DMCA.com Protection Status ‘मुझे माफ करना…’ सरफराज के रन आउट विवाद पर जडेजा ने मांगी माफी – News Market

‘मुझे माफ करना…’ सरफराज के रन आउट विवाद पर जडेजा ने मांगी माफी

'मुझे माफ करना...' सरफराज के रन आउट विवाद पर जडेजा ने मांगी माफी

[ad_1]

हाइलाइट्स

सरफराज खान ने 66 गेंदों पर 62 रन बनाए
रवींद्र जडेजा की गलत कॉल से रन आउट हुए सरफराज

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को अपनी गलती का एहसास हो गया है. जडेजा ने बिना समय गंवाए साथी खिलाड़ी सरफराज खान से माफी मांग ली है. जडेजा ने कहा कि गलती उनकी थी. हालांकि उन्होंने सरफराज खान की अर्धशतकीय पारी की जमकर तारीफ की. सरफराज खान ने इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के जरिए अपने इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का आगाज किया. उन्होंने डेब्यू टेस्ट की पहली पारी में 66 गेंदों पर 62 रन बनाए. जब ऐसा लग रहा था कि सरफराज बड़ी पारी खेलेंगे तभी वह गफलत के शिकार हो गए हैं और रनआउट होकर पवेलियन लौट गए. हालांकि जिसकी खातिर वह रन आउट हुए वह बल्लेबाज अभी भी शतक जड़कर क्रीज पर डटा हुआ है. वह कोई और नहीं बल्कि रवींद्र जडेजा हैं.

दरअसल, टीम की इंडिया की पहली पारी का 82वां ओवर जेम्स एंडरसन (James Anderson) लेकर आए. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मिड ऑन की ओर शॉट खेला जो सीधा फील्डर मार्क वुड के पास गया. शॉट खेलने के साथ ही जडेजा ने सरफराज को सिंगल रन के लिए बुलाया लेकिन फिर उन्होंने अपना मन बदल लिया. उस समय सरफराज खान (Safaraz Khan)  क्रीज से काफी दूर निकल चुके थे. इतने में मार्क वुड ने गेंद को उठाया और सीधे नॉन स्ट्राइक एंड पर दे मारा. गिल्लियां बिखर गईं और सरफराज को भारी मन से पवेलियन लौटना पड़ा. इस तरह सरफराज खान की बेहतरीन पारी का अंत हो गया.

VIDEO: सरफराज खान को रवींद्र जडेजा ने करवाया रन आउट? रोहित शर्मा का ठनका माथा, ड्रेसिंग रूम में कर डाली ये हरकत

‘रात को वक्त चाहिए गुजरने के लिए… लेकिन सूरज..’ लाडले के डेब्यू पर पिता ने रिएक्शन से लूटी महफिल

ravindra jadeja, ravindra jadeja apologizes from sarfaraz khan, sarfaraz khan run out controversy, ravindra jadeja reacts sarfaraz khan run out fiasco, Sarfaraz Khan, Sarfaraz Khan father name, naushad khan, Sarfaraz Khan reacts on son test debut, rohit sharma, ravindra jadeja, all rounder ravindra jadeja, indian national cricket team, sarfaraz khan run out, rohit sharma angry on ravindra jadeja, india vs england 3rd test match, Sarfaraz Khan debut, Sarfaraz Khan test debut fifty, Sarfaraz Khan test debut vs england, Sarfaraz Khan maiden test fifty vs england, Sarfaraz Khan wife, Sarfaraz Khan wife name, Sarfaraz Khan wife Romana Zahoor, Romana Zahoor, ind vs eng, ind vs eng 3rd test, india vs england test series

रवींद्र जडेजा की इंस्टा स्टोरी.

‘मुझे आपके लिए बुरा लग रहा है’
पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद रवींद्र जडेजा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘ सरफराज खान के लिए बुरा लग रहा है. यह मेरी गलत कॉल थी. अच्छा खेले.’ सरफराज खान के रन आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने रवींद्र जडेजा को भला बुरा कहना शुरू कर दिया. सरफराज को लंबे समय बाद टीम इंडिया में जगह मिली है. चोटिल केएल राहुल की जगह उन्हें खेलने का मौका मिला जिसे उन्होंने दोनों हाथों से लपका.

सरफराज और जडेजा ने 77 रन जोड़े
सरफराज खान ने रवींद्र जडेजा के साथ मिलकर पांचवें विकेट पर 110 गेंदों पर 77 रन की साझेदारी की. दाएं हाथ के बैटर सरफराज ने 48 गेंदों पर अर्धशतक ठोका. जडेजा 212 गेंदों पर 9 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 110 रन बनाकर नाबाद हैं. जडेजा ने इस दौरान टेस्ट क्रिकेट में अपने 3000 रन भी पूरे किए. वह टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन और 200 या इससे ज्यादा विकेट झटकने के मामले में तीसरे भारतीय बन गए हैं. इससे पहले यह उपलब्धि कपिल देव और आर अश्विन हासिल कर चुके हैं.

Tags: IND vs ENG, India Vs England, Ravindra jadeja, Sarfaraz Khan

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *