DMCA.com Protection Status हार्दिक मामले में भड़के रोहित के साथी, मुंबई इंडियंस को सफाई की जरूरत नहीं – News Market

हार्दिक मामले में भड़के रोहित के साथी, मुंबई इंडियंस को सफाई की जरूरत नहीं

Video: दूसरे मैच से पहले रोहित शर्मा से मिले सचिन तेंदुलकर, हार्दिक भी थे साथ

[ad_1]

नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पंड्या को लेकर शुरुआती मुकाबलों में फैंस ने काफी बवाल मचाया. टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले ही टीम मैनेजमेंट ने रोहित शर्मा की जगह पर हार्दिक को टीम का नया कप्तान बनाने का फैसला लिया था. पिछले सीजन में वह गुजरात टाइटंस की कप्तानी की जिम्मेदारी उठा रहे थे. मुंबई की टीम ने इस सीजन के लिए उनको अपनी टीम में शामिल किया है.

मुंबई इंडियंस की टीम ने नए आईपीएल सीजन की शुरुआत गुजरात टाइटंस के खिलाफ मुकाबले से ही किया. इस मैच में फैंस ने स्टेडियम में हार्दिक पंड्या को लेकर जमकर हूटिंग की थी. उनके लिए जैसा बर्ताव किया वो देखकर भारतीय टीम के सीनियर गेंदबाज आर अश्विन बेहद नाराज हैं. रोहित शर्मा की कप्तानी में लंबे समय से खेल रहे इस धुरंधर ने हार्दिक का साथ दिया है और फैंस को मर्यादा में रहने की चेतावनी दे डाली.

आर अश्विन ने कहा कि पंड्या या मुंबई इंडियंस को इस पर सफाई देने की जरूरत नहीं है लेकिन प्रशंसकों से अपने बर्ताव को लेकर तार्किक रहने का आग्रह किया. उन्होंने कहा ,‘‘ किसी और देश में ऐसा होता है. क्या आपने जो रूट और जैक क्राउले को लड़ते देखा है. क्या आपने जो रूट या जोस बटलर के प्रशंसकों को लड़ते देखा है. क्या स्टीव स्मिथ और पैट कमिंस के प्रशंसक लड़ते हैं.’’

अश्विन ने कहा ,‘‘ सौरव गांगुली ने सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में और सचिन ने सौरव की कप्तानी में खेला. दोनों ने राहुल द्रविड़ की कप्तानी में भी खेला. तीनों ने अनिल कुंबले की कप्तानी में खेला और इन सभी ने धोनी की कप्तानी में खेला. धोनी ने भी विराट कोहली की कप्तानी में खेला.’’

Tags: Hardik Pandya, Mumbai indians, R ashwin, Rohit sharma

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *