DMCA.com Protection Status यशस्वी जायसवाल की कामयाबी का क्या है फॉर्मूला, जानिए कोच की जुबानी – News Market

यशस्वी जायसवाल की कामयाबी का क्या है फॉर्मूला, जानिए कोच की जुबानी

यशस्वी जायसवाल की कामयाबी का क्या है फॉर्मूला, जानिए कोच की जुबानी

[ad_1]

हाइलाइट्स

जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ा
यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह ने कही ये बात

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक जड़कर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज की. बाएं हाथ का यह युवा सलामी बल्लेबाज टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाला तीसरा भारतीय यंगेस्ट खिलाड़ी बन गया है. छोटी उम्र में यशस्वी लगातार अच्छी पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने जेम्स एंडरसन जैसे अनुभवी तेज गेंदबाज का भी डटकर सामना किया. यशस्वी के कोच ज्वाला सिंह भी अपने शिष्य की सफलता पर खुश हैं. ज्वाला सिंह ने बताया कि यशस्वी कैसे बिना किसी रूकावट के एक के बाद एक अच्छी पारियां खेल रहे हैं.

यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) 22 साल और 36 दिन की उम्र में शनिवार को विशाखापत्तनम में इंग्लैंड के खिलाफ 209 रन बनाकर विनोद कांबली और सुनील गावस्कर के बाद टेस्ट में दोहरा शतक बनाने वाले देश के तीसरे सबसे युवा खिलाड़ी बने. कोच ज्वाला सिंह (Jwala Singh) ने पीटीआई से कहा, ‘अगर आप उसका जूनियर क्रिकेट देखो. जैसे जब वह मुंबई अंडर-16 की ओर से खेल रहा था तो उसने दोहरा शतक जड़ा, मुंबई अंडर-19 के लिए भी, ईरानी कप, दलीप ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी में भी दोहरा शतक जड़ा था. वह अपनी बल्लेबाजी में आक्रामक प्रकृति के कारण लंबी पारी खेलने में माहिर है.’

IND A vs ENG Lions: भारत के 2 गेंदबाजों के सामने इंग्लैंड ने टेके घुटने, मेजबान टीम इंडिया का सीरीज पर 2-0 से कब्जा

AUS vs WI: ऑस्ट्रेलिया का एक खिलाड़ी विंडीज पर पड़ा भारी, अकेले पलट दिया मैच, कैरेबियाई टीम को दिन में दिखाए तारे

‘वह हमेशा गेंदबाज पर दबाव डालता है’
बकौल ज्वाला सिंह, ‘वह हमेशा गेंदबाज पर दबाव डालता है क्योंकि वह बाउंड्री जड़ता रहता है. उसने अपने क्रिकेट को इसी तरह तैयार किया है. अपने स्ट्रोक लगाने की काबिलियत और अपनी मानसिकता ऐसी ही बनाई है. इसे ही अनुकूलन क्षमता कहा जाता है. टी20 क्रिकेट में वह एक अलग तरह से खेलता है. टेस्ट क्रिकेट में उसका अलग दृष्टिकोण होता है. उसकी अनुकूल होने की क्षमता और सहज प्रकृति वास्तव में दूसरों से अलग है और यही उसे अन्य खिलाड़ियों से अलग बनाती है.’

यशस्वी के लिए आईपीएल का पिछला सीजन शानदार रहा था
यशस्वी जायसवाल के लिए आईपीएल 2023 बेहतरीन रहा था. उन्होंने पिछले साल टेस्ट में डेब्यू किया जिसके बाद वह पीछे मुड़कर नहीं देखे. जायसवाल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यशस्वी जायसवाल की डबल सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम विशाखापत्तनम टेस्ट मैच में मजबूत स्थिति में पहुंच गई है. भारत ने इंग्लैंड के सामने 399 रन का लक्ष्य रखा है.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Yashasvi Jaiswal

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *