DMCA.com Protection Status भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने वाले ‘गुरु गैरी’ अब कहां हैं? ड्रग्स की लत से परेशान… – News Market

भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने वाले ‘गुरु गैरी’ अब कहां हैं? ड्रग्स की लत से परेशान…

भारत को 2011 का वर्ल्ड कप जिताने वाले ‘गुरु गैरी’ अब कहां हैं? ड्रग्स की लत से परेशान...

[ad_1]

केपटाउन. भारत को 2011 में वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कोच गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) अब सुर्खियों से दूर ही रहते हैं. लेकिन गुरु गैरी अब हैं कहां? अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो उसका जवाब है कि गैरी कर्स्टन इस समय दुनिया की सबसे बड़ी झुग्गियों में शामिल खयेलित्शा के उन बच्चों को क्रिकेट का ककहरा सिखा रहे हैं, जो गैंगवार और गरीबी से जूझ रहे हैं और ड्रग्स की लत से परेशान हैं. अश्वेत बच्चों को बराबरी का दर्जा दिलाने और खेलों में समान मौके मुहैया कराने की यह अनूठी मुहिम ‘गुरू गैरी’ की ही है जिन्होंने वंचित तबके के कई बच्चों की जिंदगी बदल दी है.

दक्षिण अफ्रीका के केपटाउन से करीब 30 किलोमीटर दक्षिण पूर्व में स्थित खयेलित्शा दुनिया की पांच सबसे बड़ी झुग्गी बस्तियों में शामिल है जिसे ड्रग्स के कारण सबसे असुरक्षित इलाकों में माना जाता है. गैरी कर्स्टन (Gary Kirsten) का कैच ट्रस्ट फाउंडेशन ( पूर्व नाम गैरी कर्स्टन फाउंडेशन) यहां पांच स्कूलों में पांच से 19 वर्ष की उम्र के एक हजार से ऊपर बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दे चुका है.

India vs England: सरफराज खान और ध्रुव जुरेल ने किया डेब्यू, प्लेइंग XI में 4 बदलाव के साथ उतरा भारत

पंद्रह बरस के लुखोलो मालोंग ने कहा, ‘मैं विराट कोहली को प्रेरणा मानता हूं जो मुझे कभी हार नहीं मानने के लिए प्रेरित करते हैं. मैं एक दिन दक्षिण अफ्रीका के लिये खेलना चाहता हूं. मैं कोहली से कभी हार नहीं मानने का जज्बा, कड़ी मेहनत और कुछ कर दिखाने का जुनून सीखता हूं. मैने उन्हें केपटाउन में मैदान पर देखा है लेकिन एक दिन उनसे मिलना चाहूंगा.’

दक्षिण अफ्रीका में रंगभेद के दौरान अश्वेतों को शहर से बाहर करने की कवायद में 1983 में खयेलित्शा बसाया गया. इसमें 25 लाख से अधिक लोग रहते हैं और 99.5 प्रतिशत अश्वेत हैं जिनका जीवन संघर्ष से भरा है. ऐसे में नशे और अपराध का बुरा साया बचपन में ही बच्चों पर पड़ जाता है.

गैरी कर्स्टन ने कहा, ‘मैं जब भारत से यहां आया तो केपटाउन में सबसे गरीब इस इलाके का दौरा करने पर देखा कि यहां क्रिकेट क्या कोई खेल नहीं हो रहा है. मुझे बहुत बुरा लगा. मैने तब यह केंद्र बनाने की सोची और शुरुआत दो स्कूलों से करने के बाद अब पांच स्कूलों में केंद्र चला रहे हैं.’

लुखोलो के माता पिता घरेलू सहायक का काम करते हैं. वह और उसका दोस्त नौ वर्ष का टायलान उन सैकड़ों बच्चों में से है जो बाईस गज की पिच के बीच जिंदगी के नये मायने तलाश रहे हैं. स्पिन गेंदबाज लुखोलो ने कहा, ‘क्रिकेट से मुझे नशे से दूर रहने और अपने शरीर को फिट रखने में मदद मिलती है. मैं एक दिन दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलना चाहता हूं. मेरी मां मेरी सबसे बड़ी समर्थक है और मुझे यहां देखकर बहुत खुश होती है.’

विकेटकीपर बल्लेबाज टायलान ने कहा, ‘यहां आस पड़ोस के लोग बहुत हिंसा करते हैं, इसलिये हम अपना दिन यहां गुजारते हैं. हम 2019 से क्रिकेट खेल रहे हैं. मुझे ऋषभ पंत और जोस बटलर जैसा खिलाड़ी बनना है.’

यहां 2017 से काम कर रही महिला कोच बबाल्वा जोथे ने कहा, ‘इनमें अधिकांश बच्चे खयेलित्शा के वंचित समाज के हैं. उन्हें स्कॉलरशिप और मौके मिल रहे हैं जिससे काफी मदद होती है. हम उन्हें ड्रग्स और अपराध से दूर रहने के लिये क्रिकेट खेलने की प्रेरणा देते हैं.’ ट्रस्ट ने 13 बच्चों और दो कोचों को 2019 में इंग्लैंड में विश्व कप देखने का मौका भी दिया जो उनके लिये सपने जैसा था. हाल ही में एमसीसी की टीम ने भी केंद्र का दौरा किया.

कोच ने कहा कि बच्चे क्रिकेट के अलावा जीवन जीने का सलीका भी सीख रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हाल ही में लड़कियों के लिए सशक्तिकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें उन्हें नशे से बचाव और यौन स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई.’

कर्स्टन ने कहा, ‘मेरा मानना है कि प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को निखारने के लिए चार चीजें चाहिए. अच्छे उपकरण, अच्छी सुविधाएं, अच्छे कोच और खेलने के लिए मैच. हम उन्हें यही दे रहे हैं और कल को अगर कोई अच्छा खिलाड़ी यहां से निकलता है तो दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के लिए यह हमारी सेवा होगी.’

Tags: Gary Kirsten, Indian Cricket Team, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *