DMCA.com Protection Status बाबर आजम के निशाने पर कोहली का ‘महारिकॉर्ड’, फिंच भी छूट सकते हैं पीछे – News Market

बाबर आजम के निशाने पर कोहली का ‘महारिकॉर्ड’, फिंच भी छूट सकते हैं पीछे

बाबर आजम के निशाने पर कोहली का 'महारिकॉर्ड', फिंच भी छूट सकते हैं पीछे

[ad_1]

हाइलाइट्स

बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में रच सकते हैं इतिहास
न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 बड़े रिकॉर्ड बाबर का कर रहे इंतजार

नई दिल्ली. पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हाल में संपन्न पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया था. पेशावर जाल्मी टीम की ओर से खेलते हुए बाबर ने एक सेंचुरी और 5 हाफ सेंचुरी जड़ी थी. उन्होंने इस दौरान कई रिकॉर्ड स्थापित किए. बाबर पीएसएल वाली शानदार प्रदर्शन को न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टी20 सीरीज में दोहराना चाहेंगे. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 5 मैचों की सीरीज की शुरुआत 18 अप्रैल से होगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर 3 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं. इस दौरान वह टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा और विराट कोहली को पीछे छोड़ सकते हैं. वह बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं जबकि सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने वाले कैप्टन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकते हैं.

टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व कीर्तिमान विराट कोहली (Virat Kohli) के नाम है. विराट ने 117 टी20 मैचों में 4037 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) हैं. रोहित ने 151 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3974 रन बनाए हैं. बाबर आजम 3698 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. विराट को पीछे छोड़ने के लिए बाबर आजम को 340 रन की जरूरत है. न्यूजीलैंड के खिलाफ बाबर आजम के पास विराट के महारिकॉर्ड को तोड़ने का अच्छा मौका है.

टी20 में 223 रन बनाकर हारी टीम… केकेआर के कप्तान पर लाखों का जुर्माना, पंत से लेकर संजू सैमसन तक की कट चुकी है जेब

तैयारी T20 World Cup की… 17 महीने में तीसरी बार PAK दौरे पर कीवी टीम, भारत में लाइव मैच का मजा उठाने का ये है इकलौता ऑप्शन

बाबर आजम ने अपनी कप्तानी में 42 टी20 मैच जीते हैं. बाबर ने 71 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान की कप्तानी है. न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के खिलाफ सीरीज के 3 टी20 मैच जीतकर बाबर टी20 इंटरनेशनल के सबसे सफलतम कप्तान बन जाएंगे. यूगांडा के कप्तान ब्रायन मसाबा के नाम सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने का विश्व कीर्तिमान है. मसाबा ने अपनी कप्तानी में 44 टी20 मैच जीते हैं.

आईपीएल के बीच टी20 सीरीज का आगाज, पाकिस्तान को 3 महीने बाद मिला बदला लेने का मौका, यहां जानिए पूरा शेड्यूल और स्क्वॉड

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड बना सकते हैं. वह इस मामले में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच को पीछे छोड़ सकते हैं. फिंच के नाम बतौर कप्तान 2236 रन दर्ज हैं. वहीं बाबर ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर कप्तान 2195 रन दर्ज हैं. बाबर को फिंच को पीछे छोड़ने के लिए 42 रन की दरकार है.

Tags: Aaron Finch, Babar Azam, PAK vs NZ, Pakistan vs New Zealand, Virat Kohli

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *