DMCA.com Protection Status ‘वह अपना पहला मैच खेल रहा था…’ क्या कृष्णा दूसरे टेस्ट से होंगे ड्रॉप? – News Market

‘वह अपना पहला मैच खेल रहा था…’ क्या कृष्णा दूसरे टेस्ट से होंगे ड्रॉप?

'वह अपना पहला मैच खेल रहा था...' क्या कृष्णा दूसरे टेस्ट से होंगे ड्रॉप?

[ad_1]

हाइलाइट्स

प्रसिद्ध कृष्णा ने सेंचुरियन में अपने टेस्ट करियर का आगाज किया था
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मैच बुधवार से खेला जाएगा
रोहित शर्मा ने प्रसिद्ध कृष्णा की काबिलियत को लेकर बड़ा बयान दिया है

नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 मैचों की सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट मैच आज यानी बुधवार से केपटाउन में खेला जाएगा. इस मुकाबले को जीतकर टीम इंडिया सीरीज बराबर कर सकती है. सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को पारी और 32 रन से हार मिली थी. सेंचुरियन में भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने टेस्ट में डेब्यू किया था. हालांकि वह डेब्यू मैच को यादगार नहीं बना सके. कृष्णा विकेट के लिए तरसते रहे. पहले टेस्ट में कृष्णा की साधारण गेंदबाजी की दिग्गजों ने काफी आलोचना की. अब सवाल ये उठता है कि क्या उन्हें दूसरे टेस्ट में मौका मिलेगा? टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में कहा कि हमें उनकी क्षमता पर पूरा भरोसा है.

प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने सेंचुरियन टेस्ट मैच में 20 ओवर में 93 रन दिए. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से जब गेंदबाजी में संभावित बदलाव और तेज गेंदबाज मुकेश कुमार (Mukesh Kumar) को मौका दिए जाने के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा,‘हमारी टीम प्रबंधन के साथ संक्षिप्त बातचीत हुई कि हम इस टेस्ट मैच के लिए कैसे गेंदबाज चाहते हैं. हमने अभी तक अपनी अंतिम एकादश तय नहीं की है. हमारे सभी खिलाड़ी फिट और चयन के लिए उपलब्ध हैं. हम अभी इस पर अंतिम फैसला करेंगे.’

भारत की न्यू ईयर में खराब शुरुआत, कप्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, धवन भी छूट गए पीछे

केपटाउन में भारत और साउथ अफ्रीका ने 6 टेस्ट खेले हैं
भारतीय टीम का केपटाउन में रिकॉर्ड बेहद डरावना है. टीम इंडिया अभी तक केपटाउन में कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है. भारत ने यहां खेले 6 में से 4 टेस्ट गंवाए हैं जबकि 2 टेस्ट ड्रॉ करान में सफल रहे. रोहित से जब भारतीय गेंदबाजी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,‘मैं जानता हूं कि हमारी गेंदबाजी थोड़ा अनुभवहीन है और जब ऐसा होता है तो आपको उन पर भरोसा दिखाना होता है. ऐसा किसी भी टीम के साथ हो सकता है. पिछले मैच के बाद मैंने कहा था की प्रसिद्ध अपना पहला मैच खेल रहा है. जब आप अपना पहला मैच खेल रहे होते हैं तो हर कोई नर्वस होता है.’

शार्दुल के खेलने पर संशय
रोहित शर्मा ने भले ही कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी फिट और चयन के लिए उपलब्ध है लेकिन लगता है कि ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर के टखने में कुछ परेशानी है क्योंकि उन्होंने पिछले दो अभ्यास सत्र में गेंदबाजी नहीं की. भारतीय कप्तान को इसके साथ ही लगता है कि न्यूलैंड्स की पिच से भी सेंचुरियन की तरह तेजी और उछाल मिलेगी. बकौल रोहित, ‘ पिच काफी हद तक सेंचुरियन जैसी ही लग रही है. हो सकता है कि इसमें सेंचुरियन की तरफ बहुत ज्यादा घास नहीं हो लेकिन परिस्थितियां काफी मायने रखती हैं क्योंकि सेंचुरियन की तुलना में यहां काफी गर्मी है. दूसरे टेस्ट मैच में आर अश्विन की जगह रवींद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

Tags: Ind vs sa, India vs South Africa, Prasidh krishna, Rohit sharma

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *