DMCA.com Protection Status पाकिस्तान की पेस तिकड़ी से कम नहीं हैं इस टीम के तेज गेंदबाज – News Market

पाकिस्तान की पेस तिकड़ी से कम नहीं हैं इस टीम के तेज गेंदबाज

पाकिस्तान की पेस तिकड़ी से कम नहीं हैं इस टीम के तेज गेंदबाज

[ad_1]

हाइलाइट्स

पाकिस्तान की पेस तिकड़ी से कम नहीं हैं इस टीम के तेज गेंदबाज.
पल भर में तहस-नहस करने का रखते हैं दम.

नई दिल्ली. मौजूदा समय में पाकिस्तान की पेस तिकड़ी (शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ) का क्रिकेट की दुनिया में हौअल्ला है. पिच तेज गेंदबाजों के मुफीद हो या न हो पाकिस्तानी तेज गेंदबाज विपक्षी बल्लेबाजी क्रम को तहस नहस करने का माद्दा रखते हैं. लेकिन क्या आपको पता है पाकिस्तानी पेस तिकड़ी जैसी ही ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी क्रम भी है जो विपक्षी बल्लेबाजों को घुटने के बल लाने में माहिर है.

कंगारू पेस तिकड़ी में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड का नाम शामिल है. ये तीनों गेंदबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के लिए लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और टीम को जीत दिलाने में अहम योगदान दे रहे हैं. बात करें इनके क्रिकेट करियर के बारे में तो वो इस प्रकार है-

यह भी पढ़ें- IND vs BAN: भारत के खिलाफ नहीं खेलेगा बांग्लादेश का सबसे अनुभवी बल्लेबाज, वजह आई सामने

मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc):

मिचेल स्टार्क ने ऑस्ट्रेलिया के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 250 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 324 पारियों में 625 सफलता हाथ लगी है. स्टार्क के नाम टेस्ट क्रिकेट की 156 पारियों में 27.61 की औसत से 333, वनडे की 110 पारियों में 22.1 की औसत से 219 और टी20 की 58 पारियों में 22.92 की औसत से 73 विकेट दर्ज है.

वहीं बल्लेबाजी के दौरान भी उन्होंने अपनी टीम के लिए कमाल किया है. स्टार्क के बल्ले से 199 पारियों में 2557 रन निकले हैं. स्टार्क के नाम टेस्ट क्रिकेट की 118 पारियों में 21.52 की औसत से 1980, वनडे की 62 पारियों में 12.38 की औसत से 483 और टी20 की 19 पारियों में 9.4 की औसत से 94 रन दर्ज है. इंटरनेशनल क्रिकेट में स्टार्क के नाम 11 अर्द्धशतक दर्ज है.

पैट कमिंस (Pat Cummins):

पैट कमिंस ने कंगारू टीम के लिए अबतक कुल 180 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 226 पारियों में 418 सफलता हाथ लगी है. कमिंस के नाम टेस्ट क्रिकेट की 101 पारियों में 22.95 की औसत से 239, वनडे की 75 पारियों में 27.61 की औसत से 124 और टी20 की 50 पारियों में 24.55 की औसत से 55 विकेट दर्ज है.

वहीं बल्लेबाजी के दौरान उनके बल्ले से इतने ही मुकाबलों की 148 पारियों में 1540 रन निकले हैं. कमिंस के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1100, वनडे में 324 और टी20 में 116 रन दर्ज है. इंटरनेशनल क्रिकेट में उनके बल्ले से दो अर्द्धशतक आए हैं.

जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood):

जोश हेजलवुड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक कुल 175 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 229 पारियों में 407 सफलता हाथ लगी है. हेजलवुड के नाम टेस्ट क्रिकेट की 118 पारियों में 26.23 की औसत से 238, वनडे की 70 पारियों में 25.95 की औसत से 111 और टी20 की 41 पारियों में 20.36 की औसत से 58 विकेट प्राप्त हुए हैं.

Tags: Josh Hazlewood, Mitchell Starc, Pat cummins, Shaheen Afridi

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *