DMCA.com Protection Status 8 मैच.. 31 व‍िकेट, टीम को बनाया चैंप‍ियन, नौकरी के लिए भटक रहा क्रिकेटर – News Market

8 मैच.. 31 व‍िकेट, टीम को बनाया चैंप‍ियन, नौकरी के लिए भटक रहा क्रिकेटर

8 मैच.. 31 व‍िकेट, टीम को बनाया चैंप‍ियन, नौकरी के लिए भटक रहा क्रिकेटर

[ad_1]

हाइलाइट्स

मोहित ने रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 31 विकेट चटकाए
तेज गेंदबाज मोहित अवस्थी के पास आज कोई स्थायी नौकरी नहीं है

नई द‍िल्‍ली. अज‍िंक्‍य रहाणे की अगुआई वाली मुंबई टीम को र‍िकॉर्ड 42वीं बार रणजी ट्रॉफी चैंप‍ियन बनाने में कई ख‍िलाड़‍ियों ने अहम रोल अदा क‍िया. उन्‍हीं में से एक ख‍िलाड़ी का नाम मोह‍ित अवस्‍थी है. इस तेज गेंदबाज ने रणजी ट्रॉफी 2023-24 के इस सीजन में अपनी टीम की ओर से सबसे ज्‍यादा व‍िकेट चटकाए. बावजूद इसके यह ख‍िलाड़ी नौकरी के ल‍िए दर दर की ठोकरें खा रहा है. इस तेज गेंदबाज के पास कोई अस्‍थायी नौकरी तक नहीं है. टीम को चैंप‍ियन बनाने के बाद इस ख‍िलाड़ी ने अपना दुख बयां क‍िया है. रणजी ट्रॉफी चैंप‍ियन बनने पर मुंबई को बीसीसीआई ने पुरस्‍कार के तौर पर 5 करोड़ की ईनामी राश‍ि दी. मुंबई रणजी टीम के कोच ओंकार साल्‍वी ने इस मौके पर कहा की यद‍ि इस राश‍ि को 10 करोड़ बढ़ाकर कर द‍िया जाए तो इससे उन ख‍िलाड़‍ियों का भला हो जाएगा ज‍िनके पास अपनी जॉब नहीं है.

तेज गेंदबाज मोह‍ित अवस्‍थी (Mohait Avasthi) ने रणजी ट्रॉफी के इस सीजन 8 मैच खेले और उन्‍होंने 31 व‍िकेट चटकाए. मुंबई की ओर से यह क‍िसी गेंदबाज का सर्वाध‍िक व‍िकेट है. 31 साल के इस इनस्‍व‍िंगर तेज गेंदबाज के पास परमानेंट जॉब नहीं है. ‘टाइम्‍स ऑफ इंड‍िया’ को द‍िए इंटरव्‍यू में मोह‍ित ने कहा, ‘ मैं पिछले दो वर्षों से एक अनुबंधित खिलाड़ी के रूप में टाटा के लिए खेला हूं. लेकिन मैं एक परमानेंट जॉब की तलाश में हूं. मैंने कई कंपनियों में जॉब की कोशिश की, लेकिन मेरा सेलेक्‍शन नहीं हुआ. कभी-कभी कई कंपन‍ियां कहती हैं कि वो न‍ियुक्‍त‍ियां कर रही हैं, लेकिन फिर भर्ती रद्द हो जाता है. मैं पिछले दो-तीन वर्षों से अच्छा कर रहा हूं, मुझे लगा था कि मुझे सरकारी नौकरी मिल जाएगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.’

360 पर सिक्स जड़ना मुश्किल है या कॉमेंट्री करना? विराट कोहली के ‘दोस्त’ ने खोला राज, IPL को बताया सबसे बड़ी स्पोर्ट्स लीग

‘3 साल से बगैर नौकरी का हूं’
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोह‍ित अवस्‍थी के पास कुछ साल पहले एक कॉर्पोरेट सेक्‍टर की जॉब थी. लेक‍िन कोव‍िड की वजह से उन्‍होंने इसे खो द‍िया. बकौल मोहित, ‘ कुछ साल पहले मैं कॉरपोरेट में जॉब कर रहा था. वहां मुझे अच्‍छा महसूस नहीं हुआ, क्‍योंक‍ि मैं क्र‍िकेट खेलना चाहता था. जब मैंने टी20 मुंबई लीग (2019 में) खेला, तो मैंने फैसला किया कि मैं मुंबई के लिए खेलूंगा. जब कोविड आया, तो मैंने अपनी नौकरी खो दी. मैंने उसके बाद कुछ वर्षों तक संघर्ष किया, इससे पहले कि मैंने विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए अच्छा प्रदर्शन किया, और उसे जारी रखा. दो-तीन साल हो गए हैं, मुझे लगा कि सरकारी नौकरी या कुछ और म‍िल जाएगा, लेकिन कुछ नहीं हुआ.’

मोह‍ित अवस्‍थी 72 व‍िकेट ले चुके हैं
सौराष्‍ट्र के ख‍िलाफ 2022 में फर्स्‍ट क्‍लास क्र‍िकेट की शुरुआत करने वाले मोह‍ित अवस्‍थी ने 21 प्रथमश्रेणी मैचों में 72 व‍िकेट चटकाए हैं ज‍िसमें उनका बेस्‍ट प्रदर्शन 52 रन देकर 7 व‍िकेट रहा. मोह‍ित 5 बार 4 व‍िकेट हॉल और एक बार 10 व‍िकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं. 20 टी20 मैचों में उनके नाम 31 व‍िकेट दर्ज हैं जबक‍ि ल‍िस्‍ट के 19 मैचों में मोहि‍त 33 श‍िकार कर चुके हैं.

Tags: Cricket news, Ranji Trophy

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *