DMCA.com Protection Status पाकिस्तान 8 टीमों को मात देकर बना नंबर-1, पर इंग्लैंड से सभी मैच में मिली हार – News Market

पाकिस्तान 8 टीमों को मात देकर बना नंबर-1, पर इंग्लैंड से सभी मैच में मिली हार

पाकिस्तान 8 टीमों को मात देकर बना नंबर-1, पर इंग्लैंड से सभी मैच में मिली हार

[ad_1]

नई दिल्ली. बाबर आजम की कप्तानी में पाकिस्तान की टीम वनडे की नंबर-1 टीम बन गई है. पाकिस्तान ने तीसरे वनडे में अफगानिस्तान को 59 रन से हराया और टॉप रैंकिंग पर कब्जा किया. टीम ने सीरीज भी 3-0 से जीत ली. अब पाकिस्तान की टीम 30 अगस्त से शुरू होने जा रहे एशिया कप के लिए तैयार है. यहां उसे ग्रुप राउंड में नेपाल और भारत से भिड़ना है. भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत 2 सिंतबर को होनी है. 2019 वर्ल्ड कप के बाद पाकिस्तान के वनडे के प्रदर्शन को देखें, तो उसे वनडे में 8 देशों के खिलाफ जीत मिली है. इस दौरान टीम सिर्फ इंग्लैंड को नहीं हरा सकी. वनडे में भारत और पाकिस्तान 4 साल बाद भिड़ने को तैयार हैं.

बाबर आजम इस समय वनडे में दुनिया के नंबर-1 बैटर भी हैं. यानी पाकिस्तान की टीम एशिया कप में बतौर नंबर-1 टीम ही नहीं नंबर-1 बैटर के साथ भी उतरेगी. 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद टीम के प्रदर्शन को देखें, ताे उसने इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे खेले और उसे सभी में हार मिली. इस दौरान 5 टीमें पाकिस्तान के खिलाफ एक भी वनडे मैच नहीं जीत सकीं. पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच पिछले 4 साल में वनडे के 8 मुकाबले हुए हैं. पाकिस्तान ने 5 तो कीवी टीम को 3 मैच में जीत मिली है.

ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका को भी हराया
15 जुलाई 2019 के बाद के प्रदर्शन को देखें, पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2 वनडे में जीत मिली है जबकि एक में हार. टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ भी 2 मैच जीते जबकि एक में हार मिली. इसके अलावा पाकिस्तान ने अफगानिस्तान के खिलाफ 3, नीदरलैंड्स के खिलाफ 3, वेस्टइंडीज के खिलाफ 3, श्रीलंका व जिम्बाब्वे के खिलाफ 2-2 मैच जीते. पाकिस्तान और जिम्बाब्वे का एक मैच टाई भी हुआ. यानी पिछले 4 साल में पाकिस्तान ने 31 वनडे खेले हैं. 22 में उसे जीत मिली है, जबकि 8 में हार. एक मैच टाई हुआ.

बाबर 2 हजार रन के करीब
पिछले 4 साल में पाकिस्तान की ओर से वनडे में सबसे अधिक रन बाबर आजम ने ही बनाए हैं. बाबर आजम ने 31 पारियों में 69 की औसत से 1989 रन बनाए हैं. यानी वे 2 हजार रन से सिर्फ 11 कदम दूर हैं. एशिया कप के वे यह बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं. इस दौरान कप्तान बाबर ने 8 शतक और 13 अर्धशतक ठोका है. यानी 21 बार 50 से अधिक रन की पारी खेली है. 158 रन बेस्ट प्रदर्शन है. स्ट्राइक रेट 93 का है. फखर जमां 1379 रन के साथ दूसरे तो इमाम उल हक 1192 रन के साथ तीसरे नंबर पर हैं. एशिया कप से लेकर वनडे वर्ल्ड कप तक में ये तीन खिलाड़ी टॉप-3 में पाकिस्तान की ओर से खेलते हुए दिखेंगे.

एशिया कप से पहले पाकिस्तान का धमाल, ODI रैंकिंग में बना नंबर वन, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा, कहां है टीम इंडिया?

रऊफ के नाम सबसे अधिक विकेट
पिछले वर्ल्ड कप के बाद से गेंदबाजों के रिकॉर्ड को देखें, तो पाकिस्तान की ओर से तेज गेंदबाज हारिस रऊफ ने सबसे अधिक विकेट लिए हैं. रऊफ ने 24 वनडे में 27 की औसत से 44 विकेट झटके हैं. 18 रन देकर 5 विकेट बेस्ट प्रदर्शन रहा है. 3 बार 4 विकेट भी लिए हैं. इस दौरान उनकी इकोनॉमी 5.79 की रही है. बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने 20 मैच में 36 तो 20 साल के युवा गेंदबाज नसीम शाह ने 10 वनडे में 25 विकेट लिए हैं. पाकिस्तान की तेज गेंदबाजों की यह तिकड़ी एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप में भारतीय बैटर्स की परीक्षा लेगी. वर्ल्ड कप में भारत औ पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होना है.

Tags: Babar Azam, Haris Rauf, Pakistan

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *