DMCA.com Protection Status IPL: केएल राहुल ने विराट कोहली को छोड़ा पीछा, IPL में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले प्लेयर बने – News Market

IPL: केएल राहुल ने विराट कोहली को छोड़ा पीछा, IPL में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले प्लेयर बने

IPL: केएल राहुल ने विराट कोहली को छोड़ा पीछा, IPL में सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले प्लेयर बने

[ad_1]

नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स ने कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samoson) और ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) की अर्धशतकीय पारियों और दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 62 गेंद में 121 रन की अटूट साझेदारी के बूते इंडियन प्रीमियर लीग मैच में लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) को एक ओवर रहते 7 विकेट से शिकस्त दी. लखनऊ इस मुकाबले में जरूर हार गई लेकिन केएल राहुल ने इस मुकाबले में इतिहास रचा.

केएल राहुल को इस मुकाबले में 4000 रन पूरे करने के लिए 35 रन की जरूरत थी. वह इस मुकाबले में 35 रन बनाते ही 4000 रन बनाने की लिस्ट में शामिल हो गए. वह अब आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे तेज 4000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. राहुल ने इस मुकाबले में 48 गेंद में 76 रन की पारी खेली थी. उन्होंने इस मामले में विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है. विराट को 4000 रन पूरे करने के लिए 107 मैचों की जरूरत पड़ी थी.

DC vs KKR: दिल्ली कैपिटल्स को झटका, 2 दिग्गज फिट नहीं, कोलकाता के खिलाफ खेलना मुश्किल

वहीं, केएल राहुल ने 94 मैचों में ही 4041 रन पूरे कर लिए हैं. केएल राहलु ने अब तक आईपीएल में 4 शतक और 34 अर्धशतक लगाए हैं. इससे पहले राहुल एलएसजी के लिए टूर्नामेंट में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. अब वह सबसे तेज ओपनर के तौर पर 4000 रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं.

बता दें कि बतौर आईपीएल में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है. शिखर ने 202 पारियों में 6362 रन बनाए हैं. इसके बाद डेविड वॉर्नर, क्रिस गेल, विराट कोहली और केएल राहुल जैसे प्लेयर्स का नाम आता है. वॉर्नर ने 162 पारी में 5909 रन, गेल ने 122 पारी में 4480 रन, विराट कोहली ने 107 पारी में 4041 रन तो वहीं, केएल राहुल ने 94 पारी में 4041 रन बनाए हैं.

Tags: KL Rahul, Lucknow Super Giants, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *