DMCA.com Protection Status गुमनाम सा प्‍लेयर T20I में जड़ चुका लगातार दो शतक, छक्‍के मारने में है माहिर – News Market

गुमनाम सा प्‍लेयर T20I में जड़ चुका लगातार दो शतक, छक्‍के मारने में है माहिर

गुमनाम सा प्‍लेयर T20I में जड़ चुका लगातार दो शतक, छक्‍के मारने में है माहिर

[ad_1]

नई दिल्‍ली. टी20 में एक शतक बनाना भी कई बार नामी बल्‍लेबाजों के लिए सपना ही रह जाता है. फटाफट शैली के इस क्रिकेट में आपको बैटिंग के लिए 20 ओवर्स ही मिलते हैं, ऐसे में क्रीज पर पहुंचते ही ताबड़तोड़ शॉट खेलने होते हैं जिनमें आउट होने का जोखिम भी अधिक होता है. इसके अलावा बैटिंग आर्डर नीचे होने की स्थिति में भी आपको कई बार कम गेंदें खेलने को मिलती हैं. फटाफट शैली के क्रिकेट के इस ‘नेचर’ के बीच क्‍या आप यकीन करेंगे कि दो बैटर-फ्रांस के गुस्‍ताव मैक्‍योन (Gustav McKeon) और दक्षिण अफ्रीका के रिली रोसो (Rilee Rossouw) के नाम टी20I में लगातार दो शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है.

गुस्‍ताव ने स्विट्जरलैंड और नार्वे के खिलाफ तथा रोसोयू ने भारत और बांग्‍लादेश के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था. गुस्‍ताव ने सबसे पहले यह रिकॉर्ड बनाया था जिसकी बराबरी बाद में रोसो ने की थी.

ओपनर और मध्‍यम गति के गेंदबाज हैं गुस्‍ताव
गुस्‍ताव मैक्‍योन की बात करें तो ज्‍यादातर फैंस न तो 19 साल के इस बैटर के नाम से वाफिक हैं और न इसकी टीम से.दाएं हाथ के ओपनर और मध्‍यम गति के बॉलर गुस्‍ताव ने 25 जुलाई और 27 जुलाई 2022 को अपने लगातार दो मैचों में सैकड़े जड़े थे. उन्‍होंने टी20I करियर का पहला शतक 25 जुलाई को स्विट्जरलैंड के खिलाफ वेंटा(Vantaa) में लगाया था. पारी में गुस्‍ताव ने 61 गेंदों का सामना करते हुए 178.68 के स्‍ट्राइक रेट से 109 रन बनाए थे जिसमें पांच चौके व नौ छक्‍के शामिल थे. वैसे इस शतक के बावजूद फ्रांस को मैच में स्विट्जरलैंड से हार का सामना करना पड़ा था.गुस्‍ताव ने दूसरा शतक 27 जुलाई को नार्वे के खिलाफ बनाया. इसमें उन्‍होंने 53 गेंदों पर पांच चौकों और आठ छक्‍कों की मदद से 101 रन बनाए थे. प्लेयर ऑफ द मैच गुस्‍ताव के इस प्रदर्शन की दम पर फ्रांस ने मैच 11 रन से जीता था. मैच में अ उन्‍होंने 27 रन देकर तीन विकेट भी लिए थे.

अब तक का टी20 रिकॉर्ड बेहद प्रभावी
18 अक्‍टूबर 2003 को जन्‍मे गुस्‍ताव का टी20 रिकॉर्ड बेहद प्रभावशाली है. छक्‍के लगाने में उन्‍हें महारत हैं और वे अब तक 23 छक्‍के जड़ चुके हैं.गुस्‍ताव ने अब तक पांच टी20I खेलते हुए 75.40 के औसत और 164.62 के स्‍ट्राइक रेट से 377 रन बनाए हैं. दो शतक के अलावा दो अर्धशतक (87 और 76 रन) भी उनके नाम पर दर्ज हैं. पांच टी20I के अपने करियर में केवल एक बार 50 से कम स्‍कोर पर आउट हुए हैं. 31 जुलाई के मैच में वे महज 4 रन बना सके थे. गुस्‍ताव टी20I में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले बैटर भी हैं,उन्‍होंने 18 साल 280 दिन की उम्र में यह कारनामा किया था.गुस्ताव ने अफगानिस्तान के बल्लेबाज हजरतुल्लाह जाजई के 2 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ा.अफगानिस्तान के ओपनर जाजई ने 2019 में आयरलैंड के खिलाफ 20 साल 337 दिन में शतक ठोका था.

रोसो ने की थी रिकॉर्ड की बराबरी
दक्षिण अफ्रीका के रोसो ने अक्‍टूबर 2022 में गुस्‍ताव के टी20I रिकॉर्ड की बराबरी की. उन्‍होंने 4 अक्‍टूबर को 2022 को भारत के खिलाफ इंदौर में नाबाद 100 और फिर 27 अक्‍टूबर 2022 को बांग्‍लादेश के खिलाफ सिडनी में लगातार मैचों में शतक जड़े. रोसो ने 29 टी20I में अब तक 34.86 के औसत से 767 रन बनाए हैं जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.

Tags: Cricket, South Africa Cricket, South Africa National Cricket Team

[ad_2]

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *