DMCA.com Protection Status टी20 में 7 गेंदबाजों ने पूरे किए हैं विकेट का शतक, लिस्ट से भारतीय खिलाड़ी गायब – News Market

टी20 में 7 गेंदबाजों ने पूरे किए हैं विकेट का शतक, लिस्ट से भारतीय खिलाड़ी गायब

टी20 में 7 गेंदबाजों ने पूरे किए हैं विकेट का शतक, लिस्ट से भारतीय खिलाड़ी गायब

[ad_1]

टी20 प्रारूप में कुछ ही खिलाड़ियों के नाम 100 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसमें सबसे पहला नाम बांग्लादेशी स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन का आता है. उन्होंने खबर लिखे जाने तक अपनी टीम के लिए 140 सफलता प्राप्त की है. उनके बाद क्रमशः टिम साउदी, राशिद खान, ईश सोढ़ी, लसिथ मलिंगा, शादाब खान और मुस्तफिजुर रहमान का नाम आता है.

01

टी20 प्रारूप में कुछ ही खिलाड़ियों के नाम 100 से अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है. इसमें सबसे पहला नाम बांग्लादेशी स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन (Shakib Al Hasan) का आता है. उन्होंने खबर लिखे जाने तक अपनी टीम के लिए कुल 117* टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 115 पारियों में 20.49 की औसत से 140 सफलता हाथ लगी है. (AP)

02

दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) का नाम आता है. साउदी ने कीवी टीम के लिए 2008 से अबतक 107 मैच खेलते हुए 105 पारियों में 23.72 की औसत से 134 विकेट चटकाए हैं. (Tim Southee/Instagram)

03

तीसरे स्थान पर अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) का नाम आता है. राशिद ने अपनी टीम के लिए अबतक 82* टी20 मुकाबले खेलते हुए 81 पारियों में 14.66 की औसत से 130 सफलता प्राप्त की है. (AP)

04

चौथे स्थान पर कीवी स्पिनर ईश सोढ़ी (Ish Sodhi) काबिज हैं. सोढ़ी ने न्यूजीलैंड के लिए 98 टी20 मुकाबले खेलते हुए 95 पारियों में 22.88 की औसत से 118 विकेट चटकाए हैं. (Ish Sodhi/Instagram)

05

पांचवें स्थान पर श्रीलंकाई पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) का नाम आता है. मलिंगा ने श्रीलंका के लिए 2006 से 2020 के बीच कुल 84 टी20 मुकाबले खेले. इस बीच उनको 83 पारियों में 20.79 की औसत से 107 सफलता हाथ लगी. (Lasith Malinga/Instagram)

06

छठवें स्थान पर पाकिस्तान के स्टार स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan) काबिज हैं. शादाब ने पाकिस्तान के लिए 2017 से अबतक 92 टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 88 पारियों में 22.12 की औसत से 104 सफलता हाथ लगी है. (AP)

07

टी20 में 100 से अधिक विकेट चटकाने वाले दुनिया के सातवें गेंदबाज बांग्लादेश के मौजूदा तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) हैं. रहमान ने 2015 से खबर लिखे जाने तक 85* टी20 मुकाबले खेले हैं. इस बीच उनको 84 पारियों में 22.46 की औसत से 102 सफलता हाथ लगी है. (Mustafizur Rahman/Instagram)

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *