DMCA.com Protection Status ‘सबका रिकॉर्ड तोड़ेगा अपना जडेजा’, रवींद्र के निशाने पर कुंबले, कपिल, वॉल्श – News Market

‘सबका रिकॉर्ड तोड़ेगा अपना जडेजा’, रवींद्र के निशाने पर कुंबले, कपिल, वॉल्श

'सबका रिकॉर्ड तोड़ेगा अपना जडेजा', रवींद्र के निशाने पर कुंबले, कपिल, वॉल्श

[ad_1]

हाइलाइट्स

रवींद्र के निशाने पर कुंबले, कपिल, वॉल्श जैसे दिग्गज
एक झटके में जुड़ेगी जडेजा के नाम ऐतिहासिक उपलब्धि

नई दिल्ली. भारत और वेस्टइंडीज के बीच बुधवार से टेस्ट सीरीज का आगाज हो रहा है. इसके पश्चात् दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. वनडे सीरीज के लिए जब ब्लू टीम मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) के उपर टिकी रहेगी.

दरअसल, भारतीय टीम के लिए वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट चटकाने का रिकॉर्ड पूर्व कप्तान कपिल देव के नाम दर्ज है. उन्होंने कैरेबियन टीम के खिलाफ 42 मैच खेलते हुए सर्वाधिक 43 विकेट चटकाए हैं. उनके बाद पूर्व दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले काबिज है. कुंबले ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 26 मैच खेलते हुए 41 विकेट लिए हैं.

यह भी पढ़ें- VIDEO: यहां माहौल बिल्कुल चिल्ड…कैसे काम पर ध्यान दें? रोहित के सवाल का रहाणे ने कुछ यूं दिया जवाब

इन दोनों खिलाड़ियों के बाद मौजूदा स्टार ऑलराउंडर जडेजा का नाम आता है. जडेजा ने खबर लिखे जाने तक वेस्टइंडीज के खिलाफ 29 वनडे खेलते हुए 41 विकेट चटकाए हैं. आगामी वनडे सीरीज में वह एक विकेट लेते ही कुंबले को पछाड़ देंगे. वहीं तीन सफलता प्राप्त करते ही कपिल देव को भी पीछे छोड़ देंगे. इसके साथ ही वह देश के लिए वनडे प्रारूप में वेस्टइंडीज के खिलाफ सर्वाधिक विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन जाएंगे.

गौरतलब हो कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज कर्टनी वॉल्श के नाम दर्ज है. वॉल्श ने भारत के खिलाफ सर्वाधिक 44 विकेट चटकाए हैं. जडेजा आगामी सीरीज में अगर चार विकेट चटकाने में कामयाब होते हैं तो वह भारत और वेस्टइंडीज के बीच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज भी बन जाएंगे.

Tags: Anil Kumble, India vs west indies, Kapil dev, Ravindra jadeja

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *