DMCA.com Protection Status पाकिस्तान क्रिकेट का फैसला, टी20 विश्व कप पहले बदलेगी मुख्य कोच की जिम्मेदारी – News Market

पाकिस्तान क्रिकेट का फैसला, टी20 विश्व कप पहले बदलेगी मुख्य कोच की जिम्मेदारी

पाकिस्तान क्रिकेट का फैसला, टी20 विश्व कप पहले बदलेगी मुख्य कोच की जिम्मेदारी

[ad_1]

लाहौर. पाकिस्तान क्रिकेट हमेशा ही चर्चा में बना रहता है. इस वक्त यह टीम अपने नए चेयरमैन के आने के बाद टीम में किए जा रहे लगातार बदलाव की वजह से सुर्खियों में है. टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़ा बदलाव किया जा रहा है. टीम के कप्तान को बदला जा चुका है. अब मुख्य कोच को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड बड़ा फैसला लेने जा रहा है. क्रिकेट के अलग अलग फॉर्मेट में अलग अलग कोच को लाने की तैयारी चल रही है.

पाकिस्तान के टेस्ट और सीमित ओवरों के कोचों का ऐलान इस महीने के आखिर में किया जायेगा. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पीसीबी ने यह भी पुष्टि की कि दक्षिण अफ्रीका के गैरी कर्स्टन और ऑस्ट्रेलिया के जैसन गिलेस्पी के अलावा बोर्ड को 15 अप्रैल की समय सीमा तक कुछ और नामी कोचों के आवेदन मिले हैं.

पीसीबी अधिकारी ने कहा कि उनकी रूचि गिलेस्पी और कर्स्टन में है लेकिन नये आवेदक भी दौड़ में हैं. सूत्र ने कहा ,‘‘ पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने साफ तौर पर कहा है कि पूरी प्रक्रिया का पालन करके दीर्घकालिन आधार पर कोचों की नियुक्ति की जायेगी.’’

Tags: Gary Kirsten, Pakistan Cricket Board, T20 World Cup



[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *