DMCA.com Protection Status लातों के भूत… स्पेशल चप्पल तुम्हारा.. गुरु ने शिष्य के लिए क्यों कहा ऐसा? – News Market

लातों के भूत… स्पेशल चप्पल तुम्हारा.. गुरु ने शिष्य के लिए क्यों कहा ऐसा?

लातों के भूत... स्पेशल चप्पल तुम्हारा.. गुरु ने शिष्य के लिए क्यों कहा ऐसा?

[ad_1]

हाइलाइट्स

अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
युवराज सिंह को अपना आदर्श मानते हैं अभिषेक

नई दिल्ली. युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों पर तूफानी फिफ्टी जड़कर आईपीएल में बवाल मचा दिया. अभिषेक ने आईपीएल 2024 के 8वें लीग मैच में 273.91 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद के इस लेफ्ट हैंड बल्लेबाज ने मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. अभिषेक की तूफानी पारी की मदद से हैदराबाद ने आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना डाला. पंजाब की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले इस बल्लेबाज ने मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक जड़ा. दिग्गज ऑलराउंडर युवराज सिंह को अपना आदर्श मानने वाले अभिषेक को युवी ने बल्लेबाजी के गुर सिखाए हैं. अभिषेक युवराज सिंह को अपना गुरु मानते हैं. एक ओर जहां युवी अपने चेले की विस्फोटक बैटिंग से खुश हैं वहीं दूसरी ओर उन्होंने अभिषेक की खिंचाई भी की है.

अभिषेक शर्मा (Abhishek Sharma) ने 23 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली जिसमें 3 चौके और 7 छक्के शामिल थे. हैदराबाद ने मुंबई (SRH vs MI) के खिलाफ 3 विकेट पर 277 रन बनाए जो आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर है. उसकी ओर से ट्रेविस हेड ने 24 गेंदों पर 62 रन बनाए वहीं विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन ने 34 गेंदों पर नाबाद 80 रन की पारी खेली. युवराज सिंह (Yuvraj  Singh) ने सोशल मीडिया पर अभिषेक की बैटिंग के बारे में काफी कुछ लिखा.

रोहित के 200वें मैच में टीम हारी, विराट- धोनी के खास क्लब में बनाई जगह, ऐसा करने वाले MI के पहले खिलाड़ी बने

क्लासेन ने ‘क्लासिक’ पारी खेलकर विराट कोहली से छीन ली ऑरेंज कैप, गेंदबाजी में विदेशी बॉलर का जलवा

Abhishek Sharma, yuvraj singh, abhishek shrma fastes fifty, ashishke sharma 16 balls fifty, abhishke sharma fastest fifty vs mi, yuvraj singh train abhishek sharma, Rohit Sharma, virat kohli, ms dhoni, rohit sharm 200 ipl match, rohit sharma 200 mi match ipl, rohit sharma most matches record ipl, Hardik Pandya, Irfan Pathan, Irfan Pathan on Hardik pandya strike rate, Irfan pathan blast hardik pandya strike rate, Srh vs mi, Highest team totals in the IPL, Most sixes in team innings in the IPL, Most sixes in a Men’s T20 match, Most sixes in an IPL game, Highest aggregates in an IPL match, All Rounder Hardik Pandya, Sunrisers Hyderabad vs Mumbai Indians, Srh beat mi, Hardik Pandya after 2nd consecutive lose ipl, rohit sharma, ishan kishan, tilak varma, mi captain hardik pandya, IPL 2024, IPL, abhishek sharma, heinrich klassen

युवराज ने अभिषेक की बैटिंग तकनीकी खामियों को सुधारा
दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस की ओर से आईपीएल में खेल चुके युवराज सिंह ने ट्वीट किया, ‘ वाह सर अभिषेक वाह. शानदार पारी. लेकिन आउट होने के लिए क्या बेहतरीन शॉट चुना! लातों के भूत बातों से नहीं मानते! स्पेशल चप्पल तुम्हारा इंतजार कर रही है.’ 23 साल के अभिषेक शर्मा पहले कई बार कह चुके हैं कि उनकी बैटिंग में मेंटर युवराज सिंह की भूमिका अहम रही है. जब भी अभिषेक को बल्लेबाजी तकनीक में कोई दिक्कत आती है वह युवी के पास पहुंच जाते हैं.

पंजाब टीम में युवी से मिले थे अभिषेक
अभिषेक शर्मा ने साल की शुरुआत में एक इंटरव्यू में बताया था जब से उन्होंने खेलना शुरू किया तब से युवराज सिंह उनके आइडल रहे हैं. इस उदीयमान बैटर का कहना है कि वह युवी की तरह बनना चाहता है. अभिषेक ने कहा कि वह पहली बार युवराज सिंह से पंजाब क्रिकेट टीम में मिले. वह पंजाब के लिए कुछ मैचों के लिए उपलब्ध थे. और इस दौरान उन्होंने जो कुछ बताया मैंने उसको फॉलो किया. मुझे नहीं पता कि कैसे देखते ही देखते मेरी उनके साथ बॉन्डिंग मजबूत हो गई. शायद उन्होंने मुझमें कुछ देखी. वह हमेशा मुझे गाइड करते हैं.

Tags: Abhishek Sharma, IPL, SRH vs MI, Sunrisers Hyderabad, Yuvraj singh

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *