DMCA.com Protection Status टी20 क्रिकेट 10 साल पहले वाला नहीं रहा… बॉलर्स को नए तरीके इजाद करने होंगे – News Market

टी20 क्रिकेट 10 साल पहले वाला नहीं रहा… बॉलर्स को नए तरीके इजाद करने होंगे

टी20 क्रिकेट 10 साल पहले वाला नहीं रहा... बॉलर्स को नए तरीके इजाद करने होंगे

[ad_1]

हाइलाइट्स

केकेआर बनाम पंजाब मैच में गेंदबाजों की जमकर हुई धुनाई दोनों टीमों की ओर से 260 से ज्यादा रन बने

नई दिल्ली. टी20 क्रिकेट में शुक्रवार रात विश्व कीर्तिमान बना. कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल के तहत खेले गए गए मैच में रनों की बारिश हुई. इस दौरान दोनों टीमों के गेंदबाज पनाह मांगते नजर आए. गेंदबाजों की ऐसी दुर्दशा को देखकर केकेआर के असिस्टेंट कोच रेयान टेन डोशेट ने कहा कि आईपीएल में बल्लेबाजों को चुनौती देने के लिए गेंदबाजों को नए तरीके इजाद करने होंगे. यानी बल्लेबाजों को आउट करने के लिए गेंदबाजों को अपनी गेंदबाजी में बदलाव लाने होंगे और उन्हें अलग अलग गेंद डालने होंगे.

पंजाब किंग्स ने ईडन गार्डन्स में टी20 में सबसे बड़ा लक्ष्य हासिल किया. टीम ने 8 गेंद रहते केकेआर के 262 रन के लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की. रेयान टेन डोशेट ने मैच के बाद कहा, ‘10 साल पहले की तुलना की जाए तो यह खेल पूरी तरह से बदल गया है. तब आप 160 रन के पार पहुंच जाते थे तो आप महसूस करते थे कि आप मैच जीत लोगे. पर अब बड़ा स्कोर बनाने के लिए आपको 13वें ओवर से पहले 160 रन बनाने की जरूरत होती है.’

बैटर ने तबाही की स्क्रिप्ट डगआउट में बैठे बैठे लिख दी थी, 28 गेंदों पर ठोके 68 रन, कहा- पिच पढ़कर बनाया प्लान

हार्दिक पंड्या बने चाचू… बड़े भइया ने शेयर की खुशखबरी.. नाम का भी किया खुलासा

‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी ने 20 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक
पंजाब किंग्स के ‘इम्पैक्ट’ खिलाड़ी प्रभसिमरन सिंह ने 20 गेंदों में 54 रन की तूफानी पारी खेलकर मैच की शुरुआत की जिसके बाद जॉनी बेयरस्टो ने सिर्फ 48 गेंद में नाबाद 108 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को लक्ष्य तक पहुंचाया. प्रभसिमरन के आउट होने के बाद शशांक सिंह ने 28 गेंद में नाबाद 68 रन की पारी खेली।

‘आप दो गेंद एक तरह की नहीं फेंक सकते’
नीदरलैंड के पूर्व ऑलराउंडर डोशेट केकेआर की 2014 विजेता टीम का हिस्सा थे. उन्होंने कहा कि गेंदबाजों को आक्रामक बल्लेबाजी रणनीतियों के सामने सफल होने के लिए अपरंपरागत रणनीति बनानी होंगी. डोशेट ने कहा, ‘आपको बल्लेबाजों को ‘ऑफ गार्ड’ करने की जरूरत होगी जैसा कि सैम करेन ने फिल साल्ट को आउट करके किया. गेंदबाजों को नए तरीके इजाद करने होंगे. हर गेंद को बदल बदल कर डालना होगा. आप दो गेंद एक तरह की नहीं फेंक सकते.’

Tags: IPL 2024, KKR

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *