DMCA.com Protection Status पाकिस्तान को धकेलकर भारत वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा, रचा इतिहास – News Market

पाकिस्तान को धकेलकर भारत वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा, रचा इतिहास

पाकिस्तान को धकेलकर भारत वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंचा, रचा इतिहास

[ad_1]

हाइलाइट्स

टीम इंडिया पहली बार तीनों फॉर्मेट में नंबर वन की कुर्सी पर किया कब्जा
भारतीय क्रिकेट टीम ने अपने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान को पहले नंबर से खदेड़ा
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को मोहाली वनडे में 5 विकेट से हराकर हासिल की नंबर वन की कुर्सी

नई दिल्ली. भारत ने ऑस्ट्रेलिया (Ind vs Aus) को मोहाली वनडे में हराकर अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली है. टीम इंडिया आईसीसी की वनडे रैंकिंग (ICC ODI Rankings) में पहले नंबर पर पहुंच गई है. भारतीय टीम ने इस दौरान पाकिस्तान को पछाड़कर यह मुकाम हासिल किया. टीम इंडिया इस समय क्रिकेट के तीनों फार्मेट में नंबर वन है. यह पहला मौका है जब भारतीय टीम एक समय में टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में आईसीसी की रैंकिंग में टॉप पर विराजमान है.

भारतीय टीम 116 रेटिंग प्वॉइंट के साथ वनडे रैंकिंग में पहले नंबर पर पहुंची है जबकि पाकिस्तान की टीम 115 रेटिंग प्वॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर खिसक गई है. ऑस्ट्रेलियाई टीम तीसरे नंबर पर बरकरार है. पहला वनडे हारने के बाद कंगारू टीम की रेटिंग प्वॉइंट में 2 अंक का नुकसान उठाना पड़ा है. इससे पहले भारत टेस्ट और टी20 रैंकिंग में नंबर वन था.

IND vs AUS: शमी ने खोला ‘पंजा’, गिल- ऋतुराज के बाद SKY- राहुल ने दिखाए दम, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से पीटा

ODI वर्ल्ड कप के लिए प्राइज मनी का ऐलान… चैंपियन पर होगी धनवर्षा, उप विजेता टीम भी होगी मालामाल

शमी के पंच के बाद भारत के 4 बैटर ने खेली जड़ी फिफ्टी
मोहम्मद शमी के 5 विकेट हॉल के बाद शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव और केएल राहुल की अर्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने पहले वनडे में 8 गेंद शेष रहते ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया.ऑस्ट्रेलिया की पारी को 276 रन पर समेटने के बाद भारत ने 48.4 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 281 रन बनाकर आगामी विश्व कप की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया.

गिल और गायकवाड़ ने जोड़े 142 रन
भारत के लिए ओपनर शुभमन गिल (74) और ऋतुराज गायकवाड़ (71) ने पहले विकेट के लिए 142 रन की साझेदारी कर जीत की नींव रखी. कप्तान लोकेश राहुल ( नाबाद 58) और सूर्यकुमार यादव (50) ने 5वें विकेट के लिए 85 गेंद में 80 रन की साझेदारी कर टीम को जीत के मुहाने तक पहुंचाया. भारत और ऑस्ट्र्रेलिया के बीच सीरीज दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में खेला जाएगा.

Tags: ICC Rankings, IND vs AUS, India vs Australia, Team india

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *