DMCA.com Protection Status भारत- पाकिस्तान क्या अहमदाबाद में भिड़ेंगे? पीसीबी मुखिया ने सरकार के पाले में डाली गेंद – News Market

भारत- पाकिस्तान क्या अहमदाबाद में भिड़ेंगे? पीसीबी मुखिया ने सरकार के पाले में डाली गेंद

भारत- पाकिस्तान क्या अहमदाबाद में भिड़ेंगे? पीसीबी मुखिया ने सरकार के पाले में डाली गेंद

[ad_1]

हाइलाइट्स

भारत और पाकिस्तान की टीमें वनडे विश्व कप में होंगी आमने सामने
पाकिस्तान की टीम भारत का दौरा करेगी या नहीं, इसपर संशय है

नई दिल्ली. आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (2023 ODI World Cup) के 13वें एडिशन का आयोजन इस वर्ष भारत में होगा. इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम शिरकत करेगी या नहीं, इसपर संदेह है. भारत ने आगामी एशिया कप के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार कर दिया था. अब पाकिस्तान भी गीदड़ भभकी दे रहा है कि उसकी क्रिकेट टीम विश्व कप के लिए भारत का दौरा नहीं करेगी. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष नजम सेठी (Najam Sethi) से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने गेंद सरकार के पाले में डाल दी.

पीसीबी के अध्यक्ष नजम सेठी ने भारत में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में अपनी टीम की भागीदारी पर संदेह जताते हुए कहा कि यह ‘सरकार की मंजूरी के अधीन’ है. सेठी के इस रूख से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के लिए विश्व कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप देना मुश्किल होगा.

यह भी पढ़ें:Joe Root Slams 30th Test Century: जो रूट का शतकीय प्रहार, डॉन ब्रैडमैन छूटे पीछे, फैब 4 में दूसरे नंबर पर पहुंचे

एशियाई खेलों में भाग लेना चाहते हैं भारतीय पहलवान, लिखा पत्र, फिटनेस बनी समस्या

जय शाह ने हाइब्रिड मॉडल पर जताई सहमति
सेठी की टिप्पणी इस लिए भी आश्चर्यजनक है क्योंकि एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के प्रमुख जय शाह सहित सभी हितधारकों ने पीसीबी प्रमुख द्वारा प्रस्तावित एशिया कप के ‘हाइब्रिड मॉडल’ पर आयोजन के लिए सहमति दे दी है. सेठी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा, ‘जहां तक भारत और पाकिस्तान की बात है, न तो पीसीबी और न ही बीसीसीआई निर्णय ले सकते हैं. इसमें संबंधित सरकारें ही निर्णय ले सकती हैं.’

‘इस मामले में हमारी सरकार फैसला करेगी’
बकौल सेठी, ‘इस मामले में हमारी सरकार को फैसला करना है, जैसे जब भारत की बात आती है, तो यह उनकी सरकार तय करती है कि वे कहां खेलेंगे. हमसे यह पूछने का कोई मतलब नहीं है कि हम अहमदाबाद में खेलेंगे या नहीं. समय आने पर यह तय होगा कि हम जा रहे हैं या नहीं, फिर सरकार तय करेगी की हम कहां खेल सकते हैं. हमारा फैसला इन दो महत्वपूर्ण शर्तों पर टिका होगा.’

Tags: India Vs Pakistan, ODI World Cup

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *