DMCA.com Protection Status बेडिंगहैम ने किया पलटवार, दक्षिण अफ्रीका की ‘बी’ टीम ने न्यूजीलैंड का किया बुरा हाल – News Market

बेडिंगहैम ने किया पलटवार, दक्षिण अफ्रीका की ‘बी’ टीम ने न्यूजीलैंड का किया बुरा हाल

बेडिंगहैम ने किया पलटवार, दक्षिण अफ्रीका की 'बी' टीम ने न्यूजीलैंड का किया बुरा हाल

[ad_1]

हैमिल्टन. दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. मेहमान टीम दक्षिण अफ्रीका ने डेविड बेडिंगहैम के करियर के पहले शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका को यह मैच जीतने के लिए न्यूजीलैंड को 267 रन का लक्ष्य दिया है. न्यूजीलैंड ने इसके जवाब में तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक एक विकेट पर 40 रन बनाए थे. वह अभी लक्ष्य से 227 रन पीछे है.

न्यूजीलैंड ने दिन के अंतिम ओवर की पांचवीं गेंद पर डेवोन कॉनवे (17) का विकेट गंवाया जिन्हें ऑफ स्पिनर डेन पीट ने पगबाधा आउट किया. स्टंप के समय टॉम लैथम 21 रन पर खेल रहे थे. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में 235 रन बनाए. उसकी पारी का आकर्षण बेडिंगहैम का शतक रहा जिन्होंने 110 रन बनाए. यह उनके करियर का सर्वोच्च स्कोर है. बेडिंगहैम ने इस बीच कीगन पीटरसन (43) के साथ पांचवें विकेट के लिए 98 रन की साझेदारी की. इन दोनों के अलावा कप्तान नील ब्रांड (34) और जुबेर हम्ज़ा (17) ही दोहरे अंक में पहुंचे. दक्षिण अफ्रीका ने अपने अंतिम छह विकेट 33 रन के अंदर गंवाए.

न्यूजीलैंड की तरफ से अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे लंबे कद के तेज गेंदबाज विल ओरूर्के ने 34 रन देकर 5 विकेट लिए. इस तरह से उन्होंने टेस्ट मैच में 93 रन देकर 9 विकेट हासिल किए जो न्यूजीलैंड की तरफ से टेस्ट पदार्पण पर किसी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. न्यूजीलैंड के किसी भी मैदान पर सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल करने का रिकार्ड वेस्टइंडीज के नाम पर है जिसमें 1969 में ईडन पार्क ऑकलैंड में 345 रन बना कर जीत हासिल की थी.

बता दें कि न्यूजीलैंड का सामना दक्षिण अफ्रीका की दूसरे दर्जे की टीम से हो रहा है. इसके बावजूद उसके लिए बाकी बचे 227 रन बनाना आसान नहीं होगा क्योंकि मैच के चौथे दिन पिच से टर्न मिलने की उम्मीद है. पीट को तीसरे दिन शाम को ही टर्न मिल रहा था. पीट ने पहली पारी में 89 रन देकर 5 विकेट लिए थे जिससे न्यूजीलैंड की टीम दक्षिण अफ्रीका के 242 रन के जवाब में 211 रन पर आउट हो गई थी.

Tags: New Zealand, South africa

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *