DMCA.com Protection Status मैसेज के जवाब क्‍यों नहीं दिए? मॉडल सुसाइड केस में अभिषेक शर्मा से हुई पूछताछ – News Market

मैसेज के जवाब क्‍यों नहीं दिए? मॉडल सुसाइड केस में अभिषेक शर्मा से हुई पूछताछ

मैसेज के जवाब क्‍यों नहीं दिए? मॉडल सुसाइड केस में अभिषेक शर्मा से हुई पूछताछ

[ad_1]

नई दिल्‍ली. सूरत की मॉडल तान्‍या सिंह के सुसाइड के में सुनराइजर्स हैदराबाद के प्‍लेयर अभिषेक शर्मा पर सूरत पुलिस की तफ्तीश तेज होती जा रही है. युवराज सिंह को अपना गुरू बता चुके अभिषेक सिंह से मंगलवार को पुलिस ने चार घंटे पूछताछ की. सूरत के वेसू पुलिस थाने में अभिषेक से यह पूछताछ हुई. इस दौरान उनसे कई ऐसे सवाल पूछे गए, जिनका जवाब देने में अभिषेक असहज नजर आए. 19 फरवरी को 28 साल की मॉडल तान्‍या ने अपने घर पर पंखे के सहारे फांसी लगाकर आत्‍महत्‍या कर ली थी. उनके पास से कोई नोट नहीं मिला है. हालांकि कॉल डिटेल रिकॉर्ड व परिवार वालों से पूछताछ के दौरान यह पता चला कि वो क्रिकेटर अभिषेक शर्मा के साथ पहले रिलेशनशिप में थी.

मूल रूप से पंजाब के रहने वाले अभिषेक शर्मा आईपीएल की सनराजइर्स हैदराबाद टीम का हिस्सा हैं. उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 और आईपीएल 2023 में 11 मैच खेले. हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा को 6.50 करोड़ रुपए की बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया था. उन्होंने रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में ओपनिंग की और फिर गेंदबाजी में भी अच्छे हाथ दिखाए. आईपीएल 2022 में उन्‍होंने 426 रन बनाए थे. हालांकि, आईपीएल 2023 में वे 11 मैच में 226 रन ही बना पाए और केवल 2 विकेट ही लिए.

अभिषेक शर्मा से सवाल

  • पुलिस ने अभिषेक शर्मा से सवाल किया कि क्‍या तुम मॉडल तान्‍या सिंह को कबसे जानते हो?
  • तान्‍या और आपके बीच किस प्रकार के संबंध थे?
  • क्‍या दोनों में दोस्‍ती थी या फिर आप रिलेशनशिप में थे?
  • बीते 7 महीने से आपके और तान्‍या के बीच बातचीत क्‍यों नहीं हो रही थी?
  • अचानक ऐसा क्‍या हुआ कि आपने तान्‍या से रिश्‍ते खत्‍म कर लिए.
  • तान्‍या आपको मैसेज कर रही थी लेकिन आप उसका रिप्‍लाई क्‍यों नहीं कर रहे थे?

Tags: Abhishek Sharma, IPL 2024, Sunrisers Hyderabad, Yuvraj singh

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *