DMCA.com Protection Status यह तो होना ही था… धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ने पर ये क्या बोल गए अश्विन? – News Market

यह तो होना ही था… धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ने पर ये क्या बोल गए अश्विन?

यह तो होना ही था... धोनी के सीएसके की कप्तानी छोड़ने पर ये क्या बोल गए अश्विन?

[ad_1]

नई दिल्ली. अनुभवी ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन ने कहा कि ऋतुराज गायकवाड़ को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) की कप्तानी की जिम्मेदारी देने में जल्दबाजी नही की गई क्योंकि महेंद्र सिंह धोनी का काम करने का तरीका जिस तरह का है, उन्होंने इस सलामी बल्लेबाज से लंबे समय पहले ही इस भूमिका के बारे में बात कर ली होगी. आईपीएल के 2024 सत्र के शुरू होने से एक दिन पहले सीएसके ने धोनी द्वारा कप्तानी की जिम्मेदारी गायकवाड़ को सौंपने की घोषणा की.

सीएसके ने 2022 चरण में भी कप्तानी की जिम्मेदारी बदलने की मुहिम में रवींद्र जडेजा को कप्तान बनाया था लेकिन आठ मैच के बाद ही इस ऑल राउंडर ने धोनी को कप्तानी की जिम्मेदारी वापस लौटा दी. अश्विन ने कहा कि यह फैसला बिलकुल भी हैरान करने वाला नहीं था. उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘यह तो होना ही था, किसी न किसी चरण पर ऐसा होता. मैं एमएस धोनी को जानता हूं, उनके लिए टीम सबसे अहम है और वह हमेशा टीम की बेहतरी के बारे में ही सोचते रहते हैं. इसकी वजह से दो साल पहले उन्होंने कप्तानी की जिम्मेदारी जडेजा को सौंपी और अब यह ऋतुराज को दी है. यह फैस्ला तो करना ही था लेकिन सवाल था कि वह कौन होगा और यह किस तरह होगा.’

स्टार्क Vs कमिंस, 2 सबसे महंगे प्लेयर्स में कौन मारेगा बाजी? सनराइजर्स की तकदीर बदलने की जिम्मेदारी 20 करोड़ी खिलाड़ी पर

‘ऐसा नहीं है कि ऋतुराज को कल ही पता चला हो ‘
इस अनुभवी क्रिकेटर का मानना है कि यह अंतिम समय में लिया हुआ फैसला नहीं हो सकता था. आर अश्विन ने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि ऋतुराज को कल ही पता चला हो कि वह बस बतौर बल्लेबाज खेलेंग. मेरा मानना है कि धेानी ने पिछले साल ही ऋतुराज को बताया होगा कि तुम्हें जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. मैं तुम्हारे साथ रहूंगा इसलिये तुम्हें चिंता करने की जरूरत नहीं है.’

‘तैयार रहो, यह तुम्हारे लिए हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए’
ऋतुराज गायकवाड़ के कप्तान बनने के बारे में अश्विन ने उनका समर्थन किया क्योंकि उन्हें लगता है कि वह भी शांत और संयमित व्यक्तित्व का खिलाड़ी है. उन्होंने कहा, ‘मैं ऋतुराज को जानता हूं, वह बहुत ही शांत और संयमित खिलाड़ी है और बहुत अच्छा इंसान है. मैं उसके लिए खुश हूं.’ गायकवाड़ ने आधिकारिक घोषणा के बाद स्वीकार किया कि धोनी ने पिछले सत्र में ही उन्हें टीम की कमान संभालने का संकेत दे दिया था. उन्होंने आईपीएलटी20 डॉट काम पर कहा, ‘पिछले साल ही माही भाई ने मुझे कप्तानी का संकेत दे दिया था. उन्होंने कहा था ‘तैयार रहो, यह तुम्हारे लिए हैरानी की बात नहीं होनी चाहिए.’ जब हम शिविर में जुड़े तो उन्होंने मुझे कुछ मैच अभ्यास में भी अपने साथ शामिल किया.’

Tags: Csk, IPL, Ms dhoni, R ashwin

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *