DMCA.com Protection Status शाहिद अफरीदी के दामाद को प्लेइंग XI से किया बाहर, हफीज को देने पड़ी सफाई – News Market

शाहिद अफरीदी के दामाद को प्लेइंग XI से किया बाहर, हफीज को देने पड़ी सफाई

शाहिद अफरीदी के दामाद को प्लेइंग XI से किया बाहर, हफीज को देने पड़ी सफाई

[ad_1]

कराची. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का विवादों से गहरा नाता रहा है. किसी ना किसी वजह से यह टीम चर्चा में आ ही जाती है. हालिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर लगातार तीनों टेस्ट मैच हारने के बाद टीम का सूपड़ा साफ हो गया. कमाल की बात यह कि तीसरे मुकाबले में पाकिस्तान टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया था. टी20 के कप्तान को बाहर बिठाने को लेकर हंगामा हो गया है और अब इसको लेकर सवाल किए जा रहे हैं.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 0-3 की करारी हाल मिली. इस हार के बाद टीम चयन और खिलाड़ियों के प्रदर्शन से ज्यादा प्लेइंग इलेवन पर सवाल उठ रहे हैं. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के निदेशक मोहम्मद हफीज ने कहा कि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को कार्यभार प्रबंधन के तहत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए तीसरे और अंतिम टेस्ट क्रिकेट मैच में विश्राम दिया गया था.

ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में शनिवार को पाकिस्तान को 8 विकेट से हराकर तीन मैच की श्रृंखला में क्लीनस्वीप किया. हफीज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के बाद कहा,‘‘हमने शाहीन के कार्यभार को देखते हुए उन्हें विश्राम देने का फैसला किया था क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि उनके शरीर पर विपरीत प्रभाव पड़े।’’

अफरीदी को विश्राम देने के फैसले से पाकिस्तान क्रिकेट समुदाय हैरान था. पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम और वकार यूनिस ने इसके लिए टीम प्रबंधन की कड़ी आलोचना की थी. सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन अफरीदी ने मेजबान प्रसारक से कहा था कि टीम प्रबंधन और सहयोगी स्टाफ का मानना था कि उन्हें मैच से विश्राम दिया जाना चाहिए।

Tags: Mohammad hafeez, Pakistan vs australia, Shaheen Afridi

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *