DMCA.com Protection Status बचपन में मिले, बाद में बिछड़े फिर बने जीवनसाथी, जानें सुरेश रैना की लवस्‍टोरी – News Market

बचपन में मिले, बाद में बिछड़े फिर बने जीवनसाथी, जानें सुरेश रैना की लवस्‍टोरी

बचपन में मिले, बाद में बिछड़े फिर बने जीवनसाथी, जानें सुरेश रैना की लवस्‍टोरी

[ad_1]

नई दिल्‍ली. सुरेश रैना (Suresh Raina) को क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में सेंचुरी जड़ने वाले पहले भारतीय बैटर बनने का गौरव हासिल है. अपने डेब्‍यू टेस्‍ट में सेंचुरी लगाने वाले रैना का टेस्‍ट करियर बहुत लंबा नहीं रहा लेकिन वनडे और टी20 खिलाड़ी के तौर पर उन्‍होंने भारत के लिए ‘लंबी पारी’ खेली. शॉर्टर फॉर्मेट में जबर्दस्‍त स्‍ट्राइक रेट से चौके-छक्‍के जड़ने में माहिर रैना ऑफ स्पिन बॉलर और फील्‍डर के रूप में भी टीम इंडिया के लिए उपयोगी रहे. वर्ष 2022 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले रैना ने बचपन के अपने कोच की बेटी प्रियंका चौधरी से शादी की है और दोनों की बेटी ग्रेसिया और बेटा रियो है.

37 साल के सुरेश के पिता मूलत: कश्‍मीर से थे लेकिन ऑर्डिनेंस फैक्‍टरी में जॉब होने के कारण ज्‍यादातर समय जम्‍मू-कश्‍मीर से बाहर ही रहे हैं. 27 नवंबर 1986 को गाजियाबाद के मुरादनगर में जन्‍मे रैना की लवस्‍टोरी बेहद रोचक है.

Suresh Raina, Priyanka Chaudhary, Suresh Raina and Priyanka Chaudhary Love story, Suresh Raina Love story, Suresh Raina cricket career, Suresh Raina record, सुरेश रैना, प्रियंका चौधरी, सुरेश रैना की लव स्‍टोरी, सुरेश रैना के रिकॉर्ड, सुरेश रैना का क्रिकेट करियर

रैना के शुरुआती कोच थे प्रियंका के पिता
सुरेश के शुरुआती क्रिकेट कोच प्रियंका के पिता तेजपाल चौधरी ही थे, ऐसे में उनकी पहचान प्रियंका से हुई. दोनों के बीच दोस्‍ती हो गई. इस लव स्‍टोरी में ट्विस्‍ट आया और बड़े होने पर दोनों अपने-अपने फील्‍ड में बिजी हो गए. देश के लिए क्रिकेट खेलने के सपने को पूरा करने के लिए सुरेश लखनऊ के स्‍पोर्ट्स हॉस्‍टल चले गए. इसके बाद सुरेश क्रिकेट में बिजी हो गए जबकि इंजीनियरिंग ग्रेजुएट प्रियंका नीदरलैंड्स में बैंकिंग सेक्‍टर में नौकरी करने लगीं. इस दौरान दोनों का संपर्क टूट गया. बाद में 2008 में दोनों के बीच 5 मिनट के लिए एयरपोर्ट पर मुलाकात हुई तो फिर इस प्रेमकहानी ने रफ्तार पकड़ी.

प्रियंका को प्रपोज करने इंग्‍लैंड पहुंचे थे

Suresh Raina, Priyanka Chaudhary, Suresh Raina and Priyanka Chaudhary Love story, Suresh Raina Love story, Suresh Raina cricket career, Suresh Raina record, सुरेश रैना, प्रियंका चौधरी, सुरेश रैना की लव स्‍टोरी, सुरेश रैना के रिकॉर्ड, सुरेश रैना का क्रिकेट करियर

रैना ने बताया था, ‘मैं प्रियंका को काफी समय से जानता हूं. प्रियंका के छोटे भाई मेरे साथ ही पढ़ते थे. हमारी फैमिली एक-दूसरे के काफी करीब है लेकिन व्‍यस्‍तता के कारण हमारे पास संपर्क का समय नहीं था. वर्ष 2008 में मैं उनसे (प्रियंका से) महज कुछ मिनट के लिए मिला था. वे नीदरलैंड्स जा रही थीं और मैं IPL मैच के लिए बेंगलुरु. इस बीच दिल्ली एयरपोर्ट पर हमारी मुलाकात हुई थी.’ रैना ने प्रियंका को प्रपोज करने के लिए 40 घंटे का सफर तय किया था. रैना ने एक टीवी शो में बताया था, ‘वर्ष 2015 के वर्ल्‍डकप के लिए मैं ऑस्‍ट्रेलिया में था जबकि प्रियंका इंग्‍लैंड में थीं. उन्‍होंने मुझे मिलने के लिए बुलाया तो मैं करीब ड़ेढ़ दिन का सफर करके वहां पहुंचा था. वहां पर अंगूठी पहनाकर मैंने शादी के लिए प्रपोज किया था.’

रैना के अनुसार, यह उनकी जिंदगी की सबसे खूबसूरत फ्लाइट थी क्‍योंकि जाते हुए भी दिल में मोहब्बत थी और लौटते हुए मोहब्बत मिलने की खुशी थी. बाद में इस लवस्‍टोरी को दोनों के परिवार ने आपसी सहमति से शादी में तब्‍दील किया.

‘सूर्या’ के करियर में देविशा का खास रोल, ‘360 डिग्री प्‍लेयर’ की लवस्‍टोरी

अप्रैल 2015 में हुआ विवाह

Suresh Raina, Priyanka Chaudhary, Suresh Raina and Priyanka Chaudhary Love story, Suresh Raina Love story, Suresh Raina cricket career, Suresh Raina record, सुरेश रैना, प्रियंका चौधरी, सुरेश रैना की लव स्‍टोरी, सुरेश रैना के रिकॉर्ड, सुरेश रैना का क्रिकेट करियर

3 अप्रैल 2015 को सुरेश अपनी बचपन की दोस्‍त प्रियंका के साथ विवाह बंधन में बंधे. शादी के बाद प्रियंका ने अपना जॉब छोड़ दिया और पूरी तरह से रैना और परिवार में व्‍यस्‍त हो गईं. कपिल शर्मा ने अपने शो में रैना से एक बार मजाक में पूछा था, ‘हमें यह पता चला कि आपके पहले कोच प्रियंका के पिता ही थे तो आप वहां बैटिंग सीखने के लिए जाते थे या प्रियंका की ‘फील्डिंग’ करने?’ जवाब में रैना ने कहा था-लड़की का दिल जीतने के लिए काफी ‘फील्डिंग’करनी पड़ती है. मैंने भी बहुत ‘फील्डिंग’ की है.’

मजहब की दीवार बनी थी अड़चन, ‘चक दे इंडिया’ गर्ल ने ‘जेड’ को किया था ‘बोल्‍ड’

डेब्‍यू वनडे में 0 पर आउट, पहले टेस्‍ट में जड़ा शतक

Suresh Raina, Priyanka Chaudhary, Suresh Raina and Priyanka Chaudhary Love story, Suresh Raina Love story, Suresh Raina cricket career, Suresh Raina record, सुरेश रैना, प्रियंका चौधरी, सुरेश रैना की लव स्‍टोरी, सुरेश रैना के रिकॉर्ड, सुरेश रैना का क्रिकेट करियर

30 जुलाई 2005 को दाम्‍बुला में श्रीलंका के खिलाफ वनडे के जरिये  इंटरनेशनल करियर शुरू करने वाले रैना के बारे में रोचक बात यह है कि डेब्‍यू वनडे में जहां वे 0 पर आउट हुए थे वहीं पहले टेस्‍ट में उन्‍होंने श्रीलंका के खिलाफ ही शतक बनाया था. 13 साल के इंटरनेशनल करियर में रैना ने 18 टेस्‍ट, 226 वनडे और 78 टी20 मैच खेले. वर्ष 2011 में वर्ल्‍डकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम में भी वे शामिल थे. टेस्‍ट क्रिकेट में 26.48 के औसत से 768 रन, वनडे में 35.31 के औसत और 93.50 के स्‍ट्राइक रेट से 5615 रन और टी20 में 29.18 के औसत और 134.87 के स्‍ट्राइक रेट से 1605 रन रैना ने बनाए हैं.

अश्विन की ‘फिरकी’ का जादू, क्रिकेट से कमाई शोहरत और दौलत, जीते हैं रॉयल लाइफ

धोनी के संन्‍यास के दिन ही हुए रिटायर

Suresh Raina, Priyanka Chaudhary, Suresh Raina and Priyanka Chaudhary Love story, Suresh Raina Love story, Suresh Raina cricket career, Suresh Raina record, सुरेश रैना, प्रियंका चौधरी, सुरेश रैना की लव स्‍टोरी, सुरेश रैना के रिकॉर्ड, सुरेश रैना का क्रिकेट करियर

सुरेश रैना की टीम इंडिया के पूर्व कप्‍तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ खास बांडिंग हैं. भारतीय टीम के अलावा ये दोनों आईपीएल टीम चेन्‍नई सुपरकिंग्‍स (CSK) के लिए भी कई साल तक साथ खेले हैं. टीम इंडिया के दोनों मैच विनर-धोनी और रैना ने एक ही दिन 15 अगस्‍त 2022 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्‍यास लिया. धोनी की ओर से सोशल मीडिया के जरिये संन्‍यास के ऐलान के कुछ घंटों के बाद ही रैना ने संन्‍यास का ऐलान किया था. क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद सुरेश रैना ने नीदरलैंड्स के एम्‍स्‍टरडम में  ‘रैना इंडियन रेस्टोरेंट’  शुरू किया है. बता दें, रैना को क्रिकेट के अलावा खाना बनाने का भी शौक है.वे अच्‍छे सिंगर भी हैं.

Tags: Cricket, Off The Field, Suresh raina, Team india, Valentine Day

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *