2023 में बना था जब 74 मैचों में 1124 छक्‍के लगे थे. पिछले सीजन के अलावा आईपीएल 2022 (1062 छक्‍के) में ही अब तक 1000 से अधिक छक्‍के लगे हैं.

महान हरफनमौला कपिल देव का टेस्‍ट रिकॉर्ड जो 40 साल बाद भी नहीं टूटा

..लेकिन गेल का एक सीजन के सर्वाधिक 6 का रिकॉर्ड टूटना मुश्किल
IPL 2024 में एक सीजन के सर्वाधिक छक्‍कों का रिकॉर्ड भले ही टूट जाए लेकिन एक सीजन में किसी एक बैटर की ओर से लगाए गए सर्वाधिक छक्‍कों का रिकॉर्ड टूटना बेहद कठिन है. यह रिकॉर्ड ‘यूनिवर्स बॉस’ क्रिस गेल (Chris Gayle) के नाम पर है. गेल ने आईपीएल के 2012 सीजन में 59 छक्‍के लगाए थे उनका यह रिकॉर्ड 11 सीजन बाद भी टूट नहीं सका है. आईपीएल 2013 में भी गेल ने 51 छक्‍के लगाए थे. उनके अलावा वेस्‍टइंडीज के आंद्रे रसेल (IPL 2019 में 52 छक्‍के) ही आईपीएल के एक सीजन में 50 से अधिक छक्‍के लगाने का कमाल कर पाए हैं.

भारतीय बैटरों की बात करें तो आईपीएल के एक सीजन में सबसे अधिक छक्‍के विराट कोहली (Virat Kohli) ने लगाए हैं. किंग कोहली ने आईपीएल 2016 में 38 छक्‍के लगाए थे. विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत ने 2018 के सीजन में 37 और 2020 में ईशान किशन व 2021 में केएल राहुल ने 30-30 छक्‍के लगाए थे.

Tags: Abhishek Sharma, Chris gayle, IPL, IPL 2024, Riyan parag

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *